cookie

Ми використовуємо файли cookie для покращення вашого досвіду перегляду. Натиснувши «Прийняти все», ви погоджуєтеся на використання файлів cookie.

avatar

SSC CGL For All👍👍👍

Ssc Cgl for All for SSC exam and all other competitive exams. #SSC #CGL , #CurrentAffairs Ads/Query/For Paid ProMotion- @OmveerRathi

Більше
Рекламні дописи
27 378
Підписники
-124 години
-507 днів
-28030 днів

Триває завантаження даних...

Приріст підписників

Триває завантаження даних...

28 May 2024 Current Affairs in English & Hindi ➼ Every year 'Emergency Medicine Day' is celebrated on 27 May.  हर वर्ष 27 मई को ‘आपातकालीन चिकित्सा दिवस’मनाया जाता है। 'Gitanas Nauseda' has won the presidential election of Lithuania.  ‘गीतानॉस नौसेदा’ ने लिथुआनिया के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है। ➼ The title of Indian Premier League (IPL) 2024 has been won by ' Kolkata Knight Riders' (KKR).  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का खिताब ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ (केकेआर) ने जीता है। ➼ Payal Kapadia has won the Grand Prix award for  her film 'All We Imagine as Light' at the Cannes Film Festival. कांस फिल्म फेस्टिवल में ‘पायल कपाड़िया’ (Payal Kapadia) ने अपनी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ के लिए ग्रांड प्रिक्स पुरस्कार जीता है। The ninth ' trilateral summit' between China, Japan and South Korea is held in Seoul.  चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के बीच सियोल में नौवां ‘त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन’ आयोजित किया गया है। ➼ Indian gymnast ' Dipa Karmakar' has become the first Indian gymnast to win a gold medal in the Asian Championship.  भारतीय जिमनास्ट ‘दीपा करमाकर’ एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट बन गई है। 'Saurabh H. Mehta' has launched the world's first 100% biodegradable pen. ‘सौरभ एच. मेहता’ ने विश्व का पहला 100% बायोडिग्रेडेबल पेन लॉन्च किया है। ➼ Famous film director ' Sikander Bharti' has passed away at the age of 60.  मशहूर फिल्म डायरेक्टर ‘सिकंदर भारती’ का 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। ➼ Senior Indian-origin lawyer ' Jaya Badiga'has been appointed as a judge in the Sacramento County Superior Court in California, USA.  भारतीय मूल की वरिष्ठ वकील ‘जया बडिगा’ को अमेरिका के कैलिफोर्निया में सैक्रामेंटो काउंटी सुपीरियर कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। The first ' Asian Relay Championship 2024' will be held in Bangkok . बैंकॉक में पहली ‘एशियाई रिले चैंपियनशिप 2024’ का आयोजन किया जाएगा। ➼ India's market capitalization GDP ratio reaches 15-year high. भारत का बाजार पूंजीकरण जीडीपी अनुपात 15 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। ➼ Anasuya Sengupta creates history by becoming the first Indian to win the Best Actress award at the 77th Cannes Film Festival in France अनसूया सेनगुप्ता इतिहास रचते हुए फ्रांस में 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय बनीं।
Показати все...
👍 2
23 May 2024 Current Affairs in English & Hindi ➼ Every year on 22 May 'International Day for Biological Diversity ' is celebrated across the world. हर वर्ष 22 मई को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय जैविक विविधता दिवस’ मनाया जाता है। ➼ India's ' Ekta Bhayan' has won the gold medal in the women's F-51 event at the World Para Athletic Championship.  भारत की ‘एकता भयान’ ने विश्व पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में महिलाओं की एफ-51 स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता है। ➼ India will facilitate the first-ever working group discussion on Antarctic tourism at the 46th Antarctic Treaty Consultative Meeting (ATCM) in  Kochi . भारत ‘कोच्चि’ में 46वीं अंटार्कटिक संधि परामर्शदात्री बैठक (एटीसीएम) में अंटार्कटिका पर्यटन पर पहली बार केंद्रित कार्य समूह चर्चा की सुविधा प्रदान करेगा। ➼ All India Institute of Ayurveda has organised an awareness programme to celebrate the 10th edition of  ' International Yoga Day' , 2024. अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’, 2024 के 10वें संस्करण का उत्सव मनाने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया है। ➼ Higher Education Secretary, Ministry of Education K. Sanjay Murthy and AICTE Chairman Professor TG Seetharam have launched the portal for  'National Teacher Award- 2024' . शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा सचिव के. संजय मूर्ति और एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर टीजी सीतारम ने‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार- 2024’ के लिए पोर्टल लॉन्च किया है। 'John Slaven' has been appointed Vice President of the International Aluminium Institute.  ‘जॉन स्लेवेन’ को अंतर्राष्ट्रीय एल्युमीनियम संस्थान का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ➼ Elon Musk has launched Starlink satellite internet service in  Indonesia, the world's largest archipelagic nation . एलन मस्क ने दुनिया के सबसे बड़े द्वीपसमूह राष्ट्र इंडोनेशिया में स्टारलिंक उपग्रह इंटरनेट सेवा की शुरुआत की है। ➼ FSSAI has warned fruit traders against the use of  calcium carbide for ripening fruits . FSSAI ने फल व्यापारियों को फल पकाने के लिए कैल्शियम कार्बाइड के इस्तेमाल के खिलाफ चेतावनी दी है। ➼ DAHD and UNDP have signed an MoU on vaccine cold chain management, capacity building and digitalization of communication planning.  डीएएचडी और यूएनडीपी ने वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधन, क्षमता निर्माण और संचार योजना के डिजिटलीकरण पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है। The state of 'Sikkim' will launch an artificial intelligence-powered traffic system from May 25. ‘सिक्किम’ राज्य 25 मई से आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से संचालित यातायात प्रणाली शुरू करेगा।
Показати все...
👍 7
21 May 2024 Current Affairs in English & Hindi ➼ Every year on 20th May, 'World Bee Day' is celebrated all over the world.  हर वर्ष 20 मई को दुनियाभर में ‘विश्व मधुमक्खी दिवस’ मनाया जाता है। ➼ The French Open 2024 tennis tournament will begin today i.e. on May 20 at the Stade Roland Garros in Paris.  फ्रेंच ओपन 2024 टेनिस टूर्नामेंट आज यानी 20 मई को पेरिस के स्टेड रोलैंड गैरोस में शुरू होगा। ➼ ' Nishad Kumar' has won silver medal in high jump  in the World Para Athletics Championship in Kobe, Japan . जापान के कोबे में विश्व पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ‘निषाद कुमार’ ने हाई जंप में रजत पदक जीता है। ➼ India's leading para shuttlers ' Sukant Kadam', 'Tarun' and ' Suhas' have qualified for the Paralympics to be held in Paris.  भारत के प्रमुख पैरा शटलर ‘सुकांत कदम’, ‘तरुण’ और ‘सुहास’ ने पेरिस में होने वाले पैरालिम्पिक्स के लिए क्वालीफाई किया है। ➼ The helicopter of Iranian President Ibrahim Raisi has crashed.  ईरान के राष्ट्रपति ‘इब्राहिम रईसी’ का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। ➼ Raghunandan Kamath, founder of Naturals Ice Cream, has passed away at the age of 75. नेचुरल्स आइसक्रीम (Naturals Ice Cream) के संस्थापक ‘रघुनंदन कामथ’ का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। ➼ The United Arab Emirates has launched a 10-year ' Blue Residence Visa' . संयुक्त अरब अमीरात ने 10-वर्षीय ‘ब्लू रेजिडेंस वीजा’लॉन्च किया है। ➼ Wipro has appointed 'Sanjeev Jain' as the Chief Operating Officer (COO) of the company. विप्रो ने ‘संजीव जैन’ को कंपनी का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है। ➼ Indian boxer 'Nikhat Zareen' has won the gold medal in Elorda Cup 2024. भारतीय मुक्केबाज ‘निखत जरीन’ (Nikhat Zareen) ने एलोर्डा कप 2024 में गोल्ड मेडल जीता है। ➼ NASA has started field testing of ' Artemis-3 Mission' in Arizona, USA . नासा ने अमेरिका के एरिजोना में ‘आर्टेमिस-3 मिशन’ की फील्ड टेस्टिंग शुरू की है। ➼ Recently NTIPRIT, Ghaziabad has organized a workshop on  “Global Standards and IPR” to commemorate the World Telecommunication and Information Society Day. हाल ही में एनटीआईपीआरआईटी, गाजियाबाद ने विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस के उपलक्ष्य में “वैश्विक मानक और आईपीआर” पर कार्यशाला आयोजित की है।
Показати все...
👍 7 1
31 December 2023 Current Affairs In English & Hindi ➼ Recently, Uttar Pradesh state government has directed to implement green hydrogen policy to promote clean energy. हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए हरित हाइड्रोजन नीति लागू करने का निर्देश दिया है। ➼ Recently Praja Palan Program has been started by Telangana State Government. हाल ही में तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा प्रजा पालन कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। ➼ Recently Wardwizard Foods has tied up with Gujarat State Government to expand operations. हाल ही में Wardwizard Foods ने परिचालन का विस्तार करने के लिए गुजरात राज्य सरकार के साथ समझौता किया है। ➼ Recently, India has become the second largest importer of Russian fuel. हाल ही में भारत देश रूसी ईंधन का दूसरा सबसे बड़ा Importer बन गया है। ➼ Recently according to WPSI, 204 tigers have died in India in 2023. हाल ही में WPSI के अनुसार 2023 में भारत में 204 बाघों की मौत हुई है। ➼ Recently, the Panchayati Raj Act of Jammu and Kashmir Union Territory has been amended for OBC Reservation. हाल ही में OBC Reservation के लिए जम्मू-कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेश के पंचायती राज अधिनियम में संशोधन किया गया है। ➼ Recently PNB has approved the proposal to raise capital of Rs 7,500 crore through QIP or FPO. हाल ही में PNB ने QIP or FPO के जरिए 7,500 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ➼ Recently Shri LP Hemanth K Srinivasulu has been honored with the ‘Man Of The Year 2023’ award. हाल ही में श्री एल पी हेमंत के श्रीनिवासुलु को ‘Man Of The Year 2023’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ➼ Recently Karbi Youth Festival 2024 will be organized in the state of Assam. हाल ही में असम राज्य में कार्बी युवा महोत्सव 2024 का आयोजन किया जाएगा। ➼ Recently Prime Minister Shri Narendra Modi launched 511 Pramod Mahajan Rural Skill Development Centers in Maharashtra. हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्रों का शुभारंभ किया। ➼ Recently, India's Union Minister of Petroleum and Natural Gas, Hardeep Singh Puri has launched a book titled 'The Reverse Swing: Colonialism to Cooperation' written by Ashok Tandon. हाल ही में भारत के केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री, हरदीप सिंह पुरी ने अशोक टंडन द्वारा लिखित ‘द रिवर्स स्विंग: कॉलोनियलिज्म टू कोऑपरेशन’ नामक पुस्तक लॉन्च की है।
Показати все...
👍 11 3
28 December 2023 Current Affairs In English & Hindi ➼ Recently, the Indian women's cricket team has achieved its first Test cricket victory over Australia. हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया देश पर पहली टेस्ट क्रिकेट जीत हासिल की है। ➼ Recently Anmol Kharb has won the women's singles title in the National Badminton Championship 2023. हाल ही में राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में महिला एकल का खिताब अनमोल खरब ने जीता है। ➼ Recently, the country's first AI City will be constructed in Lucknow city. हाल ही में लखनऊ शहर में देश की पहली एआई सिटी का निर्माण किया जाएगा। ➼ Recently China has banned the export of rare earth processing technologies. हाल ही में चीन देश ने दुर्लभ पृथ्वी प्रसंस्करण प्रौद्योगिकियों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। ➼ Recently “Intra – District Helicopter Service” has been inaugurated in the state of Uttar Pradesh. हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य में “Intra – District Helicopter Service” का उद्घाटन किया गया है। ➼ Recently, the Indian Navy has commissioned INS Imphal in Mumbai on 26 December 2023. हाल ही में भारतीय नौसेना ने मुंबई में INS इंफाल का जलावतरण 26 दिसंबर 2023 को किया है। ➼ Recently the World Bank has provided $1.34 billion assistance to Ukraine. हाल ही में विश्व बैंक ने यूक्रेन को 1.34 बिलियन डॉलर की सहायता प्रदान की है। ➼ Recently, Manipur State Government has launched SAANS Campaign 2023-24 for the prevention of pneumonia. हाल ही में निमोनिया की रोकथाम के लिए मणिपुर राज्य सरकार ने SAANS अभियान 2023-24 की शुरुआत की है। ➼ Recently Chirag Sen has won the men's singles title in “National Badminton Championship 2023”. हाल ही में “National Badminton Championship 2023” में पुरुष एकल का खिताब चिराग़ सेन ने जीता है। ➼ Recently Techno Smartphone has appointed Deepika Padukone as its brand ambassador. हाल ही में टेक्नो स्मार्टफोन ने दीपिका पादुकोण को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
Показати все...
👍 12
23 December 2023 Current Affairs in English & Hindi Farmers Day will be celebrated all over India on 23 December 2023. 23 दिसंबर 2023 को पूरे भारतवर्ष में किसान दिवस मनाया जाएगा। ➼ Recently ISRO has been awarded the Leif Ericsson Lunar Award for the success of Chandrayaan-3 mission. हाल ही में चंद्रयान- 3 मिशन की सफलता के लिए ISRO को लीफ एरिक्सन लूनर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ➼ Recently, the share of agriculture in the GDP of FY23 has decreased to 15 percent. हाल ही में FY23 के GDP में कृषि की हिस्सेदारी घटकर 15 प्रतिशत रही है। ➼ Recently Prahlad Joshi has launched the National Geology Data Repository Portal. हाल ही में प्रह्लाद जोशी जी ने राष्ट्रीय Geology Data Repository Portal लांच किया है। ➼ Recently, twenty-six players will be honored with the Arjuna Award under the National Sports Awards 2023. हाल ही में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 के तहत छब्बीस खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। ➼ Recently NTPC Kanti has received the FICCI Water Award 2023 for industrial water use efficiency. हाल ही में औद्योगिक जल उपयोग दक्षता के लिए NTPC Kanti को फिक्की वाटर अवार्ड 2023 मिला है। ➼ Recently, the cabinet of Uttar Pradesh state has approved the proposal to build the first Advanced Pediatric Center. हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य की कैबिनेट ने पहले Advanced Pediatric Center बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ➼ Recently Lieutenant Vice Admiral Benoy Roy Chowdhury has been posthumously awarded 'Vir Chakra'. हाल ही में लेफ्टिनेंट वाइस एडमिरल बेनॉय रॉय चौधरी को मरणोपरांत ‘वीर चक्र’ से सम्मानित किया गया है। ➼ Recently SAANS Campaign 2023-24 has been launched by the Health Minister of Manipur State to combat pneumonia. हाल ही में निमोनिया से निपटने के लिए मणिपुर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा SAANS अभियान 2023-24 शुरू किया गया है। ➼ Recently, Chirag Chandrashekhar Shetty and Rankireddy Satwik Sairaj will be honored with the Major Dhyan Chand Khel Ratna Award 2023. हाल ही में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2023 से चिराग चन्द्रशेखर शेट्टी और रंकीरेड्डी सात्विक साईराज को सम्मानित किया जाएगा। ➼ Recently, the Railway Ministry has issued instructions to hand over all the assets of Vadodara-based National Academy of Indian Railways (NAIR) to Gati Shakti University (GSV). हाल ही में रेल मंत्रालय ने वडोदरा स्थित National Academy of Indian Railways (NAIR) से सभी संपत्तियों को Gati Shakti University (GSV) को सौंपने का निर्देश जारी किया है।
Показати все...
👍 7
Today Current Affairs in Hindi:- ➼ हाल ही में 21 दिसंबर 2023 को पूरे विश्व भर में साड़ी दिवस मनाया जाएगा। ➼ हाल ही में जम्मू-कश्मीर राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में “आनंद विवाह अधिनियम” लागू किया गया है। ➼ हाल ही में IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी निचेल स्टार्क बने है। ➼ हाल ही में Afghan NGO को फिनलैंड देश के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय लिंग समानता सम्मान से सम्मानित किया गया है। ➼ हाल ही में भारतीय नौसेना ने आईआईटी कानपुर के साथ संयुक्त अनुसंधान एवं विकास के लिए समझौता किया है। ➼ हाल ही में पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स में हरियाणा राज्य ने सर्वाधिक पदक हासिल किया है। ➼ हाल ही में बांग्लादेश ने पहली बार Under – 19 Cricket Asia Cup का खिताब जीता है। ➼ हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने 57 में कितने साइबर अपराध पुलिस स्टेशन खोलने को मंजूरी दे दी है। ➼ हाल ही में भारत देश में सोलर पावर से चलने वाली सबसे तेज बोट को लॉन्च किया गया है। ➼ हाल ही में जोकोविच और सबालेंका ने शानदार प्रदर्शन के साथ 2023 ITF World Champion का खिताब जीता है। ➼ हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा का पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को चुना गया है। ➼ हाल ही में औद्योगिक गलियारे के विकास के लिए भारत और एडीबी के बीच 250 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया गया है। ➼ हाल ही में विश्व के सबसे बड़े ध्यान केंद्र, स्वर्वेद महामंदिर का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है। ➼ हाल ही में विश्व बैंक के रिपोर्ट के अनुसार 2023 में $125 बिलियन के साथ वैश्विक प्रेषण चार्ट में भारत देश शीर्ष स्थान पर रहा है। ➼ हाल ही में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यहां कलिंगा स्टेडियम में भारत के सबसे बड़े अत्याधुनिक खेल विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया। यह केंद्र भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा के साथ साझेदारी में स्थापित किया गया है।
Показати все...
👍 14 1
06 December 2023 Current Affairs in English & Hindi ➼ Recently, Kenyan President 'William Somai Ruto' has come to India on a three-day official visit. हाल ही में केन्या के राष्ट्रपति ‘विलियम सोमाई रूटो’ तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत आए हैं। ➼ Recently ' 11th Bangladesh Book Fair' has started in College Square, Kolkata.  हाल ही में ‘11वां बांग्लादेश पुस्‍तक मेला’ कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर में शुरू हुआ है।  ➼ Recently, 'IBA Junior World Boxing Championship 2023' has been organized in Armenia. हाल ही में आर्मेनिया में ‘IBA जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023’ का आयोजन किया गया है। ➼ Recently 'World Currency Day' has been celebrated on 05 December. हाल ही में 05 दिसंबर को ‘विश्व मुद्रा दिवस’ मनाया गया है। ➼ Recently, China has introduced a 'one province, one policy' approach to financial risk management. हाल ही में चीन ने वित्तिय जोखिम प्रबंधन के लिए ‘एक प्रांत, एक नीति’ दृष्टिकोण पेश किया है। ➼ Recently 'Bihar' state government has received international honor for its renewal efforts in COP-28. हाल ही में ‘बिहार’ राज्य सरकार को COP-28 में नवीनीकरण प्रयासों के लिए अंतराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुआ है। ➼ Recently 'Vice Admiral Dinesh Tripathi' has been appointed as the new Vice Chief of the Naval Staff. हाल ही में ‘वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी’ को नौसेना स्टाफ के नए उपप्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। ➼ Recently, author Akshay Mukul has been awarded the 'Kamaladevi Chattopadhyay NIF Book Prize 2023'.  हाल ही में लेखक अक्षय मुकुल को ‘कमलादेवी चट्टोपाध्याय एनआईएफ बुक प्राइज 2023’ से सम्मानित किया गया है। ➼ Recently, West Bengal Chief Minister 'Mamata Banerjee' has inaugurated the museum in the basement of the Platinum Jubilee Memorial Building in the Assembly. हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ‘ममता बनर्जी’ ने विधानसभा में प्लेटिनम जुबली मेमोरियल बिल्डिंग के बेसमेंट में संग्रहालय का उद्घाटन किया है।
Показати все...
29 नवंबर 2023 Current Affairs in Hindi Today  ➼ हाल ही में ‘मैक्स वेरस्टैपेन’ (Max Verstappen) ने ‘अबू धाबी ग्रैंड पिक्स 2023’ का खिताब अपने नाम किया है। ➼ हाल ही में 28 नवंबर को ‘लाल ग्रह दिवस’ मनाया गया है। ➼ हाल ही में पब्लिक रिलेशंस की क्षेत्रीय प्रमुख ‘सुगंती सुंदरराज’ को ‘पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया’ (PRSI) में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। ➼ हाल ही में कंबोडिया का ‘अंकोरवाट मंदिर’ दुनिया का आठवां अजूबा बना है। ➼ हाल ही में अरूणाचल प्रदेश राज्य के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केटी परनायक (सेवानिवृत्त) ने ‘इनूट द फ्यूचर’ शीर्षक से ‘महात्मा गांधी’ की 16 फीट ऊँची प्रतिमा का अनावरण किया है। ➼ हाल ही में बिजनेसमैन ‘क्रिस्टोफर लक्सन’ ने न्यूजीलैंड देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली हैं। ➼ हाल ही में IndiGo ने AI-पावर्ड चैट असिस्टेंट ‘6Eskai’ पेश किया है। ➼ हाल ही में ‘आंनद महिंद्रा’ को मुंबई उत्सव की सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। ➼ हाल ही में ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (IPL) 2024 के लिए ‘शुभमन गिल’ को ‘गुजरात टाइटंस’ का कप्तान बनाया गया है। ➼ हाल ही में लद्दाख राज्य में दक्षिण पूर्व एशिया का पहला ‘डार्क स्काई रिजर्व चांगथांग वन्यजीव अभयारण्य’ स्थापित किया जाएगा।  ➼ हाल ही में ‘रजत कुमार जैन’ को ‘फिनो पेमेंट्स बैंक’ के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। ➼ हाल ही में गुजरात के मशहूर फोटो जर्नलिस्ट ‘जवेरीलाल मेहता’ का 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। ➼ हाल ही में ‘फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2023’ में ‘स्कूप’ (Scoop) को बेस्ट सीरीज का अवार्ड मिला है। ➼ हाल ही में आयरिश लेखक ‘पॉल लिंच’ (Paul Lynch) को उनकी किताब ‘प्रॉफेट सॉन्ग’ के लिए बुकर पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है ➼ हाल ही में ‘रजनीश गोयल’ को कर्नाटक राज्य के 40वें मुख्य सचिव के रूप में नामित किया गया है।
Показати все...
👍 18 1
27 November 2023 Current Affairs in English & Hindi ➼ Recently India will assume the presidency of 'International Sugar Organization' (ISO) in the year 2024. हाल ही में भारत वर्ष 2024 में ‘अंतराष्ट्रीय चीनी संगठन’ (आईएसओ) की अध्यक्षता करेगा। ➼ Recently ' National Milk Day ' has been celebrated on 26th November. हाल ही में 26 नवंबर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया गया है। ➼ Recently, 'Ishwar Sharma' of Indian origin has won the gold medal in the 'European Yoga Sports Championship 2023' held in Sweden. हाल ही में भारतीय मूल के ‘ईश्वर शर्मा’ ने स्वीडन में आयोजित ‘यूरोपियन योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023’ में गोल्ड मेडल जीता है। ➼ Recently Bihar state government has launched 'Mission Daksh' . हाल ही में बिहार राज्य सरकार ने ‘मिशन दक्ष’ लॉन्च किया है। ➼ Recently ' Justice Vivek Chaudhary' has taken oath as the judge of Patna High Court. हाल ही में ‘न्यायमूर्ति विवेक चौधरी’ ने पटना उच्च न्यायालय के न्यायधीश के रूप में शपथ ग्रहण की हैं। ➼ Recently Uttar Pradesh State Government has launched 'Hot Cooked Meal Scheme' at Anganwadi Centres. हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर ‘हॉट कुक्ड मील योजना’ शुरू की है। ➼ Recently 'Chris Gopalakrishnan' has been honored with the 'ISB Research Catalyst Award'. हाल ही में ‘क्रिस गोपालकृष्णन’ को ‘आईएसबी रिसर्च कैटलिस्ट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। ➼ Recently 'Vijayawada Railway Station' has been awarded the 'Green Railway Station' certificate with the highest rating of Platinum by the 'Indian Green Building Council' (IGBC). हाल ही में ‘विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन’ को ‘भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल’ (IGBC) द्वारा प्लैटिनम की उच्चतम रेटिंग के साथ ‘ग्रीन रेलवे स्टेशन’ सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है। ➼ Recently 'Shri Robert Shetkintong' has been appointed as the High Commissioner of India to the Republic of Mozambique. हाल ही में ‘श्री रॉबर्ट शेटकिंटोंग’ को मोजाम्बिक गणराज्य मे भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। ➼ Recently 'Vidya Samiksha Kendra' has been inaugurated in Shimla, Himachal Pradesh state. हाल ही में हिमाचल प्रदेश राज्य के शिमला में ‘विद्या समीक्षा केंद्र’ का उद्घाटन किया गया है। ➼ Recently, 'Anish Shah' has been nominated by the 'Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry' (FICCI) as its elected president. हाल ही में ‘अनीष शाह’ को ‘फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ (FICCI) ने अपना निर्वाचित अध्यक्ष नामित किया है। ➼ Recently, Pakistan cricketer 'Imad Wasim' has announced his retirement from international cricket. हाल ही में पाकिस्तान देश के क्रिकेटर ‘इमाद वसीम’ ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
Показати все...
👍 7