cookie

We use cookies to improve your browsing experience. By clicking «Accept all», you agree to the use of cookies.

Advertising posts
5 726
Subscribers
+324 hours
+17 days
-2730 days
Posting time distributions

Data loading in progress...

Find out who reads your channel

This graph will show you who besides your subscribers reads your channel and learn about other sources of traffic.
Views Sources
Publication analysis
PostsViews
Shares
Views dynamics
01
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 कान फिल्म महोत्सव 2024 में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किया गया, इसका आयोजन कहां किया जा रहा है - फ्रांस कनाडा जर्मनी ऑस्ट्रेलिया 1 77वें कान फिल्म महोत्सव में का आयोजन फ्रांस में किया जा रहा है जहां भारतीय पवेलियन का भी उद्घाटन किया गया। प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव में प्रत्येक वर्ष भारतीय पवेलियन का आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जाता है। इसका उद्घाटन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सचिव संजय जाजू और फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने किया। Q. 2 भारत के किस मशहूर फुटबॉलर ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है - सुनील छेत्री सहल अब्दुल समद लालेंगमाविया राल्ते मनवीर सिंह 1 भारत के सबसे मशहूर फुटबॉलर सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है। 6 जून को कोलकाता में कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच उनका राष्ट्रीय टीम के लिए आखिरी मैच होगा। छेत्री ने अपने खेल की शुरुआत 2002 में मोहन बागान के साथ की थी। छेत्री का अंतरराष्ट्रीय पदार्पण 2005 में हुआ और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला गोल किया था। Q. 3 फोनपे ने हाल ही में किस देश में यूपीआई सेवाओं की शुरुआत की है - नेपाल बांग्लादेश श्रीलंका थाईलैंड 3 डिजिटल पेमेंट सर्विस फोनपे (PhonePe) ने हाल ही में श्रीलंका में UPI भुगतान शुरू करने के लिए लंकापे के साथ हाथ मिलाया है। लेनदेन की सुविधा UPI और लंकापे नेशनल पेमेंट नेटवर्क द्वारा की जाएगी। श्रीलंका की यात्रा करने वाले भारतीय इस सुविधा का लाभ उठा सकते है। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
1121Loading...
02
Today's Current Affairs Added 1. भारत ने बाढ़ प्रभावित केन्या को 1 मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता दी 2. बिम्सटेक की तीसरी ईपीजी बैठक बांग्लादेश के ढाका में आयोजित हुई 3. सरकार ने आम तौर पर इस्तेमाल होने वाली 41 दवाओं और छह फॉर्मूलेशन्‍स की कीमतों में कटौती की 4. आईआईटी दिल्ली ने विज्ञान प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित–स्टेम मेंटरशिप कार्यक्रम की शुरूआत की 5. श्रीलंका में भी UPI से कर सकेंगे पेमेंट 6. अमरीका: क्यूबा को विदेश विभाग की हिंसक समूहों के खिलाफ पूरा सहयोग न देने वाले देशों की सूची से हटाया गया 7. नासा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए नए प्रमुख की नियुक्ति की 8. गोलीबारी का शिकार हुए स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की हालत गंभीर 9. टी-20 विश्‍व कप के दौरान भारतीय संकेत भाषा और ऑडियो कमेंट्री की होगी सुविधा 10. भारतीय फुटबॉल टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री ने की संन्यास की घोषणा, 6 जून को कुवैत के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच 11. मिशन ओलंपिक सेल ने स्क्वैश खिलाड़ियों अनाहत सिंह, अभय सिंह और वेलावन सेंथिलकुमार को टॉप्स योजना के विकास समूह में शामिल किया Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
1612Loading...
03
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 हाल ही में (मई 2024 में) भारतीय वायु सेना ने कहां पर एयरड्रॉप- स्वदेशी मोबाइल हॉस्पिटल ‘भीष्म’ क्यूब का परीक्षण किया - नई दिल्ली आगरा जयपुर पटना 2 भारतीय वायु सेना ने आगरा में एयरड्रॉप के लिए अत्याधुनिक स्वदेशी मोबाइल हॉस्पिटल भीष्म क्यूब (BHISHM Cube) का परीक्षण किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, यह नवीन तकनीक कहीं भी आपात स्थिति के दौरान त्वरित और व्यापक चिकित्सा सहायता प्रदान करने में सक्षम है। इसे 200 घायलों के इलाज के लिए तैयार किया गया है। Q. 2 हाल ही में (मई 2024 में) भारत के 85वें ग्रैंडमास्टर कौन बने है - विदित गुजराती गुकेश डी वैशाली रमेशबाबू पी शायमनिखिल 4 पी शायमनिखिल (P Shyaamnikhil) भारत के 85वें ग्रैंडमास्टर बन गए है। उन्होंने दुबई पुलिस मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में अपना तीसरा और अंतिम जीएम नॉर्म पूरा किया। Q. 3 हाल ही में (मई 2024 में) देश की सबसे बडी कौशल प्रतियोगिता-द-इंडिया-स्क्ल्सि-2024 का आयोजन किस स्थान पर किया गया - मुंबई जयपुर नई दिल्ली वाराणसी 3 देश की सबसे बडी कौशल प्रतियोगिता-द-इंडिया-स्क्ल्सि-2024 नई दिल्‍ली में शुरू हुई। अगले चार दिन तक इस प्रतियोगिता में तीस राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नौ सौ से अधिक विद्यार्थी पारम्पिरिक हस्‍तशिल्‍प से लेकर नई तकनीकि तक 61 अलग-अलग क्षेत्रों में अपना कौशल दिखायेंगे। विजेता सितंबर में ल्योन, फ्रांस में विश्व कौशल प्रतियोगिता की तैयारी के लिए शीर्ष उद्योग प्रशिक्षकों के साथ प्रशिक्षण लेंगे। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
2661Loading...
04
Today's Current Affairs Added 1. एम्‍स नई दिल्‍ली ने औषधि अनुसंधान, नवाचार और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए बोल्‍टन औषधि संस्‍थान विश्‍वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए 2. भारतीय वायु सेना ने आगरा में उड़ान के समय आपातकालीन लैंडिग-एयरड्रॉप के लिए अत्‍याधुनिक स्‍वदेशी मोबाइल चिकित्‍सा, भीष्‍म क्यूब का परीक्षण किया 3. आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) - जनवरी-मार्च 2024 के लिए त्रैमासिक बुलेटिन 4. देश की सबसे बडी कौशल प्रतियोगिता-द-इंडिया-स्क्ल्सि-2024 नई दिल्‍ली में शुरू 5. यूरोपीय संघ में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के खिलाफ नया कानून 6. नागरिकता-संशोधन अधिनियम 2024 की अधिसूचना के बाद नागरिकता प्रमाण पत्रों का पहला सेट जारी 7. हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड के सीएमडी कमोडोर हेमंत खत्री को मिला ‘पीएसयू समर्पण पुरस्कार’ सम्मान 8. भारत और जिम्‍बाब्‍वे ने डिजिटल परिवर्तन समाधान, टेलिमेडिसन, त्‍वरित भुगतान प्रणाली और पारम्‍परिक औषधि के क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाएं तलाशने पर सहमति व्‍यक्‍त की है 9. IIBX में पहला TCM सदस्य बना SBI 10. संयुक्त राष्ट्र निकाय ने NHRC की मान्यता का स्थगन 11. दिलीप संघानी बने इफको के अध्यक्ष 12. डॉ. सौम्या स्वामीनाथन को मैकगिल विश्वविद्यालय द्वारा मानद डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया 13. विप्रो ने विनय फिराके को एपीएमईए स्ट्रैटेजिक मार्केट यूनिट का सीईओ नियुक्त किया 14. रिलायंस कैपिटल अधिग्रहण: हिंदुजा समूह के IIHL को IRDAI की मंजूरी मिली 15. अरब सागर में शार्क्स और रेज के अनुसंधान एवं संरक्षण में सहयोग: भारत-ओमान की संयुक्त पहल 16. महिला हॉकी को सशक्त बनाने के लिए हॉकी इंडिया के साथ कोका-कोला इंडिया ने मिलाया हाथ 17. ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक प्रतियोगिता फेडरेशन कप 2024 में जीता स्वर्ण पदक 18. मैग्नस कार्लसन की अद्भुत वापसी: सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज पोलैंड में जीत 19. जॉर्ज मार्टिन की फ्रेंच मोटोजीपी 2024 में जीत 20. पूर्व राज्यपाल डॉ. कमला बेनीवाल का निधन:राजस्थान की पहली महिला मंत्री रहीं 21. भारत ने गजा में संयुक्‍त राष्‍ट्र रक्षा और सुरक्षा विभाग में सुरक्षा समन्‍वय अधिकारी कर्नल वैभव अनिल काले के निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया 22. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
2640Loading...
05
पूर्व राज्यपाल डॉ. कमला बेनीवाल का निधन:राजस्थान की पहली महिला मंत्री रहीं कांग्रेस की दिग्गज नेता और गुजरात की पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल का बुधवार को जयपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया. डॉ. कमला को 2009 में त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। वह पूर्वोत्तर भारत के किसी भी राज्य की पहली महिला राज्यपाल थीं। एक महीने बाद, उन्हें 27 नवंबर 2009 को गुजरात का राज्यपाल नियुक्त किया गया, जहां उन्होंने चार साल से अधिक समय तक सेवा की। 6 जुलाई 2014 को उनका तबादला मिजोरम के राज्यपाल पद पर कर दिया गया। सिंचाई मंत्री के रूप में उन्होंने राजस्थान में लगभग 48,000 जल संचयन संयंत्रों के जिला कार्यक्रम बनाने का कार्य पूरा किया। जयपुर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की स्थापना में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। उन्होंने जयपुर में एक संस्कृत विश्वविद्यालय भी स्थापित किया है। लगभग 20 वर्षों तक विभिन्न रैंकों में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ में राजस्थान इकाई के प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया है। 1994 - 95 में इफको द्वारा प्रदत्त भारत का सर्वश्रेष्ठ सहकारी पुरस्कार दिया गया।
3351Loading...
06
Animal Attendant 2023 Full Test 5 अभ्यास के लिए उपलब्ध है। https://bit.ly/Animal_Attendant पशुपालन से संबंधित पिछले वर्षों में पुछे गये प्रश्न और अन्य प्रश्न अभ्यास के लिए उपलब्ध है। हम इसे लगातार अपडेट कर रहें हैं। https://bit.ly/Animal-husbandry
3963Loading...
07
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 किस संगठन ने विश्व एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय रजिस्टर की स्मृति में रामचरितमानस, पंचतंत्र और सहृदयालोक-लोकन को शामिल किया - यूनिसेफ यूनेस्को ऑक्सफेम विश्व बैंक 2 राम चरित मानस, पंचतंत्र और सहृदयलोक-लोकन को ‘यूनेस्को के विश्‍व एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय अनुस्मरण रजिस्टर’ में शामिल किया गया है। संस्कृति मंत्रालय ने बताया है कि यह समावेशन भारत के लिए एक गौरव का क्षण है, जिससे देश की समृद्ध साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत की पुष्टि होती है। Q. 2 सीनियर नेशनल्स सेलिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है - मुंबई चेन्नई कटक विशाखापत्तनम 1 सीनियर नेशनल्स सेलिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन मुंबई बंदरगाह में किया जा रहा है। इसका आयोजन भारतीय नौसेना वॉटरमैनशिप ट्रेनिंग सेंटर (आईएनडब्ल्यूटीसी), मुंबई के द्वारा 12 से 18 मई 2024 तक किया जा रहा है। इसमें भारतीय नौसेना सेलिंग एसोसिएशन (आईएनएसए) भी सहयोग कर रहा है। देश भर के 10 प्रमुख नौकायन क्लबों के 82 प्रतिभागियों ने इस आयोजन के लिए पंजीकरण कराया है। Q. 3 संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा किस दिवस को विश्व फुटबॉल दिवस के रूप में घोषित किया - 24 मई 25 मई 26 मई 27 मई 2 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 7 मई 2024 को हर साल 25 मई को विश्व फुटबॉल दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित किया है। इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अपनाया गया। हर साल 25 मई को विश्व फुटबॉल दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र में लीबिया के राजदूत ताहेर अल-सोन्नी द्वारा पेश किया गया था। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
3771Loading...
08
Today's Current Affairs Added 1. यूनेस्को के अनुस्मरण रजिस्टर में राम चरित मानस, पंचतंत्र और सहृदयलोक-लोकन शामिल 2. विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन 2024, नीदरलैंड में मेडेन इंडिया पवेलियन ने राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन का प्रदर्शन किया 3. 77वां कान फिल्मोत्सव फ्रांस के कान में शुरू हो गया 4. अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों, बैटरी, स्टील, सोलर सेल्स और एल्युमिनियम पर भारी शुल्क लगाया 5. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने अपना 250वां स्थापना दिवस मनाया 6. TRIPS पर समझौते की 30वीं वर्षगाँठ 7. चीन के तीसरे विमानवाहक पोत का पहला समुद्री परीक्षण 8. संयुक्त राष्ट्र द्वारा 25 मई को विश्व फुटबॉल दिवस घोषित किया गया 9. तमिलनाडु के पी श्यामनिखिल भारत के 85वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने 10. गोला फेंक स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाली एकमात्र खिलाड़ी बनी आभा खटुआ 11. टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा सऊदी स्मैश में शानदार प्रदर्शन के बाद करियर की सर्वश्रेष्ठ एकल रैंकिंग 24 पर पहुंची 12. सीनियर नेशनल्स सेलिंग चैंपियनशिप- 2024 13. सुअर किडनी प्रत्यारोपण के पहले प्राप्तकर्त्ता का अभूतपूर्व ज़ेनोट्रांसप्लांटेशन सर्जरी के बाद निधन Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
2890Loading...
09
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 हाल ही में (मई 2024 में) मेघालय की पहली महिला डिप्टी जनरल ऑफ पुलिस (DGP) किसे नियुक्त किया गया है - तीन मैना तेनज़िंग यांग्की संजुक्ता पाराशर इदाशिशा नोंगरांग 4 1 मई को मेघालय सुरक्षा आयोग ने IPS की वरिष्ठ अधिकारी इदाशिशा नोंगरांग को मेघालय की पहली डिप्टी जनरल ऑफ पुलिस (DGP) नियुक्त किया। वह डॉ. लज्जा राम बिश्नोई की जगह लेंगी, जो 19 मई को रिटायर्ड हो रहे हैं। इदाशिशा नोंगरांग का बतौर DGP कार्यकाल 19 मई 2026 तक रहेगा। Q. 2 हाल ही में (मई 2024 में) भारत और ईरान ने किस बंदरगाह के संचालन के लिए दीर्घकालिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए - चटगांव बंदरगाह शाहिद बेहेश्टी बंदरगाह कोलंबो बंदरगाह कराची बंदरगाह 2 भारत और ईरान ने चाबहार में शाहिद बेहेश्ती बंदरगाह के संचालन के लिए दीर्घावधि समझौते पर हस्‍ताक्षर किये। इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड और ईरान के पोर्ट्स एंड मेरीटाइम आर्गेनाइजेशन के बीच हुए समझौते के अवसर पर केन्‍द्रीय पत्‍तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल उपस्थित थे। इससे साउथ एशिया से सेंट्रल एशिया के बीच ईरान के रास्ते एक नया ट्रेड रूट खुल गया है। Q. 3 हाल ही में (मई 2024 में) चर्चा में रहा कलेसर वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में है - राजस्थान हरियाणा उत्तर प्रदेश गुजरात 2 हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने हरियाणा के यमुनानगर ज़िले में कलेसर वन्यजीव अभयारण्य के अंदर चार प्रस्तावित बांधों के निर्माण पर रोक लगा दी क्योंकि निर्माण न केवल वन्यजीवों और स्थानीय समुदाय पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा बल्कि पारिस्थितिकी तंत्र को भी नुकसान पहुँचाएगा। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
3481Loading...
10
Today's Current Affairs Added 1. शाहिद बेहिश्ती पोर्ट टर्मिनल, चाबहार के विकास के लिए इंडिया पोर्ट ग्लोबल लिमिटेड (आईपीजीएल) और ईरान के बंदरगाह और समुद्री संगठन के बीच दीर्घकालिक मुख्य अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए 2. IPS इदाशिशा नोंगरांग पूर्वोत्तर भारत की पहली महिला DGP बनीं 3. भारत-फ्रांस संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति’ का मेघालय में शुभारंभ 4. रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने आंद्रेइ बेलोसोव को नया रक्षामंत्री मनोनीत किया 5. नेपाल के राष्ट्रपति के आर्थिक सलाहकार का इस्तीफा 6. एन चंद्रशेखरन टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन बने 7. ईपीएफओ ने अपने करोड़ों सदस्यों का जीवन आसान बनाने के उद्देश्य से शिक्षा, विवाह और आवास के लिए अग्रिम दावों का ऑटो-मोड से निपटान शुरू किया 8. केरल के मंदिरों में नहीं चढ़ा सकते हैं कनेर के फूल 9. दीक्षा ने 1500 मीटर रेस में नेशनल रिकॉर्ड बनाया 10. अंतरराष्ट्रीय टेनिस परिसंघ-आईटीएफ के जूनियर 30 टूर्नामेंट का शुभारंभ 11. जापान ने पाकिस्तान को हराकर 30वीं सुल्तान अजलान शाह ट्रॉफी जीती Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
3902Loading...
11
चौहान वंश के नोट्स अपडेट कर दिए गए हैं https://www.rajasthangyan.com/rajasthan?nid=18
5076Loading...
12
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 हाल ही में (मई 2024 में) आयोजित दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने कितने मीटर भाला फेंक कर रजत पदक जीता - 88.32 मीटर 88.34 मीटर 88.36 मीटर 88.38 मीटर 3 दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। वह अपने खिताब का बचाव नहीं कर सके। उन्होंने 6 राउंड के बाद 88.36 मीटर का बेस्ट थ्रो फेंका, जो उनके आखिरी प्रयास में आया। चेक रिपब्लिक के याकूब वादलेच पहले नंबर पर रहे, उन्होंने तीसरे अटैम्प्ट में 88.38 मीटर का बेस्ट थ्रो फेंका। Q. 2 हाल ही में (मई 2024 में) भारतीय नौसेना के चीफ आॅफ पर्सनल का कार्यभार किसने ग्रहण किया है - संजय भल्ला अनिल चौहान बिपिन रावत मनोज पांडे 1 वाइस एडमिरल संजय भल्ला, एवीएसएम, एनएम ने 10 मई, 2024 को भारतीय नौसेना के चीफ़ ऑफ पर्सनल का कार्यभार ग्रहण किया। उन्हें 01 जनवरी, 1989 को भारतीय नौसेना में नियुक्त किया गया था। 35 वर्षों के करियर में, उन्होंने जल और तट दोनों पर कई विशेषज्ञ, कर्मचारी और परिचालन नियुक्तियों में कार्य किया है। Q. 3 उस नई ग्रीन लिंक्स स्पाइडर का नाम बताइए जिसे हाल ही में (मई 2024 में) राजस्थान के चुरू जिले के दरियापुर स्थित पुरातत्वविद् अतुल बोडखे द्वारा पहचाना गया था। ब्रूसथोआ इसरो इंडोप्रिया अंगुलता प्युसेटिया चापराजनिर्विन सिगाराइटिस कंजंक्टा 3 हाल ही में अरेकनोलॉजिस्ट (कीटशास्त्रियों) ने ग्रीन लिंक्स मकड़ी (green lynx spider) की पहचान की है, जो पहले कभी नहीं खोजी गई थी। यह नई पहचानी गई मकड़ी की प्रजाति, राजस्थान के ताल छापर वन्यजीव अभयारण्य में पाई गयी है, जिसे प्यूसेटिया छापराजनिर्विन नाम दिया गया है। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
4783Loading...
13
Today's Current Affairs Added 1. भारत ने वनों पर संयुक्त राष्ट्र फोरम (यूएनएफएफ) के 19वें सत्र में वन संरक्षण और टिकाऊ वन प्रबंधन पहल को रेखांकित किया 2. भारत ने संयुक्त राष्ट्र ट्रस्ट फंड फॉर काउंटर टेररिज्म में पांच लाख डॉलर का योगदान दिया 3. कलेसर वन्यजीव अभयारण्य के अंदर चार प्रस्तावित बांधों के निर्माण पर रोक 4. रेलटेल ने कवच कार्यान्वयन परियोजनाओं के लिए तकनीकी फर्म के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए 5. जापान के राजदूत ने नागालैंड के मुख्यमंत्री के साथ कोहिमा शांति स्मारक और इको पार्क का उद्घाटन किया 6. वित्त वर्ष 24 में भारत के नए बिजली उत्पादन में नवीकरणीय ऊर्जा का हिस्सा 71 प्रतिशत 7. पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने तोड़ा अपना ही विश्व कीर्तिमान, माउंट एवरेस्ट पर 29वीं बार चढ़े 8. एसबीआई जनरल ने जया त्रिपाठी को प्रमुख संबंध समूह का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया 9. यस बैंक और ईबीएएनएक्स ने भारत में सीमा पार व्यापार को सशक्त बनाने के लिए रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की 10. भारती एंटरप्राइजेज ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के शेयर 663 करोड़ रुपये में बेचे 11. थॉमस कुक इंडिया ने TCPay लॉन्च किया 12. कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के शोधकर्त्ताओं ने चंद्रयान-3 चंद्रमा मिशन के सम्मान में तमिलनाडुके दक्षिण-पूर्वी तट से नई खोजी गई समुद्री टार्डिग्रेड प्रजाति का नाम बैटिलिप्स चंद्रायणी रखा Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
4260Loading...
14
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 किस बैंक ने घोषणा की है कि वह 1 जून 2024 को ग्राहकों के निष्क्रिय खाते बंद कर देगा - पंजाब नेशनल बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऐक्सिस बैंक एचडीएफसी बैंक 1 पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने घोषणा की है कि वह 1 जून 2024 को अपने सभी ग्राहकों के निष्क्रिय बैंक खाते बंद कर देगा।बैंक के अनुसार , जिन ग्राहकों के खाते निष्क्रिय हो गए हैं, वे 31 मई 2024 तक अपना केवाईसी (नो योर कस्टमर) पूरा करके अपने खाते को सक्रिय कर सकते हैं। बैंक ने अपने खर्चों को कम करने और ऐसे खातों में धोखाधड़ी को रोकने के लिए यह कदम उठाया है। Q. 2 हाल ही में (मई 2024 में) इसरो ने एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग (एएम) तकनीक के माध्यम से किस तरल रॉकेट इंजन का सफल परीक्षण किया - PS1 इंजन PS2 इंजन PS3 इंजन PS4 इंजन 4 9 मई को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने PS4 लिक्विड रॉकेट इंजन का सफल परीक्षण किया। यह इंजन पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) का अहम हिस्सा है, जिसका इस्तेमाल सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजने के लिए किया जाता है। ISRO ने इसे 3डी प्रिंटिंग का इस्तेमाल कर एक टुकड़े में बनाया है। इस नए तरीके से करीब 97% पार्ट्स को बचाया जा सकता है। इसकी मदद से प्रोडक्शन को 60% तक तेज किया जा सकता है। PS4 इंजन को PSLV रॉकेट के चौथे चरण में इस्तेमाल किया जाता है। Q. 3 हाल ही में (मई 2024 में) फलस्तीन के लिए संयुक्त राष्ट्र में पूर्ण सदस्यता का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा में किस देश ने पेश किया - तुर्कीये ईरान पाकिस्तान संयुक्त अरब अमीरात 4 यूनाइटेड नेशंस (UN) में फिलीस्तीन ने सदस्य बनने के लिए क्वालिफाई कर लिया। भारत ने फलस्‍तीन को संयुक्‍त राष्‍ट्र की पूर्ण सदस्‍यता देने संबंधी प्रस्‍ताव के मसौदे के पक्ष में मतदान किया है। एक सौ 93 सदस्‍यों वाली संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में संयुक्‍त अरब अमीरात ने यह प्रस्‍ताव पेश किया था। प्रस्‍ताव के पक्ष में एक सौ 43 देशों ने मतदान किया। नौ देशों ने प्रस्‍ताव का विरोध किया जबकि 25 देशों ने मतदान में भागीदारी नहीं की। फिलहाल, संयुक्‍त राष्‍ट्र में फलस्तीन की स्थिति केवल एक प्रेक्षक देश की है। भारत, फलस्‍तीनी मुक्ति संगठन को मान्‍यता देने वाला पहला गैर-अरब देश था। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
4281Loading...
15
Today's Current Affairs Added 1. फलस्‍तीन को संयुक्‍त राष्‍ट्र की पूर्ण सदस्‍यता देने के पक्ष में भारत ने मतदान किया 2. मिखाइल मिशुस्टिन रूस के प्रधानमंत्री बने 3. ISRO ने 3डी प्रिंटेड रॉकेट इंजन का सफल परीक्षण किया 4. अंतर-सेवा संगठन (कमांड, नियंत्रण और अनुशासन) अधिनियम को राजपत्र अधिसूचना के माध्यम से अधिसूचित किया गया 5. विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने भारत मंडपम में आर्बिट्रेशन बार ऑफ इंडिया का किया उद्घाटन 6. खनन मंत्रालय के सचिव वी.एल. कांता राव ने नई दिल्‍ली में खनिज बिदेश इंडिया लिमिटेड (KABIL) के पंजीकृत कार्यालय का किया उद्घाटन 7. SAARC के महासचिव मोहम्मद गोलाम सरवर भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे 8. आर लक्ष्मीकांत राव RBI के ED नियुक्त 9. दो दशक बाद सबसे बड़ा सौर तूफान धरती से टकराया 10. सभी निष्क्रिय खाते 1 जून 2024 से बंद कर दिए जाएंगे: पीएनबी 11. निशा दहिया पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पांचवीं पहलवान बनीं 12. 22वीं एशियाई टीम स्क्वैश चैम्पियनशिप 12 से 16 जून 2024 तक चीन के डालियान में आयोजित की जाएगी 13. कॉलिन मुनरो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की 14. पंजाबी भाषा के प्रख्यात कवि, गद्यकार, अनुवादक और शिक्षाविद् सुरजीत पातर का निधन Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
4110Loading...
16
RSMSSB STENOGRAPHER 2024 Test 6 (paper II) अपलोड कर दिया है । आप इसे अभ्यास कर सकते हैं। प्रत्येक पेपर के लिए 10-10 टेस्ट अपलोड किये जाएंगे। प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक पेपर के लिए 1-1 टेस्ट अपलोड किया जाएगा। https://bit.ly/Stenotest
4351Loading...
17
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 भारतीय सेना द्वारा किस देश की सेना के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास शक्ति आयोजित किया जाता है - फ्रांस श्रीलंका मलेशिया नेपाल 1 भारतीय और फ्रांसीसी सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास शक्ति 13 से 26 मई 2024 तक उमरोई, मेघालय में स्थित भारतीय सेना के संयुक्त प्रशिक्षण नोड में आयोजित किया जाएगा। संयुक्त सैन्य अभ्यास शक्ति के 7वें संस्करण के उद्घाटन समारोह में भारत में फ्रांसीसी राजदूत थिएरी माथौ ,24 माउंटेन ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर मयूर शेकतकर, और अन्य नागरिक और सैन्य गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे। Q. 2 विश्व प्रवास रिपोर्ट 2024 के अनुसार किस देश को एक वर्ष में 100 बिलियन डॉलर से अधिक आवक प्रेषण प्राप्त हुआ है - भारत चीन नेपाल श्रीलंका 1 विश्व प्रवासन रिपोर्ट 2024 के अनुसार, भारत आवक प्रेषण में $100 बिलियन से अधिक प्राप्त करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। भारत को 2022 में प्रेषण के रूप में $111.22 बिलियन प्राप्त हुए, जबकि 2020 में उसे $83.15 बिलियन प्राप्त हुए थे । मेक्सिको ने 2022 में $61.10 बिलियन के आवक प्रेषण के साथ चीन को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया । Q. 3 हाल ही में (मई 2024 में) भारत ने किस देश के साथ राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट संबंधी समझौता किया है - मालदीव मोल्दोवा सिंगापुर चाड 2 भारत और मोल्दोवा ने नई दिल्ली में राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता दोनों देशो के राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों को बिना वीज़ा के दूसरे देश की यात्रा करने की अनुमति देगा। विदेश मंत्रालय में सचिव वन कपूर और मोल्दोवा की राजदूत अना ताबन ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
5250Loading...
18
Today's Current Affairs Added 1. भारत और मोल्दोवा ने नई दिल्ली में राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए 2. दुबई में भारतीय लोक कला और जनजातीय परंपराओं पर आधारित प्रदर्शनी स्वदेश आयोजित 3. भारत फ्रांस में 14 से 25 मई तक आयोजित होने वाले 77वें कान फिल्म महोत्सव में भाग लेगा 4. कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने ड्रोन दीदी योजना के तहत दो पायलट परियोजनाओं के संचालन के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए 5. वाइस एडमिरल संजय भल्ला, अति विशिष्ट सेवा मेडल, एनएम ने भारतीय नौसेना के चीफ़ ऑफ पर्सनल का कार्यभार ग्रहण किया 6. भारतीय तटरक्षक बल ने जहाजों के निर्माण के लिए स्वदेशी समुद्री-वर्गीकृत एल्यूमीनियम के उत्पादन एवं आपूर्ति के उद्देश्य से निजी क्षेत्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए 7. भारत फ्रांसीसी सैन्य अभ्यास शक्ति 2024 मेघालय में आयोजित किया जाएगा 8. 2023-24 में 238 गंतव्यों में से 115 देशों में भारतीय निर्यात बढ़ा 9. चाड के सैन्य तानाशाह इदरीस डेबी ने राष्ट्रपति चुनाव जीता 10. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव के विदेश मंत्री से की मुलाकात 11. आर शंकर रमन बने L&T ग्रुप के नए अध्यक्ष 12. HDFC बैंक और अटल इनोवेशन मिशन से मिलेगा स्टार्ट-अप्स को 19.6 करोड़ रुपये का अनुदान 13. RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के ‘BoB वर्ल्ड’ मोबाइल ऐप पर से हटाया प्रतिबंध 14. एचडीएफसी लाइफ के अध्यक्ष के रूप में केकी मिस्त्री की नियुक्ति 15. सफायर मीडिया ने 92.7 बिग एफएम खरीदा 16. गूगल ने वॉलेट ऐप भारत में लॉन्च किया 17. नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंड लीग में सिल्वर मेडल 18. बजरंग पुनिया को वैश्विक कुश्ती संचालन संस्था यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने 2024 तक निलंबित किया 19. मशहूर उर्दू साहित्यकार सलाम बिन रज्जाक का निधन Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
4400Loading...
19
RSMSSB STENOGRAPHER 2024 Test 6 (paper I) अपलोड कर दिया है । आप इसे अभ्यास कर सकते हैं। प्रत्येक पेपर के लिए 10-10 टेस्ट अपलोड किये जाएंगे। प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक पेपर के लिए 1-1 टेस्ट अपलोड किया जाएगा। https://bit.ly/Stenotest
4441Loading...
20
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 ग्लोबल इलेक्ट्रिसिटी रिव्यू 2024 के अनुसार, कौन सा देश 2023 में जापान को पछाड़कर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा जनरेटर बन गया है - चीन भारत ब्राज़ील संयुक्त राज्य अमेरिका 2 वैश्विक ऊर्जा थिंक टैंक एम्बर ने ग्लोबल इलेक्ट्रिसिटी रिव्यू 2024 रिपोर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने 2023 में जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक देश बन गया है। भारत 2015 की तुलना में नौवें स्थान से ऊपर आकर तीसरे स्थान पर आ गया है। यह रिपोर्ट राष्ट्रीय स्तर के डेटा 2023 के आधार पर तैयार किया गया है। इस रिपोर्ट में 92 प्रतिशत वैश्विक बिजली का प्रतिनिधित्व करने वाले 80 देशों को शामिल किया गया, साथ ही 215 देशों के ऐतिहासिक डेटा को भी शामिल किया गया था। Q. 2 हाल ही में, भारत और भूटान के बीच 5वीं संयुक्त सीमा शुल्क समूह (JGC) की बैठक कहाँ आयोजित की गई - लेह नई दिल्ली जयपुर भोपाल 1 भारत और भूटान के बीच 5वीं संयुक्त सीमा शुल्क समूह (JGC) की बैठक 6-7 मई, 2024 को लेह, लद्दाख में आयोजित की गई। बैठक की सह-अध्यक्षता दोनों देशों के अधिकारियों द्वारा चर्चा की गई। चर्चा नए भूमि सीमा शुल्क स्टेशनों, व्यापार मार्गों, बुनियादी ढांचे, डिजिटलीकरण, तस्करी की रोकथाम और समन्वित सीमा पार प्रबंधन जैसे द्विपक्षीय मामलों पर केंद्रित थी। भूटान ने कार्यशालाओं और द्विपक्षीय समझौतों के माध्यम से क्षमता निर्माण और सीमा पार व्यापार पहल के लिए भारत के समर्थन की सराहना की, और चल रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। Q. 3 हाल ही में किस राज्य ने जंगल की आग को रोकने के लिए ‘पिरुल लाओ-पैसे पाओ’ अभियान शुरू किया है - हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड असम छत्तीसगढ़ 2 उत्तराखंड सरकार के पिरूल लाओ-पैसे पाओ अभियान का उद्देश्य जंगल की आग से निपटना है। सुप्रीम कोर्ट ने आग की घटना पर चिंता व्यक्त की, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई। सीएम धामी ने सहकारी समितियों और युवा समूहों सहित जनता की भागीदारी का आग्रह करते हुए अभियान शुरू किया। अभियान में 50 रुपये प्रति किलोग्राम के भुगतान पर चीड़ के पेड़ की पत्तियों को इकट्ठा करना शामिल है। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
5150Loading...
21
Today's Current Affairs Added 1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में दूसरे नागरिक अलंकरण समारोह में पद्म पुरस्कार प्रदान किए 2. सौर ऊर्जा उत्पादन में जापान को पीछे छोड़ भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश 3. यूरोपीय संघ और भारत ने 7 मई को नई दिल्ली में आतंक रोधी वार्ता आयोजित की 4. भारत में वर्ष 1950 से 2015 तक बहुसंख्यक आबादी में 7 दशमलव आठ-दो प्रतिशत की गिरावट आई 5. भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार ने स्वर्गीय श्री रफी अहमद किदवई के निजी दस्‍तावेज संग्रह का अधिग्रहण किया 6. भारतीय सेना और वायुसेना ने पंजाब में गगन स्ट्राइक - II अभ्यास का आयोजन किया 7. आईआरईडीए ने "आईआरईडीए ग्लोबल ग्रीन एनर्जी फाइनेंस आईएफएससी लिमिटेड" को गिफ्ट सिटी, गुजरात में शामिल किया 8. दुनिया के 50 सबसे अमीर शहरों में मुंबई और दिल्ली: हेनले और पार्टनर्स 9. IAF ने उत्तराखंड में जंगल की आग से निपटने के लिए चलाया बांबी बकेट ऑपरेशन 10. सेतु ने भारत के पहले बीएफएसआई-केंद्रित बड़े भाषा मॉडल, सेसम का अनावरण किया 11. भारतीय बाजारों में पी-नोट्स निवेश पहुंचा छह साल के उच्च स्तर पर 12. वैश्विक प्रेषण में भारत सबसे आगे, 100 अरब डॉलर के आंकड़े को पार किया 13. आयुष मंत्रालय में निदेशक के रूप में सुबोध कुमार (आईएएस) की नियुक्ति 14. युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, 350 टी-20 विकेट लेने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज 15. फिल्म निर्माता संगीत सिवन का 61 साल की उम्र में निधन Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
4180Loading...
22
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 हाल ही में किस देश ने विक्टोरिया शी नाम से AI जनित प्रवक्ता पेश किया है - रूस फ्रांस यूक्रेन जापान 3 यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने अपने डिजिटल प्रवक्ता के रूप में एआई-जनरेटेड अवतार, विक्टोरिया शी को पेश किया है। पेशेवर पोशाक पहने शी, सोशल मीडिया के माध्यम से कांसुलर मामलों पर अपडेट प्रस्तुत करते हैं। Q. 2 हाल ही में किस राज्य ने वेस्ट नाइल बुखार के लिए अलर्ट जारी किया है - आंध्र प्रदेश बिहार असम केरल 4 केरल के स्वास्थ्य विभाग ने कोझिकोड, मलप्पुरम और त्रिशूर जिलों में वेस्ट नाइल बुखार के पांच मामलों की पुष्टि की है। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मच्छर नियंत्रण उपायों को बढ़ाने का आदेश दिया। चार मरीज ठीक हो गए हैं; एक निगरानी में है। केरल में 2011 में वेस्ट नाइल का पहला मामला दर्ज किया गया और 2022 में पहली मौत हुई। 1937 में युगांडा में पाया गया यह वायरस मुख्य रूप से पक्षियों को संक्रमित करता है और प्रवासी पक्षियों के माध्यम से फैलता है। यह एक फ्लेविवायरस है, जिसके वैश्विक मामले अफ्रीका से लेकर अमेरिका तक हैं। Q. 3 कौन सा दिन ‘विश्व रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट दिवस’ के रूप में मनाया जाता है - 6 मई 7 मई 8 मई 9 मई 3 हर साल 8 मई को विश्व रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट दिवस अपनी तरह के सबसे बड़े आईएफआरसी सहित इन मानवीय समाजों के प्रयासों का सम्मान करता है। 1938 में रेड क्रॉस के 14वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन से शुरू होकर, यह तारीख रेड क्रॉस के संस्थापक जीन हेनरी ड्यूनेंट के जन्म का प्रतीक है। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
4630Loading...
23
Today's Current Affairs Added 1. उत्तराखंड सरकार, जंगल में लगने वाली आग को कम करने के लिए ‘‘पिरूल लाओ-पैसे पाओ’’ अभियान शुरू करेगी 2. तेलंगाना: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने भारतीयों के लिए जारी किया उन्नत आहार दिशा-निर्देश 3. भारतीय तटरक्षक बल ने जहाज निर्माण में देश के भीतर तैयार की गई सामग्री को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वदेशी समुद्री वर्गीकृत इस्पात के लिए निजी क्षेत्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए 4. 2024 पुलित्ज़र विजेता की घोषणा 5. वेस्ट नाइल के पांच मामले सामने आने के बाद केरल में स्वास्थ्य अलर्ट 6. NRI भी कर सकेंगे यूपीआई, ICICI बैंक ने शुरू की इंटरनेशनल नंबरों से पेमेंट सर्विस 7. 26वीं आसियान-भारत वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक नई दिल्ली में 8. ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर्स ने भवी मेहता को ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर बुक कवर प्राइज के 9 वें संस्करण के विजेता के रूप में घोषित किया 9. वीजा ने सुजई रैना को भारत के कंट्री मैनेजर के रूप में नियुक्त किया 10. सीसीएवेन्‍यू और शिवालिक एसएफबी की साझेदारी से व्यापारियों को मिलेगा बड़ा लाभ 11. ब्लैक होल गैया BH3 12. प्रसिद्ध उर्दू लेखक सलाम बिन रज्जाक का 83 वर्ष की आयु में निधन Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
4761Loading...
24
RSMSSB Clerk Grade-II (Paper – II) Full Test 2 अभ्यास के लिए उपलब्ध है। प्रत्येक पेपर के लिए 10-10 Full Test अपलोड किये जाएंगे। प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक पेपर के लिए 1-1 टेस्ट अपलोड किया जाएगा। https://bit.ly/rsmssbldc
5051Loading...
25
अप्रैल माह के महत्वपूर्ण दिवस और थीम https://www.rajasthangyan.com/imp_day_calender?month=April
5881Loading...
26
Today's Current Affairs Added 1. रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर प‍ुतिन ने छह वर्ष के नये कार्यकाल के लिए राष्‍ट्रपति पद की शपथ ली 2. कच्छ के ‘अजरख’ को मिला जीआई टैग 3. पर्यटन मंत्रालय ने दुबई में आयोजित अरेबियन ट्रैवल मार्ट 2024 में भाग लिया 4. श्रीलंका ने भारत की अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के साथ किया बीस वर्ष का बिजली समझौता 5. इस्राइली सेना ने गजापट्टी और मिस्र के बीच रफाह सीमा चौकी पर किया नियंत्रण 6. गुरुग्राम प्रशासन ने युजवेंद्र चहल को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर 7. यूक्रेन ने विदेश मंत्रालय के लिए एआई-संचालित डिजिटल प्रवक्ता का अनावरण किया 8. दक्षिण चीन सागर में तैनाती के लिए सिंगापुर पहुंचे भारतीय नौसेना के जहाज दिल्ली, शक्ति और किल्टन 9. हिदाया चक्रवात 10. नेपाल की मुद्रा पर भारतीय क्षेत्रों का चित्रण 11. भारत और घाना के बीच वित्तीय सहयोग: UPI और GHIPSS का एकीकरण 12. द हिंदू ने छठी अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्र डिजाइन प्रतियोगिता में हासिल किए तीन पुरस्कार 13. GetVantage ने प्राप्त किया RBI से NBFC लाइसेंस 14. देश की जीडीपी वित्त वर्ष 2025 में 7.1 फीसदी की रफ्तार से: इंडिया रेटिंग्स 15. Ujjivan SFB के MD और CEO बने संजीव नौटियाल 16. अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों ने कुल 43 पदक जीते 17. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 18. सीमा सड़क संगठन ने अपना 65वां स्थापना दिवस मनाया Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
5660Loading...
27
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 व्लादिमीर पुतिन कब से रूस के राष्ट्रपति हैं - 2000 1999 2005 2008 2 रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर प‍ुतिन ने मॉस्‍को के ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस में एक समारोह में छह वर्ष के नये कार्यकाल के लिए राष्‍ट्रपति पद की शपथ ली। पूर्व राष्‍ट्रपति जोसेफ स्‍टालिन के बाद सबसे लम्‍बे समय और लगभग 25 वर्ष तक सत्‍ता पर काबिज रहने वाले श्री पुतिन का नया कार्यकाल 2030 तक चलेगा। श्री पुतिन ने इस वर्ष मार्च में नियंत्रित चुनावों में भारी जीत दर्ज की है। पूर्व राष्‍ट्रपति बोरिस येल्‍तसिन के बाद 1999 में राष्‍ट्रपति पद संभालने वाले श्री पुतिन ने रूस को विश्‍व परिदृश्‍य पर प्रमुख देश बना दिया है। वर्ष 2022 में युक्रेन पर आक्रमण के बाद रूस पश्चिमी देशों के कडे़ प्रतिबंधों का सामना कर रहा है। Q. 2 जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण (जीएसटीएटी) के पहले अध्यक्ष कौन हैं - अनुसुइया उइके संजय कुमार मिश्रा रमेश गुप्ता राजेश सिंह 2 वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने नई दिल्ली में सेवानिवृत्त न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा को जीएसटी पुनर्विचार न्यायाधिकरण-जीएसटी एटी के अध्यक्ष के रूप में सत्यनिष्ठा और गोपनीयता की शपथ दिलाई। न्यायमूर्ति मिश्रा की नियुक्ति जीएसटी एटी के संचालन की शुरुआत का प्रतीक है, जो जीएसटी से संबंधित विवादों को सुलझाने के लिए एक महत्वपूर्ण निकाय है। जीएसटी एटी केंद्रीय वस्तु और सेवा कर अधिनियम के तहत विभिन्न याचिकाओं को सुनने के लिए पुनर्विचार प्राधिकरण है। Q. 3 रेबियन ट्रैवल मार्केट क्या है - यात्रा पेशेवरों और उद्योग जगत के नेताओं के लिए एक वैश्विक व्यापार शो मध्य पूर्वी गंतव्यों पर केंद्रित एक लोकप्रिय यात्रा ब्लॉग। दुबई में एक स्थायी पर्यटन पहल। संयुक्त अरब अमीरात में एक लक्जरी होटल श्रृंखला 1 भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय 6 मई से लेकर 9 मई, 2024 के दौरान दुबई में आयोजित होने वाले अरेबियन ट्रैवल मार्ट 2024 में भाग ले रहा है। यह आयोजन मध्य पूर्व के पर्यटन बाजार में भारत की उपस्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अतुल्य भारत मंडप का उद्घाटन दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत श्री सतीश कुमार सिवन ने किया। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
4360Loading...
28
RSMSSB Clerk Grade-II (Paper – I) Full Test 1 अभ्यास के लिए उपलब्ध है। प्रत्येक पेपर के लिए 10-10 Full Test अपलोड किये जाएंगे। प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक पेपर के लिए 1-1 टेस्ट अपलोड किया जाएगा। https://bit.ly/rsmssbldc
4682Loading...
29
Current Affairs April 2024 Test अभ्यास के लिए उपलब्ध है। https://bit.ly/recenttest
4880Loading...
30
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 किस अंतरिक्ष एजेंसी ने हाल ही में (मई 2024 में) दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के कूनिब्बा में एक प्रक्षेपण स्थल से अंतरिक्ष में परीक्षण उड़ान पर एक कैंडल वैक्स-चालित रॉकेट लॉन्च किया है - अंतरिक्ष अन्वेषण प्रौद्योगिकी निगम रॉकेट लैब यूएसए, इंक. नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन हाईइंपल्स 4 जर्मन निजी अंतरिक्ष कंपनी HyImpulse ने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के कूनिब्बा में एक प्रक्षेपण स्थल से मोमबत्ती मोम से चलने वाले रॉकेट “SR75” का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। Q. 2 हाल ही में, किस देश ने उज्बेकिस्तान को हराकर पुरुष एएफसी अंडर-23 एशियाई कप 2024 जीता - चीन सिंगापुर फ्रांस जापान 4 जापान ने दोहा, कतर में आयोजित फाइनल मैच में उज्बेकिस्तान को हराकर अपना दूसरा पुरुष एएफसी अंडर-23 एशियाई कप खिताब हासिल किया। Q. 3 हाल ही में जोस राउल मुलिनो को किस देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है - सिंगापुर पनामा पेरू कोस्टा रिका 2 64 वर्षीय जोस राउल मुलिनो ने पनामा के राष्ट्रपति चुनाव में लगभग 35% वोटों और प्रतिद्वंद्वियों पर 9% की बढ़त के साथ जीत हासिल की। निवर्तमान राष्ट्रपति लॉरेंटिनो कॉर्टिज़ो ने उन्हें बधाई दी। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
5260Loading...
31
पशुपालन से संबंधित पिछले वर्षों में पुछे गये प्रश्न और अन्य प्रश्न : https://bit.ly/Animal-husbandry Animal Attendant 2023 Test Series : https://bit.ly/Animal_Attendant
4560Loading...
32
Media files
4372Loading...
33
Media files
3692Loading...
34
Media files
4212Loading...
35
Media files
4272Loading...
36
Media files
4692Loading...
37
Media files
3712Loading...
38
Media files
4222Loading...
39
Media files
3432Loading...
40
Media files
3282Loading...
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 कान फिल्म महोत्सव 2024 में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किया गया, इसका आयोजन कहां किया जा रहा है - फ्रांस कनाडा जर्मनी ऑस्ट्रेलिया 1 77वें कान फिल्म महोत्सव में का आयोजन फ्रांस में किया जा रहा है जहां भारतीय पवेलियन का भी उद्घाटन किया गया। प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव में प्रत्येक वर्ष भारतीय पवेलियन का आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जाता है। इसका उद्घाटन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सचिव संजय जाजू और फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने किया। Q. 2 भारत के किस मशहूर फुटबॉलर ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है - सुनील छेत्री सहल अब्दुल समद लालेंगमाविया राल्ते मनवीर सिंह 1 भारत के सबसे मशहूर फुटबॉलर सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है। 6 जून को कोलकाता में कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच उनका राष्ट्रीय टीम के लिए आखिरी मैच होगा। छेत्री ने अपने खेल की शुरुआत 2002 में मोहन बागान के साथ की थी। छेत्री का अंतरराष्ट्रीय पदार्पण 2005 में हुआ और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला गोल किया था। Q. 3 फोनपे ने हाल ही में किस देश में यूपीआई सेवाओं की शुरुआत की है - नेपाल बांग्लादेश श्रीलंका थाईलैंड 3 डिजिटल पेमेंट सर्विस फोनपे (PhonePe) ने हाल ही में श्रीलंका में UPI भुगतान शुरू करने के लिए लंकापे के साथ हाथ मिलाया है। लेनदेन की सुविधा UPI और लंकापे नेशनल पेमेंट नेटवर्क द्वारा की जाएगी। श्रीलंका की यात्रा करने वाले भारतीय इस सुविधा का लाभ उठा सकते है। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
Show all...
May 2024 Current Affairs Question -RajasthanGyan

इस पेज पर आप May 2024 Current Affairs से संबंधित प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं।

Today's Current Affairs Added 1. भारत ने बाढ़ प्रभावित केन्या को 1 मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता दी 2. बिम्सटेक की तीसरी ईपीजी बैठक बांग्लादेश के ढाका में आयोजित हुई 3. सरकार ने आम तौर पर इस्तेमाल होने वाली 41 दवाओं और छह फॉर्मूलेशन्‍स की कीमतों में कटौती की 4. आईआईटी दिल्ली ने विज्ञान प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित–स्टेम मेंटरशिप कार्यक्रम की शुरूआत की 5. श्रीलंका में भी UPI से कर सकेंगे पेमेंट 6. अमरीका: क्यूबा को विदेश विभाग की हिंसक समूहों के खिलाफ पूरा सहयोग न देने वाले देशों की सूची से हटाया गया 7. नासा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए नए प्रमुख की नियुक्ति की 8. गोलीबारी का शिकार हुए स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की हालत गंभीर 9. टी-20 विश्‍व कप के दौरान भारतीय संकेत भाषा और ऑडियो कमेंट्री की होगी सुविधा 10. भारतीय फुटबॉल टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री ने की संन्यास की घोषणा, 6 जून को कुवैत के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच 11. मिशन ओलंपिक सेल ने स्क्वैश खिलाड़ियों अनाहत सिंह, अभय सिंह और वेलावन सेंथिलकुमार को टॉप्स योजना के विकास समूह में शामिल किया Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
Show all...
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 हाल ही में (मई 2024 में) भारतीय वायु सेना ने कहां पर एयरड्रॉप- स्वदेशी मोबाइल हॉस्पिटल ‘भीष्म’ क्यूब का परीक्षण किया - नई दिल्ली आगरा जयपुर पटना 2 भारतीय वायु सेना ने आगरा में एयरड्रॉप के लिए अत्याधुनिक स्वदेशी मोबाइल हॉस्पिटल भीष्म क्यूब (BHISHM Cube) का परीक्षण किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, यह नवीन तकनीक कहीं भी आपात स्थिति के दौरान त्वरित और व्यापक चिकित्सा सहायता प्रदान करने में सक्षम है। इसे 200 घायलों के इलाज के लिए तैयार किया गया है। Q. 2 हाल ही में (मई 2024 में) भारत के 85वें ग्रैंडमास्टर कौन बने है - विदित गुजराती गुकेश डी वैशाली रमेशबाबू पी शायमनिखिल 4 पी शायमनिखिल (P Shyaamnikhil) भारत के 85वें ग्रैंडमास्टर बन गए है। उन्होंने दुबई पुलिस मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में अपना तीसरा और अंतिम जीएम नॉर्म पूरा किया। Q. 3 हाल ही में (मई 2024 में) देश की सबसे बडी कौशल प्रतियोगिता-द-इंडिया-स्क्ल्सि-2024 का आयोजन किस स्थान पर किया गया - मुंबई जयपुर नई दिल्ली वाराणसी 3 देश की सबसे बडी कौशल प्रतियोगिता-द-इंडिया-स्क्ल्सि-2024 नई दिल्‍ली में शुरू हुई। अगले चार दिन तक इस प्रतियोगिता में तीस राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नौ सौ से अधिक विद्यार्थी पारम्पिरिक हस्‍तशिल्‍प से लेकर नई तकनीकि तक 61 अलग-अलग क्षेत्रों में अपना कौशल दिखायेंगे। विजेता सितंबर में ल्योन, फ्रांस में विश्व कौशल प्रतियोगिता की तैयारी के लिए शीर्ष उद्योग प्रशिक्षकों के साथ प्रशिक्षण लेंगे। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
Show all...
May 2024 Current Affairs Question -RajasthanGyan

इस पेज पर आप May 2024 Current Affairs से संबंधित प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं।

Today's Current Affairs Added 1. एम्‍स नई दिल्‍ली ने औषधि अनुसंधान, नवाचार और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए बोल्‍टन औषधि संस्‍थान विश्‍वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए 2. भारतीय वायु सेना ने आगरा में उड़ान के समय आपातकालीन लैंडिग-एयरड्रॉप के लिए अत्‍याधुनिक स्‍वदेशी मोबाइल चिकित्‍सा, भीष्‍म क्यूब का परीक्षण किया 3. आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) - जनवरी-मार्च 2024 के लिए त्रैमासिक बुलेटिन 4. देश की सबसे बडी कौशल प्रतियोगिता-द-इंडिया-स्क्ल्सि-2024 नई दिल्‍ली में शुरू 5. यूरोपीय संघ में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के खिलाफ नया कानून 6. नागरिकता-संशोधन अधिनियम 2024 की अधिसूचना के बाद नागरिकता प्रमाण पत्रों का पहला सेट जारी 7. हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड के सीएमडी कमोडोर हेमंत खत्री को मिला ‘पीएसयू समर्पण पुरस्कार’ सम्मान 8. भारत और जिम्‍बाब्‍वे ने डिजिटल परिवर्तन समाधान, टेलिमेडिसन, त्‍वरित भुगतान प्रणाली और पारम्‍परिक औषधि के क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाएं तलाशने पर सहमति व्‍यक्‍त की है 9. IIBX में पहला TCM सदस्य बना SBI 10. संयुक्त राष्ट्र निकाय ने NHRC की मान्यता का स्थगन 11. दिलीप संघानी बने इफको के अध्यक्ष 12. डॉ. सौम्या स्वामीनाथन को मैकगिल विश्वविद्यालय द्वारा मानद डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया 13. विप्रो ने विनय फिराके को एपीएमईए स्ट्रैटेजिक मार्केट यूनिट का सीईओ नियुक्त किया 14. रिलायंस कैपिटल अधिग्रहण: हिंदुजा समूह के IIHL को IRDAI की मंजूरी मिली 15. अरब सागर में शार्क्स और रेज के अनुसंधान एवं संरक्षण में सहयोग: भारत-ओमान की संयुक्त पहल 16. महिला हॉकी को सशक्त बनाने के लिए हॉकी इंडिया के साथ कोका-कोला इंडिया ने मिलाया हाथ 17. ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक प्रतियोगिता फेडरेशन कप 2024 में जीता स्वर्ण पदक 18. मैग्नस कार्लसन की अद्भुत वापसी: सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज पोलैंड में जीत 19. जॉर्ज मार्टिन की फ्रेंच मोटोजीपी 2024 में जीत 20. पूर्व राज्यपाल डॉ. कमला बेनीवाल का निधन:राजस्थान की पहली महिला मंत्री रहीं 21. भारत ने गजा में संयुक्‍त राष्‍ट्र रक्षा और सुरक्षा विभाग में सुरक्षा समन्‍वय अधिकारी कर्नल वैभव अनिल काले के निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया 22. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
Show all...
Photo unavailableShow in Telegram
पूर्व राज्यपाल डॉ. कमला बेनीवाल का निधन:राजस्थान की पहली महिला मंत्री रहीं कांग्रेस की दिग्गज नेता और गुजरात की पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल का बुधवार को जयपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया. डॉ. कमला को 2009 में त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। वह पूर्वोत्तर भारत के किसी भी राज्य की पहली महिला राज्यपाल थीं। एक महीने बाद, उन्हें 27 नवंबर 2009 को गुजरात का राज्यपाल नियुक्त किया गया, जहां उन्होंने चार साल से अधिक समय तक सेवा की। 6 जुलाई 2014 को उनका तबादला मिजोरम के राज्यपाल पद पर कर दिया गया। सिंचाई मंत्री के रूप में उन्होंने राजस्थान में लगभग 48,000 जल संचयन संयंत्रों के जिला कार्यक्रम बनाने का कार्य पूरा किया। जयपुर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की स्थापना में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। उन्होंने जयपुर में एक संस्कृत विश्वविद्यालय भी स्थापित किया है। लगभग 20 वर्षों तक विभिन्न रैंकों में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ में राजस्थान इकाई के प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया है। 1994 - 95 में इफको द्वारा प्रदत्त भारत का सर्वश्रेष्ठ सहकारी पुरस्कार दिया गया।
Show all...
Animal Attendant 2023 Full Test 5 अभ्यास के लिए उपलब्ध है। https://bit.ly/Animal_Attendant पशुपालन से संबंधित पिछले वर्षों में पुछे गये प्रश्न और अन्य प्रश्न अभ्यास के लिए उपलब्ध है। हम इसे लगातार अपडेट कर रहें हैं। https://bit.ly/Animal-husbandry
Show all...
Animal Attendant Exam -Rajasthangyan

free test and previous question paper related to Animal Attendant Exam .

Today's Current Affairs Question Added Q. 1 किस संगठन ने विश्व एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय रजिस्टर की स्मृति में रामचरितमानस, पंचतंत्र और सहृदयालोक-लोकन को शामिल किया - यूनिसेफ यूनेस्को ऑक्सफेम विश्व बैंक 2 राम चरित मानस, पंचतंत्र और सहृदयलोक-लोकन को ‘यूनेस्को के विश्‍व एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय अनुस्मरण रजिस्टर’ में शामिल किया गया है। संस्कृति मंत्रालय ने बताया है कि यह समावेशन भारत के लिए एक गौरव का क्षण है, जिससे देश की समृद्ध साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत की पुष्टि होती है। Q. 2 सीनियर नेशनल्स सेलिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है - मुंबई चेन्नई कटक विशाखापत्तनम 1 सीनियर नेशनल्स सेलिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन मुंबई बंदरगाह में किया जा रहा है। इसका आयोजन भारतीय नौसेना वॉटरमैनशिप ट्रेनिंग सेंटर (आईएनडब्ल्यूटीसी), मुंबई के द्वारा 12 से 18 मई 2024 तक किया जा रहा है। इसमें भारतीय नौसेना सेलिंग एसोसिएशन (आईएनएसए) भी सहयोग कर रहा है। देश भर के 10 प्रमुख नौकायन क्लबों के 82 प्रतिभागियों ने इस आयोजन के लिए पंजीकरण कराया है। Q. 3 संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा किस दिवस को विश्व फुटबॉल दिवस के रूप में घोषित किया - 24 मई 25 मई 26 मई 27 मई 2 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 7 मई 2024 को हर साल 25 मई को विश्व फुटबॉल दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित किया है। इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अपनाया गया। हर साल 25 मई को विश्व फुटबॉल दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र में लीबिया के राजदूत ताहेर अल-सोन्नी द्वारा पेश किया गया था। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
Show all...
May 2024 Current Affairs Question -RajasthanGyan

इस पेज पर आप May 2024 Current Affairs से संबंधित प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं।

Today's Current Affairs Added 1. यूनेस्को के अनुस्मरण रजिस्टर में राम चरित मानस, पंचतंत्र और सहृदयलोक-लोकन शामिल 2. विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन 2024, नीदरलैंड में मेडेन इंडिया पवेलियन ने राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन का प्रदर्शन किया 3. 77वां कान फिल्मोत्सव फ्रांस के कान में शुरू हो गया 4. अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों, बैटरी, स्टील, सोलर सेल्स और एल्युमिनियम पर भारी शुल्क लगाया 5. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने अपना 250वां स्थापना दिवस मनाया 6. TRIPS पर समझौते की 30वीं वर्षगाँठ 7. चीन के तीसरे विमानवाहक पोत का पहला समुद्री परीक्षण 8. संयुक्त राष्ट्र द्वारा 25 मई को विश्व फुटबॉल दिवस घोषित किया गया 9. तमिलनाडु के पी श्यामनिखिल भारत के 85वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बने 10. गोला फेंक स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाली एकमात्र खिलाड़ी बनी आभा खटुआ 11. टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा सऊदी स्मैश में शानदार प्रदर्शन के बाद करियर की सर्वश्रेष्ठ एकल रैंकिंग 24 पर पहुंची 12. सीनियर नेशनल्स सेलिंग चैंपियनशिप- 2024 13. सुअर किडनी प्रत्यारोपण के पहले प्राप्तकर्त्ता का अभूतपूर्व ज़ेनोट्रांसप्लांटेशन सर्जरी के बाद निधन Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
Show all...
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 हाल ही में (मई 2024 में) मेघालय की पहली महिला डिप्टी जनरल ऑफ पुलिस (DGP) किसे नियुक्त किया गया है - तीन मैना तेनज़िंग यांग्की संजुक्ता पाराशर इदाशिशा नोंगरांग 4 1 मई को मेघालय सुरक्षा आयोग ने IPS की वरिष्ठ अधिकारी इदाशिशा नोंगरांग को मेघालय की पहली डिप्टी जनरल ऑफ पुलिस (DGP) नियुक्त किया। वह डॉ. लज्जा राम बिश्नोई की जगह लेंगी, जो 19 मई को रिटायर्ड हो रहे हैं। इदाशिशा नोंगरांग का बतौर DGP कार्यकाल 19 मई 2026 तक रहेगा। Q. 2 हाल ही में (मई 2024 में) भारत और ईरान ने किस बंदरगाह के संचालन के लिए दीर्घकालिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए - चटगांव बंदरगाह शाहिद बेहेश्टी बंदरगाह कोलंबो बंदरगाह कराची बंदरगाह 2 भारत और ईरान ने चाबहार में शाहिद बेहेश्ती बंदरगाह के संचालन के लिए दीर्घावधि समझौते पर हस्‍ताक्षर किये। इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड और ईरान के पोर्ट्स एंड मेरीटाइम आर्गेनाइजेशन के बीच हुए समझौते के अवसर पर केन्‍द्रीय पत्‍तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल उपस्थित थे। इससे साउथ एशिया से सेंट्रल एशिया के बीच ईरान के रास्ते एक नया ट्रेड रूट खुल गया है। Q. 3 हाल ही में (मई 2024 में) चर्चा में रहा कलेसर वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में है - राजस्थान हरियाणा उत्तर प्रदेश गुजरात 2 हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने हरियाणा के यमुनानगर ज़िले में कलेसर वन्यजीव अभयारण्य के अंदर चार प्रस्तावित बांधों के निर्माण पर रोक लगा दी क्योंकि निर्माण न केवल वन्यजीवों और स्थानीय समुदाय पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा बल्कि पारिस्थितिकी तंत्र को भी नुकसान पहुँचाएगा। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
Show all...
May 2024 Current Affairs Question -RajasthanGyan

इस पेज पर आप May 2024 Current Affairs से संबंधित प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं।

Today's Current Affairs Added 1. शाहिद बेहिश्ती पोर्ट टर्मिनल, चाबहार के विकास के लिए इंडिया पोर्ट ग्लोबल लिमिटेड (आईपीजीएल) और ईरान के बंदरगाह और समुद्री संगठन के बीच दीर्घकालिक मुख्य अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए 2. IPS इदाशिशा नोंगरांग पूर्वोत्तर भारत की पहली महिला DGP बनीं 3. भारत-फ्रांस संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘शक्ति’ का मेघालय में शुभारंभ 4. रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने आंद्रेइ बेलोसोव को नया रक्षामंत्री मनोनीत किया 5. नेपाल के राष्ट्रपति के आर्थिक सलाहकार का इस्तीफा 6. एन चंद्रशेखरन टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन बने 7. ईपीएफओ ने अपने करोड़ों सदस्यों का जीवन आसान बनाने के उद्देश्य से शिक्षा, विवाह और आवास के लिए अग्रिम दावों का ऑटो-मोड से निपटान शुरू किया 8. केरल के मंदिरों में नहीं चढ़ा सकते हैं कनेर के फूल 9. दीक्षा ने 1500 मीटर रेस में नेशनल रिकॉर्ड बनाया 10. अंतरराष्ट्रीय टेनिस परिसंघ-आईटीएफ के जूनियर 30 टूर्नामेंट का शुभारंभ 11. जापान ने पाकिस्तान को हराकर 30वीं सुल्तान अजलान शाह ट्रॉफी जीती Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
Show all...