cookie

Ми використовуємо файли cookie для покращення вашого досвіду перегляду. Натиснувши «Прийняти все», ви погоджуєтеся на використання файлів cookie.

avatar

GK GS Current Affairs

यहाँ आपको प्रत्येक दिन करंट अफेयर्स, क्विज़ तथा वन लाइनर GK और GS उपलब्ध कराये जायेंगे. English Special 👉 https://t.me/vocab_speak Upѕc,Baηĸιng, Ssc,Nтpc, Railway #Upsc #Ssc #Railway #Ntpc #Banking #Defence #Govexams

Більше
Індія197 257Мова не вказанаОсвіта88 541
Рекламні дописи
685
Підписники
+124 години
+87 днів
+2930 днів

Триває завантаження даних...

Приріст підписників

Триває завантаження даних...

17 June 2024 Current Affairs in English & Hindi ➼ Every year on June 16, the 'International Day of Family Remittances' is celebrated across the world. हर वर्ष 16 जून को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस’ मनाया जाता है। ➼ Noted wildlife filmmaker ' Subbiah Nallamuthu' will be honoured with the prestigious 'V. Shantaram Lifetime Achievement Award'. प्रसिद्ध वन्यजीव फिल्म निर्माता ‘सुब्बैया नल्लामुथु’ को प्रतिष्ठित ‘वी. शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। The popular ' Hemis Tse Chu' festival has started in Ladakh . लद्दाख में लोकप्रिय ‘हेमिस त्से चू’ महोत्सव शुरू हुआ है। ➼ The 18th Mumbai International Film Festival has begun in   Mumbai . 18वां मुंबई अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव ‘मुंबई’ में शुरू हुआ है। ➼ The name of Railways has been recorded in the   ' Limca Book of Records' for the participation of a large number of people in a public service programme. सार्वजनिक सेवा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने पर रेलवे का नाम ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज हो गया है। ' Smritivan Earthquake Memorial Museum' built in Bhuj, Gujarat has been selected for the UNESCO Prix Versailles Museums (World Selection for the Prix Versailles Museums 2024).    गुजरात के भुज में बने ‘स्‍मृतिवन भूकम्प स्‍मृति संग्रहालय’ का यूनेस्‍को प्रिक्स वर्साई संग्रहालय के लिए चयन हुआ है। ➼ Senior IAS officer ' J Shyamala Rao' has been appointed as the new Executive Officer of Tirumala Tirupati Devasthanam.    वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘जे श्यामला राव’ को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम का नया एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया गया है। A book titled 'A Fly on the RBI Wall'written by Alpana Kilwala has been released.     अल्पना किलावाला द्वारा लिखित ‘ए फ्लाई ऑन द आरबीआई वॉल’ नामक पुस्तक का विमोचन हुआ है।
Показати все...
👍 2
14 June 2024 Current Affairs in English & Hindi ➼ Every year on June 13, 'International Albinism Awareness Day' is celebrated across the world. हर वर्ष 13 जून को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय एल्बिनिज़्म (रंगहीनता) जागरूकता दिवस’ मनाया जाता है। ➼ India has reached 129th position in the ' Global Gender Gap Index' released by the World Economic Forum . विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी ‘ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स’ में भारत 129वें स्थान पर पहुंच गया है। ➼ The Indian Army has launched  a ' Pan-India Motorcycle Expedition' to commemorate 25 years of victory in the Kargil war. भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में जीत के 25 वर्ष पूरे होने की याद में एक ‘पैन-इंडिया मोटरसाइकिल अभियान’शुरू किया है। 'India' will host the Men's Junior Hockey World Cup in 2025. ‘भारत’ 2025 में पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा। 'Jyoti Vij' has been appointed as the new Director General of the Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry (FICCI). ‘ज्योति विज’ को फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। 'Sangram Singh' has become the first Indian wrestler to join Mixed Martial Arts (MMA). ‘संग्राम सिंह’ मिक्स मार्शल आर्ट्स (MMA) में शामिल होने वाले पहले भारतीय पहलवान बने हैं। ➼ Ukraine peace conference to be held in 'Switzerland' . ‘स्विटजरलैंड’ में यूक्रेन शांति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। ➼ World famous Sarod player ' Rajiv Taranath' has passed away at the age of 92.  विश्वप्रसिद्ध सरोद वादक ‘राजीव तारानाथ’ का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। ➼ On June 13, Prime Minister Modi left for his first foreign tour of his third term to attend the G-7 conference in Italy. 13 जून को प्रधानमंत्री मोदी इटली में जी-7 सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपने तीसरे कार्यकाल के पहले विदेश दौरे पर रवाना हुए। ➼ India is the second largest emitter of nitrous oxide in the world. भारत दुनिया में नाइट्रस ऑक्साइड का दूसरा सबसे बड़ा उत्सर्जक है। ➼ TamilNadu Chief Minister M.K. Stalin has launched ‘Chief Minister Mannuyir Kathu Mannuyir Kappom’ scheme to improve soil health. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मृदा स्वास्थ्य में सुधार के लिए 'मुख्यमंत्री मन्नुयिर काथु मन्नुयिर कप्पोम' योजना शुरू की है।
Показати все...
👍 4
13 June 2024 Current Affairs in English & Hindi ➼ Every year on 12 June 'World Day Against Child Labour' is celebrated across the world. हर वर्ष 12 जून को दुनियाभर में ‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस’ मनाया जाता है। 'Lieutenant General Upendra Dwivedi'has been appointed as the next Chief of Army Staff of India.  ‘लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी’ को भारत का अगला थल सेनाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। The '18th Mumbai International Film Festival' will be held in Mumbai from June 15 to June 21, 2024. ‘18वां मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ 15 जून से 21 जून, 2024 तक मुंबई में आयोजित होगा The joint naval exercise ' JIMEX-24'between India and Japan has started in Yokosuka, Japan.    भारत और जापान के बीच संयुक्‍त नौसेनिक अभ्‍यास ‘जीमेक्‍स-24’ जापान के योकोसुका में शुरू हुआ है। 'Mohan Charan Majhi' will be the new Chief Minister of Odisha. ‘मोहन चरण माझी’ ओडिशा के नए मुख्यमंत्री होंगे। ➼ Malawi's Vice President ' Saulose Chilima'has died in a plane crash. मलावी के उपराष्ट्रपति ‘सौलोस चिलिमा’ का विमान दुर्घटना में निधन हो गया है। ➼ Norway's 'Magrus Carlsen' has won the Norway Chess 2024 tournament. नॉर्वे के ‘मैग्रस कार्लसन’ ने नॉर्वे शतरंज 2024 टूर्नामेंट जीता है। 'Ashish Kumar Dash' has been appointed as the Director of NITI Aayog. ‘आशीष कुमार दाश’ को नीति आयोग के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। 'Chandrababu Naidu' will become the new Chief Minister of Andhra Pradesh state. ‘चंद्रबाबू नायडू’ आंध्र प्रदेश राज्य के नए मुख्यमंत्री बनेंगे। ➼ NHAI has unveiled the new corporate identity of ' National Highways Infra Trust' . एनएचएआई ने ‘राष्ट्रीय राजमार्ग इन्फ्रा ट्रस्ट’ की नई कॉरपोरेट पहचान का अनावरण किया है।
Показати все...
12 June 2024 Current Affairs in English & Hindi ➼ Mumbai Cricket Association President ' Amol Kale' has died of a heart attack in New York.  मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ‘अमोल काले’ का न्‍यूयॉर्क में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। 'Prem Singh Tamang' has become the Chief Minister of Sikkim state for the second time. ‘प्रेम सिंह तमांग’ दूसरी बार सिक्किम राज्य के मुख्यमंत्री बने है। ➼ India's 'Gulveer Singh' has won the silver medal in the 5000 meters race at the Portland Track Festival High Performance Meet.  भारत के ‘गुलवीर सिंह’ ने पोर्टलैंड ट्रैक फेस्टिवल हाई परफॉर्मेंस मीट में 5000 मीटर दौड़ में रजत पदक अपने नाम किया है। ➼ Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde has inaugurated the second phase of  Mumbai's ' coastal road' . महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई की ‘तटीय सड़क’ के दूसरे चरण का उद्घाटन किया है। ➼ South Africa has defeated  Bangladesh by four runs in the ICC T-20 Cricket World Cup. ICC T-20 क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने‘बांग्लादेश’ को चार रन से हराया है। ➼ Defence Services Technical Staff Course for tri-service officers of the Army has started at the ' Military Institute of Technology', Pune. सेना के ट्राई सर्विस अधिकारियों के लिए रक्षा सेवा तकनीकी स्टाफ कोर्स पुणे के ‘मिलिट्री इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ में प्रारंभ हुआ है। ➼ Indian fast bowler ' Jasprit Bumrah' has become the third highest wicket-taker for India in T-20 international cricket.  भारतीय तेज गेंदबाज ‘जसप्रीत बुमराह’ T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। ➼ ' Raj Priya Singh' has been appointed as Director, Department of Rural Development by the Ministry of Rural Development.  ‘राज प्रिय सिंह’ को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। ➼ Inder Pal Singh Bindra has been appointed Secretary of the Competition Commission of India (CCI) for a period of three years. इंदर पाल सिंह बिंद्रा को तीन साल की अवधि के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) का सचिव नियुक्त किया गया है। ➼ "Vidyut Rakshak" unveiled by Indian Army for better monitoring and control of generators. जनरेटरों की बेहतर निगरानी और नियंत्रण के लिए भारतीय सेना द्वारा "विद्युत रक्षक" का अनावरण किया गया।
Показати все...
👍 1
11 June 2024 Current Affairs in English & Hindi ➼ Senior Bharatiya Janata Party leader ' Narendra Modi' has taken oath as the Prime Minister of India for the third consecutive time. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ‘नरेंद्र मोदी’ ने लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। ➼ Veteran Spanish player ' Carlos Alcaraz'has won the title of French Open 2024 (Men's Singles). दिग्गज स्पेनिश खिलाड़ी ‘कोर्लोस अल्काराज’ ने फ्रेंच ओपन 2024 (पुरुष एकल) का खिताब जीता है। ➼ India's young tennis player ' Sumit Nagal'has won the 'Heilbronner Neckarcup Tournament'.  भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी ‘सुमित नागल’ ने ‘हेइलब्रॉनर नेकरकप टूर्नामेंट’ जीता है। ➼ Indian archer ' Kumud Saini' has won the gold medal in the Archery Asia Cup 2024 Stage 3.  भारतीय तीरंदाज ‘कुमुद सैनी’ ने तीरंदाजी एशिया कप 2024 चरण 3 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। ➼ Recently, on 9 June, 'International Archives Day' was celebrated all over the world.  हाल ही में 09 जून को दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय अभिलेख दिवस’ मनाया गया है। 'Sameer Bansal' has become the MD and CEO of PNB MetLife India Insurance. ‘समीर बंसल’ PNB मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ बने हैं। ➼ Senior tennis coach ' Narsingh' has been nominated for the 'Dilip Bose Lifetime Achievement Award'. वरिष्ठ टेनिस कोच ‘नरसिंह’ को ‘दिलीप बोस लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ के लिए नामित किया गया हैं। ➼ Sub Lieutenant Anamika B Rajiv became the first woman helicopter pilot of the Indian Navy. सब लेफ्टिनेंट अनामिका बी राजीव भारतीय नौसेना की पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट बनीं।
Показати все...
07 June 2024 Current Affairs in English & Hindi ➼ Indian-origin astronaut ' Sunita Williams'has become the first woman to fly into space aboard the Boeing Starliner in the first crew mission.  भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री ‘सुनीता विलियम्स’प्रथम चालक दल अभियान में बोइंग स्टारलाइनर पर सवार होकर अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली पहली महिला बन गई हैं। IIT Bombay has been ranked first Indian institute in this year's QS World University Rankings.  ‘IIT बॉम्बे’ ने इस वर्ष क्यूएस विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग में प्रथम भारतीय संस्थान का दर्जा प्राप्‍त किया है। ➼ Mumbai's well-known police officer 'Krishna Prakash' has been awarded the 'Hindi Sahitya Bharti Award'. मुंबई के जाने-माने पुलिस अधिकारी ‘कृष्ण प्रकाश’ को ‘हिंदी साहित्य भारती पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। ➼ Prime Minister Narendra Modi has launched the campaign ' Ek Ped Maa Ke Naam' on the occasion of World Environment Day. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का शुभारंभ किया है। ➼ According to Commerce Ministry data, ' Netherlands' has emerged as India's third largest export destination after the US and UAE during 2023-24.  वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, ‘नीदरलैंड’2023-24 के दौरान अमेरिका और UAE के बाद भारत के तीसरे सबसे बड़े निर्यात गंतव्य के रूप में उभरा है। Slovenia has become the latest European country to recognise Palestine.  ‘स्लोवेनिया’ फिलिस्तीनी को मान्यता देने वाला नवीनतम यूरोपीय देश बन गया है। ' Massachusetts Institute of Technology'(MIT) has topped the QS World University Rankings 2025 . क्यूएस विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग 2025 में ‘मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ (MIT) को शीर्ष स्थान मिला है। ➼ Indian researchers have discovered a unique species of ' blue ant' in Siang Valley, a 'biodiversity hotspot' in Arunachal Pradesh. भारतीय शोधकर्ताओं ने अरुणाचल प्रदेश के ‘जैव विविधता हॉटस्पॉट’ सियांग घाटी में एक विशिष्ट प्रकार की ‘नीले रंग की चींटी’ की प्रजाति की खोज की है। 'Haryana' government to launch Rs 10,000 crore project to tackle air pollution.  ‘हरियाणा’ सरकार वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 10000 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू करेगी। ➼ Secretary, Ministry of Electronics and IT, S. Krishnan has inaugurated the ' Indigenous Air Quality Monitoring System' on the occasion of World Environment Day. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के सचिव एस. कृष्णन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘स्वदेशी वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली’ का उद्घाटन किया है।
Показати все...
👍 2 1
06 June 2024 Current Affairs in English & Hindi ➼ Every year on 5th June 'World Environment Day' is celebrated all over the world. हर वर्ष 05 जून को दुनियाभर में ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया जाता है। The ' NDA' alliance has got absolute majority in the Lok Sabha elections 2024 . लोकसभा चुनाव 2024 में ‘एनडीए’ गठबंधन को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है। ➼ Sanya Malhotra has won the Best Actress award at the New York Indian Film Festival 2024 for   'Mrs. सान्या मल्होत्रा ने ‘मिसेज’ के लिए न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है। ➼ In the Indonesia Open Super badminton tournament, India's ' Lakshya Sen' has entered the second round of men's singles by defeating Kanta Tsuneyama of Japan.  इंडोनेशिया ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के ‘लक्ष्य सेन’ ने जापान के कांता त्‍सुनेयामा को हराकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया है। 'Halla Tomasdottir' has become the new President of Iceland. ‘हल्ला टॉमसडॉटिर’ आइसलैंड देश की नयी राष्ट्रपति बनी है। ➼ The National Human Rights Commission (NHRC) has appointed ' Vijaya Bharti Sayani' as the Acting Chairperson. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने ‘विजया भारती सयानी’ को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। ➼ The Central Government has approved the proposal of the Assam Government to set up a new ' Indian Institute of Management' (IIM) in Kamrup district. केंद्र सरकार ने कामरूप जिले में एक नया ‘भारतीय प्रबंधन संस्थान’ (IIM) स्थापित करने के लिए असम सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। ➼ Badminton star ' PV Sindhu' has been appointed brand ambassador for tobacco control. बैडमिंटन स्टार ‘पीवी सिंधु’ को तंबाकू नियंत्रण के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। The 21st edition of ' Shangri La Dialogue 2024' has concluded in Singapore . सिंगापुर में ‘शांगरी ला संवाद 2024’ का 21वां संस्करण संपन्न हुआ है। The Department of Neurosurgery at Tata Memorial Centre has acquired state-of-the-art advanced intraoperative imaging equipment for complex brain tumour surgeries.  ‘टाटा मेमोरियल सेंटर’ के न्यूरो सर्जरी विभाग ने जटिल ब्रेन ट्यूमर सर्जरी के लिए अत्याधुनिक उन्नत इंट्राऑपरेटिव इमेजिंग उपकरण प्राप्त किया है।
Показати все...
05 June 2024 Current Affairs in English & Hindi ➼ Every year on 4 June the 'International Day of Innocent Children Victims of Aggression' is celebrated. हर वर्ष 4 जून को ‘आक्रामकता के शिकार मासूम बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ मनाया जाता है। 'Claudia Sheinbaum' has been elected the first woman President of Mexico.  ‘क्लाउडिया शीनबाम’ मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई हैं। ➼ Indian Cricketer ' Kedar Jadhav' has announced his retirement from all formats of cricket. भारतीय क्रिकेटर ‘केदार जाधव’ ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। 'Dr. Helen Mary Roberts', serving in the Medical Corps of the Pakistan Army, has become the first female brigadier from the minority community in Pakistan. पाकिस्तानी सेना की मेडिकल कोर में सेवारत ‘डॉ. हेलेन मैरी रॉबर्ट्स’ पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय की पहली महिला ब्रिगेडियर बनी है। ➼ South Africa has defeated  ' Sri Lanka' by six wickets in the ICC T-20 Cricket World Cup . ICC T-20 क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने ‘श्रीलंका’ को छह विकेट से हराया है। The Army's 'Summer Festival' has concluded with great  pomp in Ladakh . लद्दाख में सेना के ‘ग्रीष्‍मकालीन उत्‍सव’ का भव्‍य समापन हुआ है। ➼ The Department of School Education has signed MoU with  ' National Book Trust'under Department of Higher Education for developing institutional framework for National e-Library. स्कूली शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय के लिए संस्थागत ढांचा विकसित करने हेतु उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत ‘राष्ट्रीय पुस्तक न्यास’ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है। ➼ Malaysia has appointed ' Dato Muzaffar Shah Mustapha' as its next Ambassador to India. मलेशिया ने ‘दातो मुजफ्फर शाह मुस्तफा’ को भारत में अपना अगला राजदूत नियुक्त किया है। 'Dr. Emmanuelle Soubeyran' has become the new Director General of the World Organisation for Animal Health. ‘डॉ. इमैनुएल सौबेरन’ विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन की नई महानिदेशक बनी है। ➼ FSSAI has directed  FBOs to remove the claim of 100% fruit juice from the labels and advertisements of fruit juices. FSSAI ने ‘एफबीओ’ को फलों के रस के लेबल और विज्ञापन से शत-प्रतिशत फलों के रस होने संबंधी दावे को हटाने का निर्देश दिया है। ➼ Market capitalization of SBI crossed Rs 8 lakh crore. एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 8 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया।
Показати все...
👍 3
04 June 2024 Current Affairs in English & Hindi ➼ Every year on 3 June 'World Bicycle Day' is celebrated all over the world.  हर वर्ष 03 जून को दुनियाभर में ‘विश्व साइकिल दिवस‘ मनाया जाता है। ➼ UPI set a new record of  '14.04 billion' transactions worth Rs 20.45 trillion in May. UPI ने मई में 20.45 ट्रिलियन रुपये के ‘14.04 बिलियन’ लेनदेन का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। ➼ India's veteran boxer ' Amit Panghal' has qualified for the Paris Olympics.  भारत के दिग्गज मुक्केबाज ‘अमित पंघाल’ ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। ➼ Mexican CF Pachuca defeated Major League Soccer's Columbus Crew 3-0 to win  the CONCACAF Champions Cup for the sixth time. मैक्सिकन CF पचुका ने मेजर लीग सॉकर के कोलंबस क्रू को 3-0 से हराकर छठी बार ‘CONCACAF चैंपियस कप’ अपने नाम किया है। ➼ India has won three gold, three silver and one bronze medal in the 'Taiwan Athletics Open' . ‘ताइवान एथलेटिक्‍स ओपन’ में भारत ने तीन स्‍वर्ण, तीन रजत और एक कांस्‍य पदक जीता है। ➼ Indian Grandmaster R. Praggnanandhaahas entered the top ten players in the world rankings.  भारतीय ग्रैंडमास्‍टर आर. प्रज्ञाननंदा विश्व रैंकिंग में दस शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। ➼ China's space mission Chang'e-6 has successfully landed on the darkest part of the Moon. चीन के स्पेस मिशन चांग’ई-6 ने चंद्रमा के सबसे अंधेरे हिस्से में सफल लैंडिंग की है। 'Chandrashekhar Gaurinath Karhadkar'has taken charge as the new Director of Indira Gandhi Centre for Atomic Research (IGCAR) Kalpakkam. ‘चंद्रशेखर गौरीनाथ करहाडकर’ ने इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR) कलपक्कम के नए निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है। ➼ The Ministry of External Affairs has appointed ' Harsh Kumar Jain' as the next Ambassador of India to the Philippines. विदेश मंत्रालय ने ‘हर्ष कुमार जैन’ को फिलीपिंस में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है। ➼ IRDAI has approved the appointment of Sandeep Batra as Chairman of the Board of ICICI Prudential . IRDAI ने ICICI प्रूडेंशियल बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में ‘संदीप बत्रा की नियुक्ति को मंजूरी दी है।
Показати все...
👍 1 1
03 June 2024 Current Affairs in English & Hindi Every year on 2 June 'Telangana Formation Day ' is celebrated  in India . हर वर्ष 02 जून को भारत में ‘तेलंगाना स्थापना दिवस’ मनाया जाता है। 'Major General Harsh Chhibber' has assumed charge as Commandant of the College of Defence Management, Secunderabad. ‘मेजर जनरल हर्ष छिब्बर’ ने कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट, सिकंदराबाद के कमांडेंट का पदभार ग्रहण किया है। ➼ Famous puppeteer and Padmashree awardee Maguni Charan Kunar has passed away at the age of 88.    प्रसिद्ध कठपुतली कलाकार और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित ‘मगुनी चरण कुंअर’ का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। ➼ To make people aware about drug abuse in the capital Delhi, Delhi Police has organized a painting competition on the theme  'Say No to Drugs' . राजधानी दिल्ली में नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली पुलिस ने ‘से नो टू ड्रग्स’ (Say No to Drugs) विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की है। ➼ In May this year, a total revenue of Rs 1 lakh 73 thousand crore has been received from  ' Goods and Services Tax' (GST). इस वर्ष मई में, ‘वस्‍तु और सेवा कर’ (GST) से कुल 1 लाख 73 हजार करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। The state of 'Kerala' has included Artificial Intelligence (AI) in the school curriculum.  ‘केरल’ राज्य ने स्कूली पाठ्यक्रम में कृत्रिम बुद्धिमता (AI) को शामिल किया है। ➼ A two-day international conference has started in  Ranchi to promote the steel industry . स्टील इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए ‘रांची’ में 2 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हुआ है। ➼ Recently 'Boxing Federation of India'(BFI) has joined the World Boxing.  हाल ही में ‘भारतीय मुक्केबाजी महासंघ’ (बीएफआई) विश्व मुक्केबाजी में शामिल हो गया है।
Показати все...
👍 2