cookie

نحن نستخدم ملفات تعريف الارتباط لتحسين تجربة التصفح الخاصة بك. بالنقر على "قبول الكل"، أنت توافق على استخدام ملفات تعريف الارتباط.

avatar

Rajasthangyan

مشاركات الإعلانات
5 727
المشتركون
+224 ساعات
+47 أيام
+530 أيام
توزيع وقت النشر

جاري تحميل البيانات...

Find out who reads your channel

This graph will show you who besides your subscribers reads your channel and learn about other sources of traffic.
Views Sources
تحليل النشر
المشاركاتالمشاهدات
الأسهم
ديناميات المشاهدات
01
RSMSSB Clerk Grade-II (Paper – II) Full Test 4 अभ्यास के लिए उपलब्ध है। प्रत्येक पेपर के लिए 10-10 Full Test अपलोड किये जाएंगे। प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक पेपर के लिए 1-1 टेस्ट अपलोड किया जाएगा। https://bit.ly/rsmssbldc ___________________________ सामान्य हिन्दी एवं अन्य विषयों के पिछले वर्षों में पूछे गए अध्यायवार प्रश्न: https://www.rajasthangyan.com/questions
1521Loading...
02
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 किस संस्था को WHO से स्वास्थ्य संवर्धन के लिए 2024 नेल्सन मंडेला पुरस्कार प्राप्त हुआ - एम्स निमहंस आईआईटी बेंगलुरु पीजीआईएमईआर 2 बेंगलुरु में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (NIMHANS) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से स्वास्थ्य संवर्धन के लिए 2024 नेल्सन मंडेला पुरस्कार मिला। Q. 2 अंटार्कटिक संधि सलाहकार बैठक का आयोजन कहां किया गया - मुंबई कोच्चि चेन्नई अहमदाबाद 2 भारत की मेजबानी में कोच्चि, केरल में 46वीं अंटार्कटिक संधि सलाहकार बैठक (एटीसीएम-46) और पर्यावरण संरक्षण पर 26वीं समिति (सीईपी-26) की बैठक का आयोजन किया गया। इसका आयोजन 20 मई से 30 मई, 2024 तक किया गया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अंटार्कटिक अनुसंधान स्टेशन, मैत्री- II स्थापित करने की भारत की योजना की घोषणा की। Q. 3 मास कम्युनिकेशन इंटर्नशिप प्रोग्राम हाल ही में किस मंत्रालय ने शुरू किया है - गृह मंत्रालय जल शक्ति मंत्रालय विदेश मंत्रालय कृषि मंत्रालय 2 हाल ही में जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत, नदी विकास और गंगा कायाकल्प विभाग ने मास कम्युनिकेशन इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा की है। इस प्रोग्राम के तहत रिसर्च स्कॉलर विद्यार्थियों को इंटर्न के रूप में शामिल किया जायेगा। इंटर्नशिप की अवधि छह से नौ महीने की होगी। इंटर्नशिप कार्यक्रम पूरा होने पर उम्मीदवारों को 15,000 रुपये प्रति माह का मानदेय और इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। Continue ....... : https://bit.ly/juneca24
1940Loading...
03
Today's Current Affairs Added 1. भारत 2024-26 के लिए ‘कोलंबो प्रोसेस’ का अध्यक्ष बना 2. RBI ने ब्रिटेन से 100 टन सोना वापस मंगाया 3. निमहांस को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के प्रोत्साहन के लिए दिया जाने वाला 2024 का नेल्सन मंडेला पुरस्कार मिला 4. भारत ने 46वीं अंटार्कटिक संधि परामर्श बैठक (एटीसीएम-46) और 26वीं पर्यावरण संरक्षण समिति (सीईपी-26) की सफलतापूर्वक मेजबानी की 5. हर्ष कुमार जैन फिलीपींस में भारत के नए राजदूत नियुक्त 6. टाइम मैगजीन ने टॉप 100 कंपनियों की लिस्ट जारी की 7. जल शक्ति मंत्रालय ने जनसंचार, पत्रकारिता या संबंधित क्षेत्रों में स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुके छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की 8. RBI ने बैंकिंग धोखाधड़ी की सालाना रिपोर्ट जारी की 9. दुनिया की पहली लकड़ी की सैटेलाइट तैयार 10. दक्षिण अफ्रीकी नियामक ने एसबीआई की दक्षिण अफ्रीका शाखा पर लगाया जुर्माना 11. घाना ने टेक महिंद्रा और अन्य के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए 12. रिलायंस चेन्नई के पास भारत के पहले मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का निर्माण करेगी शुरू 13. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रूबल भुगतान के लिए रोसनेफ्ट के साथ हाथ मिलाया 14. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नए ऊर्जा निवेश को बढ़ावा देने के लिए नॉर्वे के नेल के साथ साझेदारी की 15. पूनावाला फिनकॉर्प और इंडसइंड बैंक ने सह-ब्रांडेड रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया 16. सेबी ने कमोडिटी डेरिवेटिव सेग्मेंट में स्टैगर्ड डिलीवरी पीरियड को घटा दिया 17. RBI ने आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक पर जुर्माना लगाया 18. डिज्नी के महान गीतकार रिचर्ड एम. शेरमेन का 95 वर्ष की आयु में निधन Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
2090Loading...
04
Today's Current Affairs Added 1. आईआईटी मद्रास ने रचा इतिहास, अग्नि-3डी प्रिंटेड इंजन के साथ दुनिया का पहला रॉकेट किया लॉन्च 2. राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय ने राज्‍य सरकार से भीषण गर्मी से मरने वालों के आश्रितों को मुआवजा देने को कहा है 3. 77वें कांस में भारत के सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवन का सम्मान 4. अमेरिका के अलास्का में युद्धाभ्यास में दम दिखाएगी भारतीय वायु सेना 5. सरकार ने सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी और मृत्यु ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा को 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया है 6. देश के राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के विस्‍तार और संधारण के लिए मुद्रीकरण की पहल शुरू 7. भारतीय रिजर्व बैंक ने वर्तमान वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 7 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया 8. सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा और आईआईटी हैदराबाद ने सहयोगात्मक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए 9. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के अंतर्गत काम करने वाले प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड (टीडीबी) ने सतत चुंबक उत्पादन के लिए हैदराबाद स्थित मेसर्स मिडवेस्ट एडवांस्ड मैटेरियल्स प्राइवेट लिमिटेड को वित्त पोषण की मंजूरी दी 10. आरबीआई ने फेमा नियमों के उल्लंघन के लिए एचएसबीसी बैंक पर जुर्माना लगाया 11. एडीबी ने 2023 में भारत को 2.6 बिलियन डॉलर के संप्रभु ऋण को मंजूरी दी 12. नासा का प्रीफायर मिशन 13. ESA तथा बारह देशों ने ज़ीरो डेब्रिज़ चार्टर (ZBC) पर किये हस्ताक्षर 14. नॉर्थ कोरिया ने 10 बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
3200Loading...
05
पशुपालन Quiz खुरपका-मुँहपका रोग में फुटबाथ हेतु निम्नलिखित में से कौन-सी औषधि प्रयुक्त होती है - फिनोविंस नीला थोथा आयोडीन तारपीन का तेल 2 जुगाली करने वाले पशुओं में उनके पेट का कौनसा भाग भंडार घर का कार्य करता है - रूमेन रेटिकुलम ओमेजम एबोमेसम 1 वह पशु, जिसका एक या एक से अधिक स्थायी दाँत गिर गया हो - टुटा मुखा (Broken mouth) दन्त्यू पूर (Dental pad) भरा मुख (Full Mouth) पोपला मुख (Gummer) 1 साइलेज का pH मान होता है - 3.5-4.2 3.2 4.5-5.2 6-7 1 ‘लोला’ नाम से कौनसी गाय की नस्ल जानी जाती है - कांकरेज होलिक्कर साहीवाल नागौरी 3 थारपारकर गाय का प्रजनन केन्द्र कहाँ स्थित है - झालावाड़ की डग तहसील सूरतगढ़, श्रीगंगानगर वल्लभनगर, उदयपुर नोहर, हनुमानगढ़ 2 कास्टिक पोटाश द्वारा पशुओं में सींग रोधन की उपयुक्त उम्र है - 7-15 दिन 1-5 दिन 2 वर्ष 3 वर्ष 1 ‘मिनी एलिफेंट’ के नाम से भैंस की कौनसी नस्ल जानी जाती है - जाफराबादी भदावरी सुरति मुर्रा 1 भारतीय नस्ल की गाय जो औसत दूध देती है तथा जिसके कान पत्ते जैसे मुड़े होते हैं, कहलाती - थारपारकर हरियाणवी कांकरेज गिर 4 सींगरोधन की रासायानिक विधि जो सींगरोधन की सबसे अच्छी विधि है, इस विधि में किस रसायन का उपयोग किया जाता हैं - KOH NaCl 1 व 2 दोनों NaOH 3 अंगोरा ऊन प्राप्त की जाती है - भैंस भेड़ बकरी खरगोश 4 गाय की अमृत महल नस्ल है - दुधारू भारवाही द्विकाजीय उपर्युक्त सभी 2 पशुओं की आँत में कृमियों को मारने के लिए कितने प्रतिशत के काॅपर सल्फेट घोल का प्रयोग किया जाता है - 2 % 4 % 1 % 3 % 3 दुधारू पशुओं में जीवाणुओं के कारण कौनसा रोग होता है - रक्त न्यूनता गलघोंटू पशु प्लेग खुरपका-मुँहपका 2 कृषि कार्य हेतु नर गाय को बधियाकृत करना कहलाता हैं - बुलक वीडर स्टीर इनमें से कोइ नहीं 1 Animal Attendant Test : https://bit.ly/Animal_Attendant पशुपालन से संबंधित पिछले वर्षों में पुछे गये प्रश्न और अन्य प्रश्न अभ्यास के लिए उपलब्ध है। हम इसे लगातार अपडेट कर रहें हैं। https://bit.ly/Animal-husbandry
4230Loading...
06
RSMSSB Clerk Grade-II (Paper – I) Full Test 4 अभ्यास के लिए उपलब्ध है। प्रत्येक पेपर के लिए 10-10 Full Test अपलोड किये जाएंगे। प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक पेपर के लिए 1-1 टेस्ट अपलोड किया जाएगा। https://bit.ly/rsmssbldc ___________________________ राजस्थान सामान्य ज्ञान एवं अन्य विषयों के पिछले वर्षों में पूछे गए अध्यायवार प्रश्न: https://www.rajasthangyan.com/questions
4202Loading...
07
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 हाल ही में (मई 2024 में) किस भारतीय मेजर को यूनाइटेड नेशंस मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए चुना गया है - राधिका सेन सना मीर हरलीन देओल नशरा संधू 1 भारतीय सेना की मेजर राधिका सेन को 2023 के यूनाइटेड नेशंस मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। यह पुरस्‍कार महिलाओं और लड़कियों के एक शांति रक्षक के रूप में उनके समर्थन को स्‍वीकृति देता है। मेजर राधिका सेन यह पुरस्‍कार पाने वाली दूसरी भारतीय शांति रक्षक हैं। उनसे पहले दक्षिण सूडान में संयुक्‍त राष्‍ट्र मिशन में सेवारत मेजर सुमन गवानी ने यह सम्‍मान 2019 में प्राप्‍त किया था। Q. 2 हाल ही में (मई 2024 में) किस भारतीय पर्वतारोही ने एक सत्र में दो बार माउंट एवरेस्ट और माउंट ल्होत्से पर चढ़ने वाले पहले व्यक्ति बन इतिहास रचा - चित्रसेन साहू बलवंत संधू सत्यदीप गुप्ता अर्चना सरदाना 3 भारतीय पर्वतारोही सत्यदीप गुप्ता ने एक सत्र में दो बार माउंट एवरेस्ट और माउंट ल्होत्से पर चढ़ने वाले पहले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने माउंट एवरेस्ट से माउंट ल्होत्से तक 11 घंटे और 15 मिनट में यात्रा कर एक और रिकॉर्ड बनाया। श्री गुप्ता ने सोमवार को दोपहर में 8 हजार 516 मीटर ऊंचे माउंट ल्होत्से पर चढाई पूरी की। इसके बाद उन्‍होंने आधी रात को 12 बजकर 45 मिनट पर 8 हजार 849 मीटर ऊंचे माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की। Q. 3 हाल ही में (मई 2024 में) कैमरून में भारत का अगला उच्चयुक्त किसे नियुक्त किया गया है - विजय खंडूजा सुदीप्ता सेनगुप्ता सौरभ सिंह शेखावत कुशांग शेरपा 1 29 मई को विदेश मंत्रालय ने विजय खंडूजा को कैमरून में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया। वह अभी जिम्बाब्वे में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं। वह 2017 से विदेश मंत्रालय में निदेशक (संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक) के रूप में कार्यरत थे। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
4191Loading...
08
Today's Current Affairs Added 1. ई-आव्रजन सेवाओं के लिए विदेश मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और सामान्य सेवा केंद्र, ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड में समझौता 2. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने सुखोई-30 एमके-I के द्वारा हवा से सतह पर मार करने वाली रुद्रएम-II मिसाइल का ओडिशा तट से सफलतापूर्वक परीक्षण किया 3. भारतीय सेना की मेजर राधिका सेन को 2023 के यूनाइटेड नेशंस मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए किया गया चयनित 4. भारतीय पर्वतारोही सत्यदीप गुप्ता ने एक सत्र में दो बार माउंट एवरेस्ट और माउंट ल्होत्से पर चढ़ने वाले पहले व्यक्ति बन रचा इतिहास 5. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी को लोकपाल का सचिव किया गया नियुक्त 6. विजय खंडूजा कैमरून में भारतीय राजदूत बने 7. 2023-24 में जीडीपी के आठ फीसदी तक पहुंचने की संभावना- -एसबीआई आर्थिक अनुसंधान इकाई 8. आरबीआई ने प्रवाह पोर्टल और सरकारी प्रतिभूतियाँ के लेनदेन के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया 9. देश में बनेगा क्वांटम डायमंड माइक्रोचिप इमेजर 10. फिक्की द्वारा नई दिल्ली में किया जा रहा है प्रशीतन श्रृंखला और लॉजिस्टिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन 11. आउटलुक प्लैनेट सस्टेनेबिलिटी समिट एंड अवार्ड्स 2024 में पीएफसी को “सीएसआर चैंपियन अवार्ड” मिला 12. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आरईसी) ने आउटलुक प्लैनेट सस्टेनेबिलिटी समिट एंड अवार्ड्स 2024 में 'सस्टेनेबिलिटी चैंपियन - एडिटर्स च्वाइस अवार्ड' जीता 13. टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस ने इंस्टेंट लोन सुविधा शुरू की 14. उज्बेकिस्तान के ताशकंद में एशियाई पंजा कुश्‍ती चैम्पियनशिप में भारत ने एक स्वर्ण और छह कांस्य सहित कुल सात पदक जीते 15. रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड बनाया Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
3540Loading...
09
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 भारतीय सेना ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस के लिए किसके साथ समझौता किया है - अडानी ग्रीन आईओसीएल एचपीसीएल बीपीसीएल 2 भारतीय सेना ने हरित और टिकाऊ परिवहन समाधान के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के साथ हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस प्रौद्योगिकी के परीक्षणों के लिए समझौता किया है। यह नवाचार और पर्यावरण प्रबंधन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की दिशा में भारतीय सेना का एक और कदम है। कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना को एक हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस भी प्रदान की गयी। Q. 2 डीआरडीओ के अध्यक्ष कौन है जिनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है - डॉ. समीर वी कामत ए के रस्तोगी अभिनव जैन एस सोमनाथ 1 27 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन कमेटी की बैठक में डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) के अध्यक्ष डॉ. समीर वेंकटपति कामत का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया। वह 31 मई 2025 तक अपने पद पर कार्यरत रहेंगे। डॉ. समीर वी कामत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के वैज्ञानिक सलाहकार भी हैं। डॉ. समीर वी कामत को पूर्व अध्यक्ष जी. सतीश रेड्डी की जगह नियुक्त किया गया था। Q. 3 राज्य के स्वामित्व वाली गेल (इंडिया) लिमिटेड ने हाल ही में मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में अपना पहला ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट लॉन्च किया - विजयपुर बालाघाट धीरपुर बैतूल 1 गेल (इंडिया) लिमिटेड ने राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत मध्य प्रदेश के विजयपुर में अपने पहले 10 मेगावाट के हरित हाइड्रोजन संयंत्र का उद्घाटन किया। 4 जनवरी, 2022 को स्वीकृत इस मिशन का उद्देश्य भारत को हरित हाइड्रोजन के लिए वैश्विक केंद्र बनाना है। इसमें इलेक्ट्रोलाइज़र निर्माण और हरित हाइड्रोजन उत्पादन के लिए प्रोत्साहन, पायलट परियोजनाओं के लिए समर्थन, हरित हाइड्रोजन हब का विकास और हरित हाइड्रोजन पारिस्थितिकी तंत्र और मानकों के लिए नीतिगत ढांचा शामिल है। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
4040Loading...
10
Today's Current Affairs Added 1. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने कौशल विकास एवं आजीवन सीखने को प्रोत्साहन देने के लिए रणनीतिक साझेदारी की 2. भारत ने पापुआ न्यू गिनी में विनाशकारी भूस्खलन के मद्देनजर एक मिलियन डॉलर की सहायता राशि देने की घोषणा की 3. संचार साथी पहल: गृह मंत्रालय और दूरसंचार विभाग की फर्जी एसएमएस पर कार्रवाई 4. DRDO अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत का कार्यकाल बढ़ा 5. केन्‍द्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद ने आयुर्वेद के लिए भविष्य की योजना बनाने की एक पहल "प्रगति-2024" की शुरुआत की 6. राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक ने लद्दाख क्षेत्र में माउंट कांग यात्से-II की चढ़ाई के लिए लड़कों और लड़कियों के पर्वतारोहण अभियान को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया 7. मध्य प्रदेश के विजयपुर में गेल के पहले हाइड्रोजन संयंत्र का उद्घाटन 8. सऊदी अरब ने फैसल बिन सऊद अल-मेजफेल को सीरिया में राजदूत नामित किया 9. जेठा अहीर बने NAFED के नए अध्यक्ष 10. एचआर जगन्नाथ हैवस एयरोटेक इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर बने 11. Microsoft ने लॉन्च किया Copilot+ PC 12. Google ने Flipkart में $350 मिलियन का निवेश किया 13. स्मार्टफोन 42% की वृद्धि के साथ भारत का चौथा सबसे बड़ा निर्यात आइटम बना 14. गोल्डमैन सैक्स का भारतीय अर्थव्यवस्था पर बढ़ा भरोसा, अनुमानित जीडीपी विकास दर को बढ़ाकर किया 6.7 प्रतिशत 15. LIC से सरकार को मिलेगा 3662 करोड़ रुपए का डिविडेंड 16. ICC ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) को लिस्ट-A का दर्जा दिया 17. चार्ल्स लेक्लेर बने MONACO GP 2024 के विजेता Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
4210Loading...
11
Animal Attendant 2023 Full Test 6 अभ्यास के लिए उपलब्ध है। https://bit.ly/Animal_Attendant पशुपालन से संबंधित पिछले वर्षों में पुछे गये प्रश्न और अन्य प्रश्न अभ्यास के लिए उपलब्ध है। हम इसे लगातार अपडेट कर रहें हैं। https://bit.ly/Animal-husbandry
5003Loading...
12
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 आईपीएल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने के लिए किस खिलाड़ी ने ऑरेंज कैप जीती - अभिषेक शर्मा विराट कोहली ट्रैविस हेड नीतीश कुमार रेड्डी 2 भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने 15 मैचों में 741 रन के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में ऑरेंज कैप जीती। Q. 2 बीडल्ब्यूएफ मलेशिया मास्टर्स 2024 बैडमिंटन महिला एकल खिताब किसने जीता है - पीवी सिंधु वांग झी यी की नाकानिशी रिन इवानागा 2 भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु बीडब्ल्यूएफ मलेशिया मास्टर्स 2024 बैडमिंटन खिताब जीतने में असफल रहीं। वह 26 मई 2024 को कुआलालंपुर, मलेशिया में खेले गए महिला एकल फाइनल में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की वांग झी यी से हार गईं। Q. 3 हाल ही में (मई 2024 में) किस कंपनी ने ‘आॅलिव ग्रीन-गोइंग ग्रीन’ पहल के तहत भारतीय सेना को पहली हाइड्रोजन बस सौंपी है - टाटा मोटर्स इंडियन ऑयल महिंद्रा एंड महिंद्रा टेस्ला 2 पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए इंडियन ऑयल ने भारतीय सेना को हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली अत्याधुनिक बस प्रदान की हैं। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय और इंडियन ऑयल के अध्यक्ष एस एम वैद्य की मौजूदगी में इंडिया गेट स्थित राष्‍ट्रीय युद्ध स्मारक पर आयोजित एक कार्यक्रम में इससे संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किये गए। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
5041Loading...
13
Today's Current Affairs Added 1. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशाला में कार्बन फाइबर और प्रीप्रेग्स केंद्र का उद्घाटन किया 2. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक नया ‘निवेश दौर’ शुरू किया 3. केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद् ‘प्रगति-2024’ कार्यक्रम आयोजित करेगी 4. डीडी किसान चैनल ने 2 एआई एंकर लॉन्च किया 5. "ऑलिव ग्रीन - गोइंग ग्रीन" के तहत भारतीय सेना को पहली हाइड्रोजन बस सौंपी गई 6. वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर)-केंद्रीय यांत्रिक अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान ने इलेक्ट्रिक टिलर का अनावरण किया 7. एसएएमईईआर ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव की उपस्थिति में उद्योग के साथ एमआरआई और लीनियर एक्सेलेरेटर के प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया 8. पीईएसबी ने एसजेवीएन के निदेशक (कार्मिक) के रूप में श्री अजय कुमार शर्मा की संस्तुति की 9. नेपाल के गोरखा की पर्वतारोही पूर्णिमा श्रेष्ठ ने 13 दिनों के भीतर तीन बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर रचा इतिहास 10. RBI ने Hero FinCorp पर लगाया ₹3.1 लाख का जुर्माना 11. टाटा समूह को टाटा प्ले में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी डिज्नी, कंपनी का मूल्यांकन 1 अरब डॉलर 12. पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स में चीन की वांग से हार गईं Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
3960Loading...
14
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 2024 में किस टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ट्रॉफी जीती - चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद 3 कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने अपनी तीसरी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ट्रॉफी जीती। फाइनल 26 मई 2024 को हुआ, जिसमें केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को आठ विकेट से हराया। फाइनल 26 मई 2024 को चेन्नई, तमिलनाडु के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया। Q. 2 मई 2024 में, एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने __________ में कमांड हॉस्पिटल एयर फ़ोर्स (CHAF) में पहली आपातकालीन चिकित्सा प्रतिक्रिया प्रणाली (EMRS) का उद्घाटन किया। विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश बेंगलुरु, कर्नाटक वाराणसी, उत्तर प्रदेश नई दिल्ली, दिल्ली 2 भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के वायु सेना प्रमुख (सीएएस) एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने बेंगलुरु, कर्नाटक में कमांड हॉस्पिटल एयर फोर्स (सीएचएएफ) में पहली बार आपातकालीन चिकित्सा प्रतिक्रिया प्रणाली (ईएमआरएस) का उद्घाटन किया है। Q. 3 हाल ही में जारी (मई 2024 में) ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स के ग्लोबल सिटीज़ इंडेक्स 2024 के अनुसार, कौन सा शहर भारतीय शहरों में शीर्ष स्थान पर है जबकि न्यूयॉर्क विश्व स्तर पर शीर्ष पर है - मुंबई पुणे बेंगलुरु दिल्ली 4 ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स के ग्लोबल सिटीज़ इंडेक्स 2024 के अनुसार, दिल्ली दुनिया के सबसे बड़े 1,000 शहरों में 350वें स्थान पर है और सर्वोच्च रैंक वाला भारतीय शहर बनकर उभरा है। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
4220Loading...
15
Today's Current Affairs Added 1. जिनेवा में ‘वॉक द टॉक’ योग सत्र संपन्न 2. गीतानॉस नौसेदा भारी मतों के साथ फिर चुने गए लिथुआनिया के राष्ट्रपति 3. पूर्व राजदूत अल्लामाये हलीना को चाड के नए प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया 4. सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल 30 जून तक बढाने को मंजूरी 5. बाली में 10वें विश्व जल फोरम का शुभारंभ 6. ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ग्लोबल सिटीज इंडेक्स: दिल्ली भारतीय रैंकिंग में सबसे आगे 7. कर्नाटक ने सरकारी अनुबंध नौकरियों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण अनिवार्य किया 8. एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज ने बेंगलुरु में एयरबस के लिए सिमुलेशन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लॉन्च किया 9. MoWCD ने आधिकारिक तौर पर खाद्य पोषण मंडल को भंग कर दिया 10. MoRTH ने 1 जून, 2024 से नए ड्राइविंग लाइसेंस नियम जारी किए; RTO में ड्राइविंग टेस्ट को वैकल्पिक बनाया गया 11. TCS ने कुवैत के बर्गन बैंक के साथ कोर बैंकिंग डील पर हस्ताक्षर किए 12. कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल का खिताब तीसरी बार जीता 13. एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर दीपा ने रचा इतिहास 14. भारत की सिमरन शर्मा ने जापान के कोबे में विश्‍व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
4500Loading...
16
जोधपुर के राठौड़ वंश के नोट्स अपडेट कर दिए गए हैं https://www.rajasthangyan.com/rajasthan?nid=20
5132Loading...
17
Today's Current Affairs Question Added किस राज्य सरकार की कंपनी ने 2023-24 में अधिकतम ट्रांसमिशन लाइनें जोड़ी हैं - उत्तर प्रदेश गुजरात आंध्र प्रदेश राजस्थान 1 केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, 2023-24 में राज्य ट्रांसमिशन कंपनियों द्वारा ट्रांसमिशन लाइनें जोड़ने के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर एक राज्य के रूप में उभरा है । 2022-23 में भी, उत्तर प्रदेश राज्य राज्य ट्रांसमिशन कंपनियों की सूची में शीर्ष पर रहा। दूसरे स्थान पर गुजरात था। हाल ही में (मई 2024 में) किस भारतीय ने यूनाइटेड नेशंस ऑफिस फॉर डिजास्टर रिस्क रिडक्शन (UNDRR) में स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव ऑफ द सेक्रेटरी जनरल (SRSG) का कार्यभार संभाला है - प्रदीप दीक्षित कमल किशोर आचार्य प्रशांत अग्रता विश्वास 2 23 मई को यूनाइटेड नेशंस ऑफिस फॉर डिजास्टर रिस्क रिडक्शन (UNDRR) के मुताबिक भारतीय अधिकारी कमल किशोर ने स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव ऑफ द सेक्रेटरी जनरल (SRSG) का कार्यभार संभाला। वह यूनाइटेड नेशंस (UN) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के विशेष प्रतिनिधि के रूप में काम करेंगे। 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवाॅर्ड जितने वाली पहली भारतीय कौन बनी है - अनासुया सेनगुप्ता उषा थोराट अर्चना पूरन सिंह बैशाली मोहंती 1 77वां कांस फिल्म फेस्टिवल देश के लिए बेहद खास बनता जा रहा है। इस साल फेस्टिवल में कोलकाता की रहने वाली एक्ट्रेस अनासुया सेनगुप्ता ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है। वो कांस के इतिहास की पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं जिन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। अनासुया को यह अवॉर्ड फिल्म ‘द शेमलेस’ में उनकी परफाॅर्मेंस के लिए मिला है। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
6062Loading...
18
Today's Current Affairs Added 1. कार्ड से भुगतान के लिए भारत की रू-पे सेवा मालदीव में जल्‍दी ही शुरू होगी 2. राष्ट्रीय मरु उद्यान, जैसलमेर में 64 ग्रेट इंडियन बस्टर्ड गिना गया 3. 2023-24 में ट्रांसमिशन लाइन जोड़ने में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर 4. तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को लैंडफिल में शून्य अपशिष्ट की प्रशंसा प्राप्त हुई 5. असम ने लॉन्च किया डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘आपदा रिपोर्टिंग और सूचना प्रबंधन प्रणाली (DRIMS)’ 6. शील नागू मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस बने 7. पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमैजिन इज लाइट' को कांस में ग्रैंड प्रिक्स अवार्ड 8. 80 साल बाद अमेरिकी पनडुब्बी का मलबा मिला 9. वाइस एडमिरल गुरचरण सिंह ने पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के कमांडेंट का पदभार संभाला 10. एलोन मस्क ने इंडोनेशिया में लॉन्च किया स्टारलिंक 11. Noise ने किया इस SocialBoat का अधिग्रहण 12. एचएसबीसी और एसबीआई ने सीसीआईएल आईएफएससी में हिस्सेदारी हासिल की 13. विश्व आर्थिक मंच के संस्थापक क्लाउस श्वाब कार्यकारी भूमिका से हटेंगे 14. अडाणी पोर्ट्स BSE इंडेक्स में शामिल होने वाली ग्रुप की पहली कंपनी बनी 15. महिंद्रा फाइनेंस ने IRDAI की मंजूरी के साथ सेवाओं का विस्तार किया 16. एचडीएफसी बैंक प्रोटीन ई गॉव टेक्नोलॉजीज से बाहर निकली, पूरी हिस्सेदारी बेची 17. UNGA ने 24 मई को अंतर्राष्ट्रीय मरखोर दिवस के रूप में घोषित किया 18. इंडियनऑयल ने श्रीलंका को प्रीमियम ईंधन XP100 का निर्यात किया 19. भारत में हेलीकॉप्टर वित्तपोषण: SIDBI और एयरबस हेलीकॉप्टर्स की नई साझेदारी 20. ऋषभ गांधी को इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया 21. स्विगी की नई साझेदारी: धोखाधड़ी रोकथाम और सतत विकास की दिशा में एक बड़ा कदम 22. सिंगापुर ADC सुविधा में 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी एस्ट्राजेनेका 23. भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने गोल्ड जीता 24. ऑस्ट्रेलिया एएफसी महिला एशियाई कप 2026 की मेजबानी करेगा Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
5100Loading...
19
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 बंगाल की खाड़ी में 2024 के पहले प्री-मानसून चक्रवात का क्या नाम है, जो 26 मई 2024 को टकराएगा - चक्रवात फानी चक्रवात अम्फान चक्रवात यास चक्रवात रेमल 4 भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने मध्य बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न होने वाले चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के कारण समुद्र में जान-माल की न्यूनतम हानि सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारी को लेकर उपाय शुरू किए हैं। रेमल नाम उत्तरी हिंद महासागर क्षेत्र में चक्रवातों के नामकरण की एक प्रणाली के अनुसार ओमान ने दिया है। Q. 2 77वें कान्स फिल्म महोत्सव में “सनफ्लॉवर्स वेयर द फर्स्ट वन्स तो क्नोव” ने कौन सा प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता - पाम डी’ओर ला सिनेफ़ पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार जूरी पुरस्कार 2 भारतीय फिल्‍म और टेलीविजन संस्‍थान-एफटीआईआई पुणे के छात्रों की फिल्‍म ने 77वें कान्स फिल्‍म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म के लिए ला सिनेफ पुरस्‍कार जीता है। “सनफ्लावर्स वर द फर्स्ट वन्स टु नो” फिल्‍म का निर्देशन एफटीआईआई के छात्र चिदानंद नाइक ने किया है। यह फिल्‍म लोकप्रिय कन्नड लोक साहित्य पर आधारित है। इस फिल्‍म में एक वृद्ध महिला एक मुर्गे को चुरा लेती है, जिसके बाद सूरज नहीं उगता। Q. 3 हाल ही में चर्चा में रहे कृष और भूमि क्या हैं - डीडी किसान चैनल के लिए एएआई समाचार एंकर किसानों के लिए विकसित कृषि ऐप कार्टून कैरेक्टर अगले एशियाई खेलों के शुभंकर 1 भारत सरकार द्वारा संचालित सार्वजनिक प्रसारक दूरदर्शन ने घोषणा की है कि उसका चैनल डीडी किसान 26 मई 2024 को दो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) एंकर, कृष और भूमि लॉन्च करेगा। डीडी किसान चैनल 26 मई 2015 को लॉन्च किया गया था और यह चैनल अपने स्थापना के 9वां वर्ष का जश्न मना रहा है। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
4871Loading...
20
Today's Current Affairs Added 1. भारतीय फिल्‍म ‘सनफ्लावर्स वर द फर्स्ट वन्स टु नो’ ने कान्स फिल्‍म फेस्टिवल में ला सिनेफ पुरस्‍कार जीता 2. पारा युक्त चिकित्सा उपकरणों को समाप्त करने की पहल 3. जर्मनी की लेखिका जेनी एर्पेनबेक ने जीता 2024 का अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 4. नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर कॉरपोरेशन (एनएचपीसी) को 'द इकोनॉमिक टाइम्स एचआर वर्ल्ड फ्यूचर रेडी ऑर्गनाइजेशन अवॉर्ड 2024-25' से सम्मानित किया गया 5. मध्य बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवात तूफान 'रेमल' के मद्देनजर भारतीय तटरक्षक ने किए तैयारी के उपाय 6. दूरदर्शन किसान 26 मई 2024 को दो AI एंकर AI कृष और AI भूमि लान्च करेगा 7. कमल किशोर ने यूनइटेड नेशंस में SRSG पद संभाला 8. अनासुया सेनगुप्ता कांस में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनीं 9. जस्टिस आर महादेवन ने मद्रास हाईकोर्ट में पदभार संभाला 10. तमिलनाडु के नेताओं ने सिलंती नदी पर बांध बनाने के केरल सरकार के कदम का विरोध किया 11. ICC ने शाहिद आफरीदी को ब्रांड एम्बेसडर बनाया 12. अटलंता के यूरोपा लीग विजय के साथ बायर लेवरकुसेन का अजेय अभियान समाप्त 13. झारखंड की प्रतिस्मिता ने वेटलिफ्टिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया 14. जेएसएसपीएस कैडेट ने पेरू के लीमा में आईडब्ल्यूएफ विश्व युवा भारोत्तोलन चैंपियनशिप में दो कांस्य पदक प्राप्त किए Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
5090Loading...
21
RSMSSB STENOGRAPHER 2024 Test 7 (paper II) अपलोड कर दिया है । आप इसे अभ्यास कर सकते हैं। प्रत्येक पेपर के लिए 10-10 टेस्ट अपलोड किये जाएंगे। प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक पेपर के लिए 1-1 टेस्ट अपलोड किया जाएगा। https://bit.ly/Stenotest
5161Loading...
22
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 हाल ही में (मई 2024 में) कौन सा देश अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 99वां सदस्य बन गया है? स्पेन पराग्वे पुर्तगाल नॉर्वे 1 स्पेन अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 99वां सदस्य बन गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि स्पेन ने नई दिल्ली में डिपॉजिटरी के प्रमुख, विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव अभिषेक सिंह के साथ स्पेन के राजदूत जोस मारिया रिदाओ डोमिंग्वेज़ की बैठक के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन अनुसमर्थन दस्तावेज सौंप दिया। Q. 2 एशियाई रिले चैंपियनशिप 2024 में 4x400 मीटर मिश्रित रिले स्पर्धा में किस देश की टीम ने स्वर्ण पदक जीता - भारत चीन जापान वियतनाम 1 भारतीय एथलेटिक दल ने पहली एशियाई रिले चैंपियनशिप में तीन पदक - एक स्वर्ण और दो रजत - के साथ समापन किया। पहली एशियाई रिले चैंपियनशिप 20 और 21 मई 2024 को बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित की गई थी। यह चैंपियनशिप एशियाई एथलीटों को 26 जुलाई 2024 से शुरू होने वाले 2024 पेरिस ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए अर्हता प्राप्त करने का एक मौका भी था । चीन और जापान सहित 16 एशियाई देशों ने बैंकॉक प्रतियोगिता में भाग लिया। भारत की मिश्रित रिले टीम ने 4x400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। 3 मिनट 14.1 सेकंड के नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ, मुहम्मद अजमल, ज्योतिका श्री दांडी, अमोज जैकब और सुभा वेंकटेशन की भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीता। Q. 3 भारतीय वन्यजीव संस्थान के अनुसार, भारत में गंगा नदी डॉल्फ़िन की आबादी किस राज्य में सबसे अधिक है - उत्तर प्रदेश बिहार पश्चिम बंगाल हिमाचल प्रदेश 1 भारतीय वन्यजीव संस्थान की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, गंगा नदी बेसिन में 4000 से अधिक डॉल्फ़िन पायी गई हैं। गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों में पाई जाने वाली नदी डॉल्फ़िन में से 2000 से अधिक अकेले उत्तर प्रदेश में पाई जाती हैं। उत्तर प्रदेश में डॉल्फ़िन मुख्यतः चम्बल नदी में पाई जाती हैं। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
6060Loading...
23
Today's Current Affairs Added 1. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने की निर्धारित समय से पहले ही संसदीय चुनाव कराने की घोषणा 2. नॉर्वे, स्पेन और आयरलैंड फ़िलिस्तीनी राज्य को मान्यता देंगे 3. भारत में 4000 से अधिक गंगा डॉल्फ़िन: भारतीय वन्यजीव संस्थान 4. कलकत्‍ता उच्‍च न्‍यायालय ने पश्चिम बंगाल में 2010 से जारी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के सभी प्रमाण पत्रों को किया रद्द 5. सिक्किम में मनाया गया सागा दावा उत्‍सव 6. भारतवंशी श्रीनिवास आर कुलकर्णी को शॉ पुरस्कार मिलेगा 7. उत्तर प्रदेश के बहराईच जिले की गुलाबी ई-रिक्शा चालक आरती ने अमल क्लूनी महिला सशक्तिकरण पुरस्कार 2024 जीता 8. टोक्यो अटाकामा वेधशाला विश्व की सबसे ऊँची खगोलीय वेधशाला 9. भारतीय सेना ने AK-203 राइफलें कीं प्राप्त 10. मणिपुर सरकार ने मणिपुरी पोनी को इतिहास के पन्नों में लुप्त होने से बचाने के लिए विभिन्न संगठनों और संघों के साथ हाथ मिलाया 11. एनीमेशन और दृश्‍य प्रभावों में युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए राष्‍ट्रीय उत्‍कृष्‍टता केन्‍द्र की स्‍थापना की जाएगी : सूचना और प्रसारण सचिव 12. 16 वर्षीय काम्या कार्तिकेयन ने एवरेस्ट फतेह किया 13. भारत ने पहली एशियाई रिले चैम्पियनशिप तीन पदकों के साथ समाप्त की 14. विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप पुरुष शॉटपुट में भारत के सचिन सर्जेराव खिलाड़ी ने जीता स्वर्ण पदक 15. पेरिस ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाडियों को प्रोत्‍साहित के लिए ‘लेट्स मूव इंडिया’ पहल शुरू करने की घोषणा 16. तेजस शिरसे ने हर्डस रेस में नेशनल रिकॉर्ड बनाया Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
5350Loading...
24
RSMSSB STENOGRAPHER 2024 Test 7 (paper I) अपलोड कर दिया है । आप इसे अभ्यास कर सकते हैं। प्रत्येक पेपर के लिए 10-10 टेस्ट अपलोड किये जाएंगे। प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक पेपर के लिए 1-1 टेस्ट अपलोड किया जाएगा। https://bit.ly/Stenotest
5251Loading...
25
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लेखांकन वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार को अधिशेष के रूप में कितनी राशि हस्तांतरित करने की मंजूरी दी - 1.5 लाख करोड़ रुपये 1.85 लाख करोड़ रु 2.11 लाख करोड़ रुपये 2.82 लाख करोड़ रु 3 भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार को अधिशेष के रूप में दो लाख दस हजार 874 करोड़ रुपये हस्तांतरित करने की मंजूरी दे दी है। मुंबई में आयोजित रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की 608वीं बैठक के दौरान इसे मंजूरी दी गई। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आकस्मिक जोखिम बफर – सीआरबी को 6 दशमलव पांच शून्‍य प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया। Q. 2 22 मई 2024 को वियतनाम के अगले राष्ट्रपति के रूप में किसे मंजूरी दी गई - वो वान थुओंग टू लाम गुयेन फु ट्रोंग फाम मिन्ह चिन्ह 2 वियतनाम की राष्ट्रीय असेंबली ने देश के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री जनरल टू लाम/तो लैम को हनोई मुख्यालय में मतदान के बाद देश का राष्‍ट्रपति बनाने की अनुमति दे दी। वियतनाम के पूर्व राष्‍ट्रपति वो वान थोंग के त्यागपत्र के बाद भ्रष्टाचार का मामला मुखर होने पर लगभग दो महीने के बाद नए राष्ट्रपति की नियुक्ति की गई है। Q. 3 विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) द्वारा प्रकाशित विश्व आर्थिक मंच के यात्रा एवं पर्यटन विकास सूचकांक 2024 में भारत का स्थान क्या है - 29वाँ 39वाँ 49वाँ 59वाँ 2 विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) द्वारा हाल ही में जारी यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक 2024 में भारत को 119 देशों में से 39वां स्थान दिया गया है । संयुक्त राज्य अमेरिका को विश्व में शीर्ष स्थान दिया गया जबकि भारत दक्षिण एशिया में सर्वोच्च रैंक वाला देश था। यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) द्वारा जारी एक द्विवार्षिक रिपोर्ट है। पहला सूचकांक 2022 में जारी किया गया था। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
6131Loading...
26
Today's Current Affairs Added 1. डबल्यूईएफ़ के यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक 2024 में भारत 39वें स्थान पर 2. स्पेन अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 99वां सदस्य 3. वियतनाम की राष्ट्रीय असेंबली ने देश के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री लाम को हनोई मुख्यालय में मतदान के बाद देश का राष्‍ट्रपति बनाने की अनुमति दी 4. काठमांठू में जलवायु परिवर्तन पर दो दिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय संवाद’ का आयोजन 5. संयुक्त अरब अमीरात में अबू धाबी में भारतीय दूतावास और दुबई स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिष्ठित शील्‍ड ऑफ ऑनर 6. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान साइबर सुरक्षा अभ्यास-2024 में सम्मिलित हुए 7. पावरग्रिड को शिक्षण और विकास के लिए वैश्विक मान्यता प्राप्त हुई, तीसरी बार एटीडी बेस्ट अवार्ड्स से सम्मानित किया गया 8. एनटीपीसी ने प्रतिभा विकास के लिए वैश्विक मान्यता प्राप्त की और एटीडी बेस्ट अवार्ड्स 2024 में तीसरा स्थान अर्जित किया 9. बांका में बिहार का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा बिजली घर शुरू 10. वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार को अधिशेष के रूप में दो लाख दस हजार 874 करोड़ रुपये हस्तांतरित करने की मंजूरी 11. वायुसेना प्रमुख ने कमांड हॉस्पिटल एयर फ़ोर्स बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना की पहली आपातकालीन चिकित्सा प्रतिक्रिया प्रणाली का उद्घाटन किया 12. सरकार ने श्री रमेश बाबू वी. को केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग का सदस्य नियुक्त किया 13. भारत-ब्रिटेन संयुक्त कार्य समूह की आतंकवाद-निरोध पर 16वीं बैठक नई दिल्ली में आयोजित 14. कामिरिता ने दस दिन में दूसरी बार माउंट एवरेस्ट की सफल चढ़ाई कर बनाया रिकार्ड 15. विश्व पैरा एथलेटिक्स: भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
4680Loading...
27
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 हाल ही में (मई 2024 में) भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष के रूप में किसने कार्यभार संभाला है - संजीव पुरी अलोक मेहता अरुण पूरी विवेक सिन्हा 1 आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने 2024-25 की अवधि के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है। पुरी ने टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के चेयरमैन आर. दिनेश से सीआईआई की कमान संभाली। सीआईआई एक गैर-सरकारी व्यापार संघ है इसकी स्थापना 1895 में की गयी थी। Q. 2 पुरातत्वविदों ने हाल ही में (मई 2024 में) कर्नाटक के किस शहर में रॉक कला का पहला साक्ष्य खोजा है - बेंगलुरु हुबली मैसूर मंगलुरु 4 पुरातत्वविदों ने मंगलुरु शहर में बोलूर पन्ने कोटेदा बब्बू स्वामी मंदिर के पास एक प्राकृतिक पत्थर की चट्टान पर मानव पैरों के निशान के रूप में रॉक कला का पहला सबूत खोजा है। पैरों के निशान संभवतः पहली या दूसरी शताब्दी ईस्वी में बनाए गए होंगे। Q. 3 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2024 में किस खिलाड़ी ने महिला 400 मीटर टी 20 स्पर्धा में विश्व रिकाॅर्ड बनाया - दीप्ति जीवनजी एकता भ्याण प्रीति पाल थंगावेलु मरियप्पन 1 20 मई को वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की दीप्ति जीवनजी ने टी-20 की 400 मीटर दौड़ में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 55.07 सेकेंड में 400 मीटर की दौड़ पूरी की। दीप्ति ने अमेरिकी एथलीट ब्रेना क्लार्क की ओर से बनाए गए 55.12 सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ा। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
5280Loading...
28
Today's Current Affairs Added 1. भारत कोच्चि में 46वीं अंटार्कटिक संधि परामर्शदात्री बैठक (एटीसीएम) में अंटार्कटिका पर्यटन पर पहली बार केंद्रित कार्य समूह चर्चा की सुविधा प्रदान करेगा 2. डीएएचडी और यूएनडीपी ने वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधन, क्षमता निर्माण और संचार योजना के डिजिटलीकरण के लिये एमओयू पर हस्ताक्षर किये 3. FABEXA 2024 का उद्धाटन हुआ 4. चीन ने ताइवान को हथियार बेचने पर अमेरिकी रक्षा कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया 5. वेनेजुएला सभी ग्लेशियरों को खोने वाला बना पहला देश 6. सीरम इंस्टीट्यूट ने अफ्रीका को मलेरिया वैक्सीन भेजी 7. यूरोपीय संघ के मंत्रियों ने एआई अधिनियम के लिए सर्वसम्मति से अपनी अंतिम स्वीकृति दी 8. दुबई में अंतर्राष्‍ट्रीय परिधान और वस्‍त्र मेले के 17वें संस्‍करण में भारत के परिधान निर्यातक भाग ले रहे हैं 9. लालन शाह की 250वीं जयंती पर बांग्‍लादेश में हुई तीन दिवसीय इंडो-बांग्‍ला संगीत महोत्‍सव की शुरूआत 10. श्री श्री रविशंकर को श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिलों के 200 वर्ष पूरे होने की स्मृति में पहला डाक टिकट प्राप्त हुआ 11. Yes Bank ने लॉन्च किया 'YES ग्रैंड्योर', खास व्यक्तियों के लिए एक स्पेशल बैंकिंग प्रोग्राम 12. SBI जनरल ने बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए लॉन्च किया ‘श्योरिटी बॉन्ड बीमा’ 13. IDFC FIRST बैंक के पूर्णकालिक निदेशक होंगे प्रदीप नटराजन 14. फ़्यूज़न माइक्रो फाइनेंस ने यूएस इंटरनेशनल डीएफसी से $25 मिलियन का ऋण प्राप्त किया 15. वित्तीय वर्ष 24 में व्यवसाय वृद्धि में पीएसयू बैंकों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र शीर्ष पर 16. पेरिस ओलिंपिक के लिए पहलवानों का ट्रायल नहीं होगा 17. क्रिकेट स्कॉटलैंड ने नंदिनी डेयरी को टीम का आधिकारिक प्रायोजक बनाने की घोषणा की 18. जापान में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने तीन स्‍वर्ण पदक जीते 19. बैंकिंग उद्योग के दिग्गज एन वाघुल का 88 वर्ष की उम्र में निधन Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
5200Loading...
29
Q. 1 हाल ही में (मई 2024 में) विलियम लाई चिंग-ते किस देश के नये राष्ट्रपति बने हैं - फिलिपींस ताइवान थाईलैंड इंडोनेशिया 2 ताइवान की सत्ताधारी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (डीपीपी) के लाई चिंग-ते ने ताइवान के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। ताइवान के विदेश मंत्रालय के अनुसार 51 प्रतिनिधिमंडलों के 500 से अधिक विदेशी मेहमानों ने इस समारोह में भाग लिया। इस दौरान आठ देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी मौजूद थे। Q. 2 संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग (UN-DESA) द्वारा ‘विश्व आर्थिक स्थिति और संभावनाएं (WESP) 2024 - मध्य वर्ष अपडेट’ के अनुसार, 2024 में भारत के लिए संशोधित जीडीपी अनुमान क्या है - 6.8% 6.1% 6.5% 6.9% 4 संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग (यूएन-डीईएसए) द्वारा प्रकाशित ‘विश्व आर्थिक स्थिति और संभावनाएं (डब्ल्यूईएसपी) 2024 - मध्य वर्ष अपडेट’ के अनुसार, 2024 में भारत की अर्थव्यवस्था में 6.9% की वृद्धि होने का अनुमान है। Q. 3 मई 2024 में जारी फोर्ब्स की विश्व के सबसे अधिक वेतन पाने वाले एथलीट 2024 की सूची के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक भुगतान पाने वाला एथलीट कौन है? नोवाक जोकोविच क्रिस्टियानो रोनाल्डो लियोनेल मेसी विराट कोहली 2 फोर्ब्स ने वर्ल्डस हाईएस्ट-पेड एथलीट्स 2024 की सूची जारी की, जिसमें शीर्ष 50 वर्ल्डस हाईएस्ट-पेड एथलीट्स शामिल हैं। सॉकर खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल) 260 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कुल कमाई के साथ सूची में शीर्ष पर हैं Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
5380Loading...
30
Today's Current Affairs Added 1. ताइवान: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के लाई चिंग-ते ने ताइवान के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली 2. ईरान में उपराष्‍ट्रपति मोहम्‍मद मोखबर को कार्यवाहक राष्‍ट्रपति नियुक्‍त किया गया 3. गोपी थोटाकुरा स्पेस में जाने वाले पहले भारतवंशी टूरिस्ट बने 4. 55 वर्षीय भारतीय पर्वतारोही ज्योति आत्रे ने एवरेस्ट फतह किया 5. संजीव पुरी CII के अध्यक्ष बने 6. दीप्ति जीवनजी ने टी-20 के 400 मीटर रेस में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 7. इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में मैनचेस्टर सिटी ने 2023-24 का खिताब अपने नाम किया 8. बैडमिंटन: भारत के सुकांत कदम, तरुण और सुहास ने पेरिस में होने वाले पैरालिम्पिक्स के लिए किया क्वालीफाई 9. भारत ने एलोर्डा में कप 12 पदक जीते 10. अलेक्जेंडर ज्वेरेव और इगा स्विएटेक ने इटालियन ओपन में एकल खिताब जीता 11. ईरान के राष्ट्रपति रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हुआ Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
5290Loading...
31
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 किस निर्देशक की फिल्म ‘मंथन’ 18 मई 2024 को कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की गई - सत्यजीत रे श्याम बेनेगल राजकुमार हिरानी मीरा नायर 2 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में वर्गीज कुरियन के दुग्ध सहकारी आंदोलन से प्रेरित लीजेंड्री फिल्ममेकर श्याम बेनेगल की 48 साल पुरानी फिल्म मंथन की स्क्रीनिंग हुई। स्क्रीनिंग के बाद दर्शकों ने फिल्म को स्टैंडिंग ऑवेशन दिया है। फिल्म में लीजेंड्री एक्टर नसीरुद्दीन शाह अहम किरदार में थे। स्क्रीनिंग के बाद उन्होंने कहा है कि ये भारतीय सिनेमा के लिए एक गौरव का पल है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में गिरीश कर्नाड, स्मिता पाटिल, अमरीश पुरी अब इस दुनिया में नहीं है। Q. 2 हाल ही में (मई 2024 में) किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित सेला सुरंग को इंटरनेशनल बुक ऑफ ऑनर (IBH) द्वारा भारत की सबसे ऊंची सुरंग के रूप में मान्यता दी गई है - अरुणाचल प्रदेश लद्दाख हिमाचल प्रदेश सिक्किम 1 अरुणाचल प्रदेश की सेला सुरंग, एक इंजीनियरिंग चमत्कार को इंटरनेशनल बुक ऑफ ऑनर (IBH), इंग्लैंड, यूनाइटेड किंगडम (UK) द्वारा भारत की सबसे ऊंची सुरंग के रूप में मान्यता दी गई है। यह मान्यता पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड द्वारा किए गए निर्माण के साथ प्रोजेक्ट VARTAK के माध्यम से 13,000 फीट की ऊंचाई पर सुरंग बनाने में सीमा सड़क संगठन (BRO) की उपलब्धि को रेखांकित करती है। सेला सुरंग दुनिया की सबसे लंबी द्वि-लेन सुरंग है जो असम के तेजपुर को अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में तवांग से जोड़ने वाली सड़क पर बनाई गई है। Q. 3 थाईलैंड ओपन 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष युगल का खिताब किसने जीता - लू मिंग-चे और तांग काई-वेई चेन बो यांग और लियू यी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ली योंग डे और यू येओन सेओंग 3 बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने थाईलैंड ओपन का पुरुष डबल्स खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने चीन के चेन बो यांग और लियू यी को 21-15, 21-15 से हराया। इस जोड़ी ने सेमीफाइनल में चाइनीज ताइपे के थांग काई वेई और लू मिंग चे पर जीत दर्ज की थी। सात्विक और चिराग ने 2019 में अपनी पहली सुपर सीरीज का खिताब इसी प्रतियोगिता में जीता था। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
5710Loading...
32
Today's Current Affairs Added 1. आईआईटी दिल्ली अबू धाबी में अपना पहला शैक्षणिक सत्र 24-25 शुरू करेगा 2. राष्‍ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट के अनुसार देश में अनुसूचित जाति श्रेणी के अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या 2014-15 के मुकाबले 44 प्रतिशत बढ़ी 3. दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून ने देश के सबसे दक्षिणी छोर निकोबार द्वीपसमूह पर दस्तक दे दी है 4. अमरीका ने किया सब-क्रिटिकल परमाणु परीक्षण, वर्ष 2021 में किया था पिछला परीक्षण 5. अरुणाचल प्रदेश की सेला सुरंग को इंटरनेशनल बुक ऑफ ऑनर द्वारा भारत की सबसे ऊंची सुरंग के रूप में मान्यता दी गई 6. कांस में 48 साल पुरानी फिल्म मंथन की स्क्रीनिंग हुई 7. निवर्तमान क्रोएशियाई प्रधानमंत्री ने दक्षिणपंथी समर्थन से तीसरा कार्यकाल जीता 8. भारत-ब्रिटेन ने रणनीतिक वार्ता में एफटीए पर जताई प्रतिबद्धता 9. भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे पर की बैठक 10. FICCI & IESA ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए 11. फोर्ब्स की वर्ल्डस हाईएस्ट-पेड एथलीट्स 2024: पुर्तगाली सॉकर खिलाड़ी रोनाल्डो शीर्ष पर 12. वारबर्ग पिंकस ने 4,630 करोड़ रुपये में श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस का अधिग्रहण किया 13. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने थाईलैंड ओपन का पुरुष डबल्स बैडमिंटन खिताब जीता 14. जापान के कोबे में विश्‍व पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में निषाद कुमार ने हाई जम्प में रजत पदक जीता Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
4871Loading...
33
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के साथ किस देश ने हाल ही में (मई 2024 में) कोलकाता, पश्चिम बंगाल में आयोजित आतंकवाद विरोधी अभ्यास ‘तरकश’ के 7वें संस्करण में भाग लिया है - गुयाना मिस्र रूस संयुक्त राज्य अमेरिका 4 भारत-अमेरिका का 7वां संस्करण संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभ्यास तरकश 22 अप्रैल से 15 मई, 2024 तक कोलकाता, पश्चिम बंगाल (डब्ल्यूबी) में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) विशेष संचालन बल (एसओएफ) के बीच आयोजित किया गया था। Q. 2 मई 2024 में, भारतीय वायु सेना (IAF) ने उत्तर प्रदेश के आगरा में _______ का पहला एयरड्रॉप परीक्षण किया। निर्भय क्रूज मिसाइल भीष्म पोर्टेबल क्यूब्स क्रिस्टल भूलभुलैया-2 मिसाइल अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल 2 भारतीय वायु सेना (IAF) ने उत्तर प्रदेश के आगरा में दुनिया के पहले एयर-लिफ्ट पोर्टेबल अस्पताल भीष्म पोर्टेबल क्यूब्स का पहला एयर ड्रॉप परीक्षण किया। Q. 3 हाल ही में (मई 2024 में) किस देश ने 100 Gbps की डेटा ट्रांसमिशन दर के साथ दुनिया का पहला हाई-स्पीड 6G प्रोटोटाइप डिवाइस लॉन्च किया है - दक्षिण कोरिया इजराइल जापान संयुक्त अरब अमीरात 3 जापान ने दुनिया का पहला हाई-स्पीड 6G प्रोटोटाइप डिवाइस लॉन्च किया है, जिसकी डेटा ट्रांसमिशन दर 100 गीगाबिट प्रति सेकंड (Gbps) है, जो गोल्ड स्टैंडर्ड 5G तकनीक से 20 गुना तेज है। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
5671Loading...
34
Today's Current Affairs Added 1. एफएसएसएआई ने फल व्यापारियों को फल पकाने में कैल्शियम कार्बाइड के उपयोग न करने का अनुपालन सुनिश्चित करने के प्रति सचेत किया 2. आपराधिक न्याय प्रशासन पर सम्मेलन गुवाहाटी में आयोजित 3. दुनिया के शीर्ष 15 बेहद अमीर व्यक्तियों की सूची में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी 4. आईएफ़सी ने महिलाओं को सूक्ष्म ऋण के वित्तपोषण के लिए एचडीएफसी बैंक को $500 मिलियन का ऋण दिया 5. रक्षा पर 12वां भारत-मंगोलिया संयुक्त कार्य समूह उलानबटार में आयोजित हुआ 6. अमेरिका में आर्टेमिस-3 मिशन की फील्ड टेस्टिंग शुरू 7. संजीव जैन विप्रो के नए COO बने 8. मिस्र के राजा का 3400 साल बाद चेहरा बनाया 9. X का डोमेन twitter.com से बदलकर x.com हुआ 10. पेरिस ओलिंपिक के लिए भारतीय टेबल टेनिस टीम का ऐलान 11. एलोर्डा कप 2024 में निखत जरीन ने गोल्ड जीता 12. ब्राजील करेगा फीफा वुमेंस वर्ल्ड कप 2027 की मेजबानी 13. पद्मश्री लेखिका मालती जोशी का निधन 14. ICICI बैंक के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल का निधन 15. मंजूश्री खेतान का निधन Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
5210Loading...
35
RSMSSB Clerk Grade-II (Paper – II) Full Test 3 अभ्यास के लिए उपलब्ध है। प्रत्येक पेपर के लिए 10-10 Full Test अपलोड किये जाएंगे। प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक पेपर के लिए 1-1 टेस्ट अपलोड किया जाएगा। https://bit.ly/rsmssbldc ___________________________ राजस्थान सामान्य ज्ञान एवं अन्य विषयों के पिछले वर्षों में पूछे गए अध्यायवार प्रश्न: https://www.rajasthangyan.com/questions
6341Loading...
36
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 प्रोजेक्ट ISHAN का उद्देश्य है - वायु सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करना रेल यातायात को सुगम बनाना भारतीय हवाई क्षेत्रों को एकीकृत करना अत्याधुनिक सबमरीन का निर्माण करना 3 भारत ने इनिशिएटिव इंडियन सिंगल स्काई हार्मोनाइज़्ड एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट (ISHAN) के तहत देशभर में विस्तृत अपने 4 उड्डयन क्षेत्रों को एकीकृत इकाई में समेकित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वर्तमान में भारतीय हवाई क्षेत्र को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 4 उड्डयन सूचना क्षेत्रों (Flight Information region FIR) में विभाजित किया गया है, जिनमें से प्रत्येक का अलग-अलग प्रबंधन किया जाता है। ISHAN के तहत, इन्हें नागपुर में केंद्रित एक सतत् हवाई क्षेत्र में समेकित किया जाएगा। Q. 2 हाल ही में (मई 2024 में) किस देश ने पर्यावरण संरक्षण और संधारणीय प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले लोगों के लिए दस वर्षीय ब्लू रेजीडेंसी वीजा की घोषणा की है - अमेरिका फ्रांस संयुक्त अरब अमीरात कनाडा 3 38 लाख से अधिक भारतीयों का घर संयुक्‍त अरब अमीरात ने पर्यावरण संरक्षण और संधारणीयता प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले लोगों को लंबे दिनों तक इस देश में ठहरने संबंधी एक नए वीजा कार्यक्रम की घोषणा की है। दस वर्षीय ब्लू रेजीडेंसी वीजा का उद्देश्य पर्यावरण संबंधी अनुसंधान, सक्रियता और प्रौद्योगिकी समाधान में वैश्विक नेताओं को आकर्षित करना है। Q. 3 हाल ही में (मई 2024 में) सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है - कपिल सिब्बल प्रिया हिंगोरानी त्रिपुरारी रे नीरज श्रीवास्तव 1 सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। यह प्रतिष्ठित वकीलों के संगठन के अध्यक्ष के रूप में उनका चौथा कार्यकाल है, जो वरिष्ठ अधिवक्ता आदिश सी अग्रवाल के स्थान पर हैं। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
6960Loading...
37
Today's Current Affairs Added 1. भारत ने प्रोजेक्ट ISHAN के तहत पूरे देश में फैले अपने चार हवाई क्षेत्रों को एक में एकीकृत करने की प्रक्रिया शुरू की 2. सभी ट्रेनों में दिव्यांगजनों के लिये कोटा 3. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्‍या 44 पर काजीगुंड में नवयुग सुरंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित चेहरा पहचानने की प्रणाली स्थापित 4. संयुक्‍त अरब अमीरात ने की नए वीजा कार्यक्रम की घोषणा 5. काठमांडू में ट्रांसवुमन अनमोल राय को मिस पिंक नेपाल चुना गया 6. नई दिल्ली में ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स स्टार्टअप महोत्सव आयोजित किया गया 7. भारत-ऑस्ट्रेलिया-इंडोनेशिया त्रिपक्षीय समुद्री सुरक्षा कार्यशाला (टीएमएसडब्ल्यू) के दूसरे संस्करण का आयोजन 15 से 17 मई, 2024 तक कोच्चि में किया गया 8. कपिल सिब्बल बने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष 9. रस्किन बॉन्ड को साहित्य अकादमी फेलोशिप 10. TCS ने फ्रांस में ग्लोबल AI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का किया अनावरण 11. चंद्रकांत सतीजा को मिला ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2024 12. अमेरिका को पछाड़कर चीन बना भारत का नंबर 1 ट्रेडिंग पार्टनर 13. OpenAI ने जीपीटी-4o नाम से अपना नवीनतम लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) लॉन्च किया 14. स्पेन के ग्वारेना में विलुप्त टार्टेसोस सभ्यता काल से संबंधित पंचमुखी पत्थर का पता लगाया 15. संयुक्त राष्ट्र ने 2024 के लिए भारत के आर्थिक विकास पूर्वानुमान को संशोधित किया 16. माइक्रोसॉफ्ट का एआई और क्लाउड बूस्ट: फ्रांस में €4 बिलियन का निवेश 17. हीरो मोटोकॉर्प टू-व्हीलर इंडस्ट्री में क्रांति लाने के लिए ONDC नेटवर्क में हुआ शामिल 18. LIC को राहत, 10% सार्वजनिक हिस्सेदारी के मानदंड को पूरा करने के लिए सेबी ने और तीन साल दिए 19. FIEO ने FY25 में वस्तुओं का निर्यात $500-510 बिलियन रहने का अनुमान लगाया 20. भारत की इंटरनेट अर्थव्यवस्था 2030 तक 1,000 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है: विशेषज्ञ 21. जीएसटी पोर्टल की नई पहल: पान मसाला और तंबाकू निर्माताओं के लिए मशीन पंजीकरण और रिपोर्टिंग अनिवार्य 22. क्वांट को RBL बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी 23. वित्तीय वर्ष 2025 में भारतीय अर्थव्यवस्था की 6.6% वृद्धि: एनबीएफसी सेक्टर को मिलेगा बड़ा फायदा 24. एचडीएफसी बैंक ने वर्चुअल क्रेडिट कार्ड पिक्सेल प्ले को रोल आउट किया 25. कनाडाई लेखिका और नोबेल पुरस्कार विजेता एलिस मुनरो का 92 वर्ष की आयु में निधन Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
4950Loading...
38
Media files
5362Loading...
39
Media files
5082Loading...
40
Animal Attendant Test : https://bit.ly/Animal_Attendant पशुपालन से संबंधित पिछले वर्षों में पुछे गये प्रश्न और अन्य प्रश्न अभ्यास के लिए उपलब्ध है। हम इसे लगातार अपडेट कर रहें हैं। https://bit.ly/Animal-husbandry
4650Loading...
RSMSSB Clerk Grade-II (Paper – II) Full Test 4 अभ्यास के लिए उपलब्ध है। प्रत्येक पेपर के लिए 10-10 Full Test अपलोड किये जाएंगे। प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक पेपर के लिए 1-1 टेस्ट अपलोड किया जाएगा। https://bit.ly/rsmssbldc ___________________________ सामान्य हिन्दी एवं अन्य विषयों के पिछले वर्षों में पूछे गए अध्यायवार प्रश्न: https://www.rajasthangyan.com/questions
إظهار الكل...
Clerk/LDC Exam -Rajasthangyan

free test and previous question paper related to Clerk/LDC Exam .

Today's Current Affairs Question Added Q. 1 किस संस्था को WHO से स्वास्थ्य संवर्धन के लिए 2024 नेल्सन मंडेला पुरस्कार प्राप्त हुआ - एम्स निमहंस आईआईटी बेंगलुरु पीजीआईएमईआर 2 बेंगलुरु में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (NIMHANS) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से स्वास्थ्य संवर्धन के लिए 2024 नेल्सन मंडेला पुरस्कार मिला। Q. 2 अंटार्कटिक संधि सलाहकार बैठक का आयोजन कहां किया गया - मुंबई कोच्चि चेन्नई अहमदाबाद 2 भारत की मेजबानी में कोच्चि, केरल में 46वीं अंटार्कटिक संधि सलाहकार बैठक (एटीसीएम-46) और पर्यावरण संरक्षण पर 26वीं समिति (सीईपी-26) की बैठक का आयोजन किया गया। इसका आयोजन 20 मई से 30 मई, 2024 तक किया गया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अंटार्कटिक अनुसंधान स्टेशन, मैत्री- II स्थापित करने की भारत की योजना की घोषणा की। Q. 3 मास कम्युनिकेशन इंटर्नशिप प्रोग्राम हाल ही में किस मंत्रालय ने शुरू किया है - गृह मंत्रालय जल शक्ति मंत्रालय विदेश मंत्रालय कृषि मंत्रालय 2 हाल ही में जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत, नदी विकास और गंगा कायाकल्प विभाग ने मास कम्युनिकेशन इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा की है। इस प्रोग्राम के तहत रिसर्च स्कॉलर विद्यार्थियों को इंटर्न के रूप में शामिल किया जायेगा। इंटर्नशिप की अवधि छह से नौ महीने की होगी। इंटर्नशिप कार्यक्रम पूरा होने पर उम्मीदवारों को 15,000 रुपये प्रति माह का मानदेय और इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। Continue ....... : https://bit.ly/juneca24
إظهار الكل...
June 2024 Current Affairs Question -RajasthanGyan

इस पेज पर आप June 2024 Current Affairs से संबंधित प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं।

Today's Current Affairs Added 1. भारत 2024-26 के लिए ‘कोलंबो प्रोसेस’ का अध्यक्ष बना 2. RBI ने ब्रिटेन से 100 टन सोना वापस मंगाया 3. निमहांस को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के प्रोत्साहन के लिए दिया जाने वाला 2024 का नेल्सन मंडेला पुरस्कार मिला 4. भारत ने 46वीं अंटार्कटिक संधि परामर्श बैठक (एटीसीएम-46) और 26वीं पर्यावरण संरक्षण समिति (सीईपी-26) की सफलतापूर्वक मेजबानी की 5. हर्ष कुमार जैन फिलीपींस में भारत के नए राजदूत नियुक्त 6. टाइम मैगजीन ने टॉप 100 कंपनियों की लिस्ट जारी की 7. जल शक्ति मंत्रालय ने जनसंचार, पत्रकारिता या संबंधित क्षेत्रों में स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुके छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की 8. RBI ने बैंकिंग धोखाधड़ी की सालाना रिपोर्ट जारी की 9. दुनिया की पहली लकड़ी की सैटेलाइट तैयार 10. दक्षिण अफ्रीकी नियामक ने एसबीआई की दक्षिण अफ्रीका शाखा पर लगाया जुर्माना 11. घाना ने टेक महिंद्रा और अन्य के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए 12. रिलायंस चेन्नई के पास भारत के पहले मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का निर्माण करेगी शुरू 13. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रूबल भुगतान के लिए रोसनेफ्ट के साथ हाथ मिलाया 14. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नए ऊर्जा निवेश को बढ़ावा देने के लिए नॉर्वे के नेल के साथ साझेदारी की 15. पूनावाला फिनकॉर्प और इंडसइंड बैंक ने सह-ब्रांडेड रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया 16. सेबी ने कमोडिटी डेरिवेटिव सेग्मेंट में स्टैगर्ड डिलीवरी पीरियड को घटा दिया 17. RBI ने आईसीआईसीआई बैंक और यस बैंक पर जुर्माना लगाया 18. डिज्नी के महान गीतकार रिचर्ड एम. शेरमेन का 95 वर्ष की आयु में निधन Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
إظهار الكل...
Today's Current Affairs Added 1. आईआईटी मद्रास ने रचा इतिहास, अग्नि-3डी प्रिंटेड इंजन के साथ दुनिया का पहला रॉकेट किया लॉन्च 2. राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय ने राज्‍य सरकार से भीषण गर्मी से मरने वालों के आश्रितों को मुआवजा देने को कहा है 3. 77वें कांस में भारत के सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवन का सम्मान 4. अमेरिका के अलास्का में युद्धाभ्यास में दम दिखाएगी भारतीय वायु सेना 5. सरकार ने सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी और मृत्यु ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा को 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया है 6. देश के राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के विस्‍तार और संधारण के लिए मुद्रीकरण की पहल शुरू 7. भारतीय रिजर्व बैंक ने वर्तमान वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 7 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया 8. सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा और आईआईटी हैदराबाद ने सहयोगात्मक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए 9. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के अंतर्गत काम करने वाले प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड (टीडीबी) ने सतत चुंबक उत्पादन के लिए हैदराबाद स्थित मेसर्स मिडवेस्ट एडवांस्ड मैटेरियल्स प्राइवेट लिमिटेड को वित्त पोषण की मंजूरी दी 10. आरबीआई ने फेमा नियमों के उल्लंघन के लिए एचएसबीसी बैंक पर जुर्माना लगाया 11. एडीबी ने 2023 में भारत को 2.6 बिलियन डॉलर के संप्रभु ऋण को मंजूरी दी 12. नासा का प्रीफायर मिशन 13. ESA तथा बारह देशों ने ज़ीरो डेब्रिज़ चार्टर (ZBC) पर किये हस्ताक्षर 14. नॉर्थ कोरिया ने 10 बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
إظهار الكل...
31 May 2024 Current Affairs -RajasthanGyan

In this section you can find current affairs of 31 May 2024 and also get educational news.

पशुपालन Quiz खुरपका-मुँहपका रोग में फुटबाथ हेतु निम्नलिखित में से कौन-सी औषधि प्रयुक्त होती है - फिनोविंस नीला थोथा आयोडीन तारपीन का तेल 2 जुगाली करने वाले पशुओं में उनके पेट का कौनसा भाग भंडार घर का कार्य करता है - रूमेन रेटिकुलम ओमेजम एबोमेसम 1 वह पशु, जिसका एक या एक से अधिक स्थायी दाँत गिर गया हो - टुटा मुखा (Broken mouth) दन्त्यू पूर (Dental pad) भरा मुख (Full Mouth) पोपला मुख (Gummer) 1 साइलेज का pH मान होता है - 3.5-4.2 3.2 4.5-5.2 6-7 1 ‘लोला’ नाम से कौनसी गाय की नस्ल जानी जाती है - कांकरेज होलिक्कर साहीवाल नागौरी 3 थारपारकर गाय का प्रजनन केन्द्र कहाँ स्थित है - झालावाड़ की डग तहसील सूरतगढ़, श्रीगंगानगर वल्लभनगर, उदयपुर नोहर, हनुमानगढ़ 2 कास्टिक पोटाश द्वारा पशुओं में सींग रोधन की उपयुक्त उम्र है - 7-15 दिन 1-5 दिन 2 वर्ष 3 वर्ष 1 ‘मिनी एलिफेंट’ के नाम से भैंस की कौनसी नस्ल जानी जाती है - जाफराबादी भदावरी सुरति मुर्रा 1 भारतीय नस्ल की गाय जो औसत दूध देती है तथा जिसके कान पत्ते जैसे मुड़े होते हैं, कहलाती - थारपारकर हरियाणवी कांकरेज गिर 4 सींगरोधन की रासायानिक विधि जो सींगरोधन की सबसे अच्छी विधि है, इस विधि में किस रसायन का उपयोग किया जाता हैं - KOH NaCl 1 व 2 दोनों NaOH 3 अंगोरा ऊन प्राप्त की जाती है - भैंस भेड़ बकरी खरगोश 4 गाय की अमृत महल नस्ल है - दुधारू भारवाही द्विकाजीय उपर्युक्त सभी 2 पशुओं की आँत में कृमियों को मारने के लिए कितने प्रतिशत के काॅपर सल्फेट घोल का प्रयोग किया जाता है - 2 % 4 % 1 % 3 % 3 दुधारू पशुओं में जीवाणुओं के कारण कौनसा रोग होता है - रक्त न्यूनता गलघोंटू पशु प्लेग खुरपका-मुँहपका 2 कृषि कार्य हेतु नर गाय को बधियाकृत करना कहलाता हैं - बुलक वीडर स्टीर इनमें से कोइ नहीं 1 Animal Attendant Test : https://bit.ly/Animal_Attendant पशुपालन से संबंधित पिछले वर्षों में पुछे गये प्रश्न और अन्य प्रश्न अभ्यास के लिए उपलब्ध है। हम इसे लगातार अपडेट कर रहें हैं। https://bit.ly/Animal-husbandry
إظهار الكل...
Animal Attendant Exam -Rajasthangyan

free test and previous question paper related to Animal Attendant Exam .

RSMSSB Clerk Grade-II (Paper – I) Full Test 4 अभ्यास के लिए उपलब्ध है। प्रत्येक पेपर के लिए 10-10 Full Test अपलोड किये जाएंगे। प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक पेपर के लिए 1-1 टेस्ट अपलोड किया जाएगा। https://bit.ly/rsmssbldc ___________________________ राजस्थान सामान्य ज्ञान एवं अन्य विषयों के पिछले वर्षों में पूछे गए अध्यायवार प्रश्न: https://www.rajasthangyan.com/questions
إظهار الكل...
Clerk/LDC Exam -Rajasthangyan

free test and previous question paper related to Clerk/LDC Exam .

Today's Current Affairs Question Added Q. 1 हाल ही में (मई 2024 में) किस भारतीय मेजर को यूनाइटेड नेशंस मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए चुना गया है - राधिका सेन सना मीर हरलीन देओल नशरा संधू 1 भारतीय सेना की मेजर राधिका सेन को 2023 के यूनाइटेड नेशंस मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। यह पुरस्‍कार महिलाओं और लड़कियों के एक शांति रक्षक के रूप में उनके समर्थन को स्‍वीकृति देता है। मेजर राधिका सेन यह पुरस्‍कार पाने वाली दूसरी भारतीय शांति रक्षक हैं। उनसे पहले दक्षिण सूडान में संयुक्‍त राष्‍ट्र मिशन में सेवारत मेजर सुमन गवानी ने यह सम्‍मान 2019 में प्राप्‍त किया था। Q. 2 हाल ही में (मई 2024 में) किस भारतीय पर्वतारोही ने एक सत्र में दो बार माउंट एवरेस्ट और माउंट ल्होत्से पर चढ़ने वाले पहले व्यक्ति बन इतिहास रचा - चित्रसेन साहू बलवंत संधू सत्यदीप गुप्ता अर्चना सरदाना 3 भारतीय पर्वतारोही सत्यदीप गुप्ता ने एक सत्र में दो बार माउंट एवरेस्ट और माउंट ल्होत्से पर चढ़ने वाले पहले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने माउंट एवरेस्ट से माउंट ल्होत्से तक 11 घंटे और 15 मिनट में यात्रा कर एक और रिकॉर्ड बनाया। श्री गुप्ता ने सोमवार को दोपहर में 8 हजार 516 मीटर ऊंचे माउंट ल्होत्से पर चढाई पूरी की। इसके बाद उन्‍होंने आधी रात को 12 बजकर 45 मिनट पर 8 हजार 849 मीटर ऊंचे माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की। Q. 3 हाल ही में (मई 2024 में) कैमरून में भारत का अगला उच्चयुक्त किसे नियुक्त किया गया है - विजय खंडूजा सुदीप्ता सेनगुप्ता सौरभ सिंह शेखावत कुशांग शेरपा 1 29 मई को विदेश मंत्रालय ने विजय खंडूजा को कैमरून में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया। वह अभी जिम्बाब्वे में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत हैं। वह 2017 से विदेश मंत्रालय में निदेशक (संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक) के रूप में कार्यरत थे। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
إظهار الكل...
May 2024 Current Affairs Question -RajasthanGyan

इस पेज पर आप May 2024 Current Affairs से संबंधित प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं।

Today's Current Affairs Added 1. ई-आव्रजन सेवाओं के लिए विदेश मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और सामान्य सेवा केंद्र, ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड में समझौता 2. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने सुखोई-30 एमके-I के द्वारा हवा से सतह पर मार करने वाली रुद्रएम-II मिसाइल का ओडिशा तट से सफलतापूर्वक परीक्षण किया 3. भारतीय सेना की मेजर राधिका सेन को 2023 के यूनाइटेड नेशंस मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए किया गया चयनित 4. भारतीय पर्वतारोही सत्यदीप गुप्ता ने एक सत्र में दो बार माउंट एवरेस्ट और माउंट ल्होत्से पर चढ़ने वाले पहले व्यक्ति बन रचा इतिहास 5. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी को लोकपाल का सचिव किया गया नियुक्त 6. विजय खंडूजा कैमरून में भारतीय राजदूत बने 7. 2023-24 में जीडीपी के आठ फीसदी तक पहुंचने की संभावना- -एसबीआई आर्थिक अनुसंधान इकाई 8. आरबीआई ने प्रवाह पोर्टल और सरकारी प्रतिभूतियाँ के लेनदेन के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया 9. देश में बनेगा क्वांटम डायमंड माइक्रोचिप इमेजर 10. फिक्की द्वारा नई दिल्ली में किया जा रहा है प्रशीतन श्रृंखला और लॉजिस्टिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन 11. आउटलुक प्लैनेट सस्टेनेबिलिटी समिट एंड अवार्ड्स 2024 में पीएफसी को “सीएसआर चैंपियन अवार्ड” मिला 12. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आरईसी) ने आउटलुक प्लैनेट सस्टेनेबिलिटी समिट एंड अवार्ड्स 2024 में 'सस्टेनेबिलिटी चैंपियन - एडिटर्स च्वाइस अवार्ड' जीता 13. टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस ने इंस्टेंट लोन सुविधा शुरू की 14. उज्बेकिस्तान के ताशकंद में एशियाई पंजा कुश्‍ती चैम्पियनशिप में भारत ने एक स्वर्ण और छह कांस्य सहित कुल सात पदक जीते 15. रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड बनाया Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
إظهار الكل...
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 भारतीय सेना ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस के लिए किसके साथ समझौता किया है - अडानी ग्रीन आईओसीएल एचपीसीएल बीपीसीएल 2 भारतीय सेना ने हरित और टिकाऊ परिवहन समाधान के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के साथ हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस प्रौद्योगिकी के परीक्षणों के लिए समझौता किया है। यह नवाचार और पर्यावरण प्रबंधन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की दिशा में भारतीय सेना का एक और कदम है। कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना को एक हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस भी प्रदान की गयी। Q. 2 डीआरडीओ के अध्यक्ष कौन है जिनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है - डॉ. समीर वी कामत ए के रस्तोगी अभिनव जैन एस सोमनाथ 1 27 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन कमेटी की बैठक में डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) के अध्यक्ष डॉ. समीर वेंकटपति कामत का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया। वह 31 मई 2025 तक अपने पद पर कार्यरत रहेंगे। डॉ. समीर वी कामत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के वैज्ञानिक सलाहकार भी हैं। डॉ. समीर वी कामत को पूर्व अध्यक्ष जी. सतीश रेड्डी की जगह नियुक्त किया गया था। Q. 3 राज्य के स्वामित्व वाली गेल (इंडिया) लिमिटेड ने हाल ही में मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में अपना पहला ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट लॉन्च किया - विजयपुर बालाघाट धीरपुर बैतूल 1 गेल (इंडिया) लिमिटेड ने राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत मध्य प्रदेश के विजयपुर में अपने पहले 10 मेगावाट के हरित हाइड्रोजन संयंत्र का उद्घाटन किया। 4 जनवरी, 2022 को स्वीकृत इस मिशन का उद्देश्य भारत को हरित हाइड्रोजन के लिए वैश्विक केंद्र बनाना है। इसमें इलेक्ट्रोलाइज़र निर्माण और हरित हाइड्रोजन उत्पादन के लिए प्रोत्साहन, पायलट परियोजनाओं के लिए समर्थन, हरित हाइड्रोजन हब का विकास और हरित हाइड्रोजन पारिस्थितिकी तंत्र और मानकों के लिए नीतिगत ढांचा शामिल है। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
إظهار الكل...
May 2024 Current Affairs Question -RajasthanGyan

इस पेज पर आप May 2024 Current Affairs से संबंधित प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं।

Today's Current Affairs Added 1. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने कौशल विकास एवं आजीवन सीखने को प्रोत्साहन देने के लिए रणनीतिक साझेदारी की 2. भारत ने पापुआ न्यू गिनी में विनाशकारी भूस्खलन के मद्देनजर एक मिलियन डॉलर की सहायता राशि देने की घोषणा की 3. संचार साथी पहल: गृह मंत्रालय और दूरसंचार विभाग की फर्जी एसएमएस पर कार्रवाई 4. DRDO अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत का कार्यकाल बढ़ा 5. केन्‍द्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद ने आयुर्वेद के लिए भविष्य की योजना बनाने की एक पहल "प्रगति-2024" की शुरुआत की 6. राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक ने लद्दाख क्षेत्र में माउंट कांग यात्से-II की चढ़ाई के लिए लड़कों और लड़कियों के पर्वतारोहण अभियान को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया 7. मध्य प्रदेश के विजयपुर में गेल के पहले हाइड्रोजन संयंत्र का उद्घाटन 8. सऊदी अरब ने फैसल बिन सऊद अल-मेजफेल को सीरिया में राजदूत नामित किया 9. जेठा अहीर बने NAFED के नए अध्यक्ष 10. एचआर जगन्नाथ हैवस एयरोटेक इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर बने 11. Microsoft ने लॉन्च किया Copilot+ PC 12. Google ने Flipkart में $350 मिलियन का निवेश किया 13. स्मार्टफोन 42% की वृद्धि के साथ भारत का चौथा सबसे बड़ा निर्यात आइटम बना 14. गोल्डमैन सैक्स का भारतीय अर्थव्यवस्था पर बढ़ा भरोसा, अनुमानित जीडीपी विकास दर को बढ़ाकर किया 6.7 प्रतिशत 15. LIC से सरकार को मिलेगा 3662 करोड़ रुपए का डिविडेंड 16. ICC ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) को लिस्ट-A का दर्जा दिया 17. चार्ल्स लेक्लेर बने MONACO GP 2024 के विजेता Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
إظهار الكل...