cookie

We use cookies to improve your browsing experience. By clicking «Accept all», you agree to the use of cookies.

avatar

Drishti IAS || daily news paper || Current Affairs Today ||

#Drishti_IAS #daily_news_paper #Current_Affairs_Today #upsc #ias #ips #ifs

Show more
Advertising posts
465
Subscribers
No data24 hours
No data7 days
No data30 days

Data loading in progress...

Subscriber growth rate

Data loading in progress...

☑️10 October 2022 Current Affairs in Hindi    पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) में 9 अक्टूबर 2022 को 52 वीं दीक्षा समारोह के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में किसे बुलाया गया था? उत्तर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू | चंडीगढ़ पिक दीक्षा समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा 14 बच्चों को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया | अभी हाल ही में रोड कांग्रेस के उद्घाटन (Inauguration) समारोह के दौरान नितिन गडकरी के द्वारा कितने करोड़ों रुपए के परियोजनाओं की मंजूरी दी गई ? उत्तर : 8000 करोड़ों रुपए | किस देश के जंगल में मेंड स्लोथ (Maned Sloth) की दो अलग-अलग प्रजातियां पाई गई हैं? उत्तर : ब्राजील के अटलांटिक जंगल में | किस देश की कंपनी FIFA World Cup 2022 मैं अर्जेंटीना फुटबॉल टीम को स्पॉन्सर कर रही है? उत्तर : भारत की अमूल डेयरी | फुटबॉल विश्व कप 2022 जो कतर में आयोजित की गई है उसकी कुल प्राइज मनी क्या रखी गई है ? उत्तर 440 मिलियन डॉलर यानि लगभग 3592 करोड रुपय है | T-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल किस दिन खेला जाएगा? उत्तर : 13 नवंबर को मेलबर्न में | T-20 World Cup 2022 के लिए कुल प्राइज मनी कितनी रखी गई है? उत्तर 5.6 मिलियन डॉलर लगभग 45.75 करोड़ रूपये | T-20 World Cup 2022 के विजेता टीम को आईसीसी ने कितने रुपए प्राइस के रूप में देने की घोषणा की है? उत्तर :  1.6 मिलीयन डॉलर यानी 13 करोड़ रूपये प्राइज मनी दी जाएगी ,जबकि वर्ल्ड कप फाइनल में हारने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपए प्राइज मनी के रूप में प्रदान कि जएगी | बिहार में राष्ट्रिय जनता दल ने 12वीं बार निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में किसे चुना है? उत्तर : लालू प्रसाद यादव को | किसे एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया का अध्यक्ष के रूप में चुना गया? उत्तर :  श्री ए बालासुब्रमण्यम |
Show all...
15 October Current Affairs 15 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है? Ans. अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस - कृषि विकास, ग्रामीण विकास, खाद्य सुरक्षा और ग्रामीण गरीबी उन्मूलन में महिलाओं के महत्व के प्रति व्यक्तियों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस’ (International Day of Rural Woman) के रूप में मनाया जाता है. किसने हाल ही में राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ग्रहण की? Ans. पंकज मिथल - जस्टिस पंकज मिथल को राज्य के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। कश्मीर के हस्तशिल्प, हथकरघा निदेशालय ने किस संस्थान के के साथ एक समझौता किया? Ans. राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) - देश के राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के साथ इंडियन टेक्सटाइल्स एंड क्राफ्ट्स (आरटीसी) नामक परियोजना के तहत एक समझौता किया। देश की पहली स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी जिसका हाल ही में सफल परीक्षण किया गया है का नाम क्या है? Ans. आईएनएस अरिहंत - देश की पहली स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी का नाम आईएनएस अरिहंत है जिसे अगस्त 2016 में नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया था। श्रीलंका किस देश को कोविड-19 टीका दान करेगी? Ans. म्यांमार - हाल ही में श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्री केहेलिया रामबुकवेला के अनुसार म्यांमार को श्रीलंका चार करोड़ अमेरिकी डॉलर मूल्य का कोविड-19 टीका दान करेगी। पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ी का शुभारंभ किस शहर से किया जाएगा? Ans. मैसूर - चेन्नई से कर्नाटक के मैसूर के बीच देश की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस चलायी जाएगी। हाल ही में वित्त मंत्री ‘क्वासी क्वार्टेंग’ ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की वे किस देश से सम्बंधित है? Ans. ब्रिटेन - ब्रिटेन के वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग ने हाल ही में को अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकारण (ट्राई) रिपोर्ट के अनुसार किस कंपनी का औसत 4जी डाउनलोड रफ्तार सबसे अधिक होने पर पहले स्थान पर है. Ans. रिलायंस जियो - रिलायंस जियो सितंबर में 4जी नेटवर्क पर औसतन 19.1 एमबीपीएस डाउनलोड रफ्तार के साथ भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकारण (ट्राई) की ताजा रिपोर्ट के अुनसार सबसे ऊपर रहा। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने 1190 मेगावाट की सौर विद्युत परियोजना विकसित करने के लिए हाल ही में किसके साथ समझौता किया? Ans. राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड - 1190 मेगावाट की सौर विद्युत परियोजना विकसित करने के लिए स्वच्छ कोयला ऊर्जा की दिशा में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) के साथ समझौता किया।
Show all...
☑️12 October Current Affairs किस भारतीय ऑलराउंडर ने महिला एशिया कप 2022 सर्वश्रेष्ठ आईसीसी टी20 रैंकिंग हासिल की? Ans. दीप्ति शर्मा - आईसीसी की ओर से हाल ही में जारी रैंकिंग के अनुसार दीप्ति ने टी20 महिला गेंदबाजों की रैंकिंग में 724 पॉइंट के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। किस आयुर्वेदिक कंपनी ने अभिनेता अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन ‘देश का लाल – ईर बीर पत्ते’ लॉन्च किया है? Ans. डाबर इंडिया लिमिटेड - बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन पर आयुर्वेदिक कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड के आयुर्वेदिक ओरल केयर ब्राण्ड डाबर रैड पेस्ट ने विशेष म्युज़िकल वीडियो ‘देश का लाल - ईर बीर पत्ते’ लॉन्च किया है। ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति एलेजांद्रो जियामाटेई ने किस नाम के उष्णकटिबंधीय तूफान से हुई क्षति के मद्देनजर इसे हाल ही में राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है? Ans. ‘जूलिया’ - उष्णकटिबंधीय तूफान ‘जूलिया’ से हुई क्षति के मद्देनजर ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति एलेजांद्रो जियामाटेई ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है। वर्ष 2025 तक इस्पा के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था के कितने अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है? Ans. 13 अरब डॉलर - भारत में अंतरिक्ष एवं उपग्रह कंपनियों के शीर्ष उद्योग संघ इंडियन स्पेस एसोसिएशन (इस्पा) ने हाल ही में कहा की वर्ष 2025 तक भारतीय अर्थव्यवस्था के 13 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। किस देश महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में पहली बार जगह बनाई? Ans. थाईलैंड - बंगलादेश और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द होने के बाद पहली बार थाईलैंड ने महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। हाल ही में जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्ति करने घोषणा की? Ans. अली मोहम्मद माग्रे - केंद्र सरकार ने हाल ही में न्यायमूर्ति पी. बी वरले को कर्नाटक उच्च न्यायालय, न्यायमूर्ति पंकज मिथल को राजस्थान उच्च न्यायालय, और न्यायमूर्ति अली मोहम्मद माग्रे को जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्ति करने घोषणा की। 36वें राष्‍ट्रीय खेलों में कौन योगासन में स्‍वर्ण जीतने वाली प्रथम भारतीय खिलाडी बनी हैं? Ans. पूजा पटेल - 36वें राष्‍ट्रीय खेलों में योगासन में गुजरात की पूजा पटेल स्‍वर्ण जीतने वाली पहली खिलाडी बनी हैं। हाल ही में गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स ने किस भारतीय महिला क्रिकेट टीम खिलाड़ी को अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया? Ans. स्मृति मंधाना - भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना को गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया। यह पहला अवसर है जब कोई महिला क्रिकेट खिलाड़ी ब्रांड का प्रचार करेगी। भारत का पहला (24×7) सौर ऊर्जा से चलने वाला गुजरात के किस गांव को घोषित किया गया? Ans. मोढेरा गांव (Modhera Village) - भारत का पहला (24×7) सौर ऊर्जा से चलने वाला गांव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मोढेरा गांव (Modhera Village) को घोषित किया। किस फुटबॉल खिलाड़ी ने क्लब फुटबॉल में 700 गोल दागकर प्रथम खलाड़ी बने? Ans. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) - फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हाल ही में क्लब फुटबॉल में 700 गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
Show all...
Photo unavailableShow in Telegram
🏆 NOBLE PRIZE IN PHYSICS 2022 🔷 Alain Aspect (France) 🔷 John F. Clauser (USA) 🔷 Anton Zeilinger (Australia) ♦️for experiments with entangled photons, establishing the violation of Bell inequalities and pioneering quantum information science 🟢 Noble Prize in Physics 🔶 First awarded : 1901 🔶 Reward : 10 million 🔶 Presented By : Royal Swedish Academy of Sciences ♦️ Wilhelm Röntgen first recipient of the Nobel Prize in Physics 1901 for discovery of X-rays ♦️ CV Raman - India's first physicist to win a Nobel Physics Prize in 1930 "for his work on the scattering of light and for the discovery of the effect named after him"  ♦️Subrahmanyan Chandrasekhar was awarded the Nobel Prize in Physics in 1983 🔷 John Bardeen ( American) is the only laureate who has been awarded the Nobel Prize in Physics twice.
Show all...
Photo unavailableShow in Telegram
प्रिय अभ्यर्थियो, 16 अक्तूबर, शाम 6:30 बजे से दृष्टि आईएएस के दिल्ली केंद्र पर सामान्य अध्ययन का नया हाइब्रिड [ऑफलाइन+ऑनलाइन] बैच आरंभ हो रहा है। इस बैच में एडमिशन प्रारंभ है। फाउंडेशन कोर्स में आप देश के सर्वश्रेष्ठ अध्यापकों की टीम से पढ़ते हैं। इस फाउंडेशन कोर्स में अध्यापन शैली से लेकर पाठ्य-सामग्री को इस तरह से संयोजित किया गया है कि आप पूर्णतः सिविल सेवा परीक्षा के लिये तैयार हो सकें। यही वजह है कि सिविल सेवा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के बीच दृष्टि आईएएस का यह फाउंडेशन कोर्स सर्वाधिक लोकप्रिय है। इस कोर्स में अब नामांकन आरंभ है। कोर्स संबंधी विस्तृत जानकारी और एडमिशन के लिये आप हमारे दिल्ली केंद्र पर आइये। हमारा पता है : दृष्टि आईएएस, 641, मुखर्जीनगर। आप 8750187501 नंबर पर भी हमसे संपर्क कर सकते हैं। आभार व शुभकामनाएँ! . #UPSC #UPSCprelims #UPSCprelims2023 #IASprelims2023 #prelimspreparation #prelimsonlinecourse #DrishtiIAS #DrishtiPCS
Show all...
Repost from MPPSC Super 100
Photo unavailableShow in Telegram
इसे कहते हैं जूनून ! पिछले हफ्ते मैंने CSFC बैच को एक असाइनमेंट दिया था जिसमें उन्हें इंडिया के 100 स्कॉलर्स पर रिसर्च करनी थी सबने इसपर अपने अपने तरीके से रिसर्च की पर ये जनाब सबसे आगे निकल गए सब्मिशन के दिन उन्होंने ये किताब मेरे हाथ में लाकर रख दी ये कहते हुए कि सर ये रहा मेरा असाइनमेंट. किताब सच में जबरदस्त है कोशिश करूँगा कि इसे पब्लिश करा सकूँ ताकि ये देश के हर युवा तक पहुँच सके.
Show all...
Repost from MPPSC Super 100
Photo unavailableShow in Telegram
3 साल बाद फिर से शुरू हो रहा है “MPPSC प्रीलिम्स बैच” (1 दिसंबर 2022 से 31 मार्च 2023) स्थान : सिविल सर्विसेज क्लब भोपाल माध्यम : केवल हिंदी एडमिशन होंगे : 1 दिसंबर 2022 को. एडमिशन के लिए कॉल करें : 7747068666
Show all...