cookie

نحن نستخدم ملفات تعريف الارتباط لتحسين تجربة التصفح الخاصة بك. بالنقر على "قبول الكل"، أنت توافق على استخدام ملفات تعريف الارتباط.

avatar

Rajasthangyan

مشاركات الإعلانات
5 718
المشتركون
لا توجد بيانات24 ساعات
+37 أيام
-1630 أيام

جاري تحميل البيانات...

معدل نمو المشترك

جاري تحميل البيانات...

Q. 1 हाल ही में (मई 2024 में) विलियम लाई चिंग-ते किस देश के नये राष्ट्रपति बने हैं - फिलिपींस ताइवान थाईलैंड इंडोनेशिया 2 ताइवान की सत्ताधारी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (डीपीपी) के लाई चिंग-ते ने ताइवान के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। ताइवान के विदेश मंत्रालय के अनुसार 51 प्रतिनिधिमंडलों के 500 से अधिक विदेशी मेहमानों ने इस समारोह में भाग लिया। इस दौरान आठ देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी मौजूद थे। Q. 2 संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग (UN-DESA) द्वारा ‘विश्व आर्थिक स्थिति और संभावनाएं (WESP) 2024 - मध्य वर्ष अपडेट’ के अनुसार, 2024 में भारत के लिए संशोधित जीडीपी अनुमान क्या है - 6.8% 6.1% 6.5% 6.9% 4 संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग (यूएन-डीईएसए) द्वारा प्रकाशित ‘विश्व आर्थिक स्थिति और संभावनाएं (डब्ल्यूईएसपी) 2024 - मध्य वर्ष अपडेट’ के अनुसार, 2024 में भारत की अर्थव्यवस्था में 6.9% की वृद्धि होने का अनुमान है। Q. 3 मई 2024 में जारी फोर्ब्स की विश्व के सबसे अधिक वेतन पाने वाले एथलीट 2024 की सूची के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक भुगतान पाने वाला एथलीट कौन है? नोवाक जोकोविच क्रिस्टियानो रोनाल्डो लियोनेल मेसी विराट कोहली 2 फोर्ब्स ने वर्ल्डस हाईएस्ट-पेड एथलीट्स 2024 की सूची जारी की, जिसमें शीर्ष 50 वर्ल्डस हाईएस्ट-पेड एथलीट्स शामिल हैं। सॉकर खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल) 260 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कुल कमाई के साथ सूची में शीर्ष पर हैं Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
إظهار الكل...
May 2024 Current Affairs Question -RajasthanGyan

इस पेज पर आप May 2024 Current Affairs से संबंधित प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं।

Today's Current Affairs Added 1. ताइवान: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के लाई चिंग-ते ने ताइवान के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली 2. ईरान में उपराष्‍ट्रपति मोहम्‍मद मोखबर को कार्यवाहक राष्‍ट्रपति नियुक्‍त किया गया 3. गोपी थोटाकुरा स्पेस में जाने वाले पहले भारतवंशी टूरिस्ट बने 4. 55 वर्षीय भारतीय पर्वतारोही ज्योति आत्रे ने एवरेस्ट फतह किया 5. संजीव पुरी CII के अध्यक्ष बने 6. दीप्ति जीवनजी ने टी-20 के 400 मीटर रेस में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 7. इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में मैनचेस्टर सिटी ने 2023-24 का खिताब अपने नाम किया 8. बैडमिंटन: भारत के सुकांत कदम, तरुण और सुहास ने पेरिस में होने वाले पैरालिम्पिक्स के लिए किया क्वालीफाई 9. भारत ने एलोर्डा में कप 12 पदक जीते 10. अलेक्जेंडर ज्वेरेव और इगा स्विएटेक ने इटालियन ओपन में एकल खिताब जीता 11. ईरान के राष्ट्रपति रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हुआ Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
إظهار الكل...
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 किस निर्देशक की फिल्म ‘मंथन’ 18 मई 2024 को कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की गई - सत्यजीत रे श्याम बेनेगल राजकुमार हिरानी मीरा नायर 2 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में वर्गीज कुरियन के दुग्ध सहकारी आंदोलन से प्रेरित लीजेंड्री फिल्ममेकर श्याम बेनेगल की 48 साल पुरानी फिल्म मंथन की स्क्रीनिंग हुई। स्क्रीनिंग के बाद दर्शकों ने फिल्म को स्टैंडिंग ऑवेशन दिया है। फिल्म में लीजेंड्री एक्टर नसीरुद्दीन शाह अहम किरदार में थे। स्क्रीनिंग के बाद उन्होंने कहा है कि ये भारतीय सिनेमा के लिए एक गौरव का पल है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में गिरीश कर्नाड, स्मिता पाटिल, अमरीश पुरी अब इस दुनिया में नहीं है। Q. 2 हाल ही में (मई 2024 में) किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित सेला सुरंग को इंटरनेशनल बुक ऑफ ऑनर (IBH) द्वारा भारत की सबसे ऊंची सुरंग के रूप में मान्यता दी गई है - अरुणाचल प्रदेश लद्दाख हिमाचल प्रदेश सिक्किम 1 अरुणाचल प्रदेश की सेला सुरंग, एक इंजीनियरिंग चमत्कार को इंटरनेशनल बुक ऑफ ऑनर (IBH), इंग्लैंड, यूनाइटेड किंगडम (UK) द्वारा भारत की सबसे ऊंची सुरंग के रूप में मान्यता दी गई है। यह मान्यता पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड द्वारा किए गए निर्माण के साथ प्रोजेक्ट VARTAK के माध्यम से 13,000 फीट की ऊंचाई पर सुरंग बनाने में सीमा सड़क संगठन (BRO) की उपलब्धि को रेखांकित करती है। सेला सुरंग दुनिया की सबसे लंबी द्वि-लेन सुरंग है जो असम के तेजपुर को अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में तवांग से जोड़ने वाली सड़क पर बनाई गई है। Q. 3 थाईलैंड ओपन 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष युगल का खिताब किसने जीता - लू मिंग-चे और तांग काई-वेई चेन बो यांग और लियू यी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ली योंग डे और यू येओन सेओंग 3 बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने थाईलैंड ओपन का पुरुष डबल्स खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने चीन के चेन बो यांग और लियू यी को 21-15, 21-15 से हराया। इस जोड़ी ने सेमीफाइनल में चाइनीज ताइपे के थांग काई वेई और लू मिंग चे पर जीत दर्ज की थी। सात्विक और चिराग ने 2019 में अपनी पहली सुपर सीरीज का खिताब इसी प्रतियोगिता में जीता था। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
إظهار الكل...
May 2024 Current Affairs Question -RajasthanGyan

इस पेज पर आप May 2024 Current Affairs से संबंधित प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं।

Today's Current Affairs Added 1. आईआईटी दिल्ली अबू धाबी में अपना पहला शैक्षणिक सत्र 24-25 शुरू करेगा 2. राष्‍ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट के अनुसार देश में अनुसूचित जाति श्रेणी के अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या 2014-15 के मुकाबले 44 प्रतिशत बढ़ी 3. दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून ने देश के सबसे दक्षिणी छोर निकोबार द्वीपसमूह पर दस्तक दे दी है 4. अमरीका ने किया सब-क्रिटिकल परमाणु परीक्षण, वर्ष 2021 में किया था पिछला परीक्षण 5. अरुणाचल प्रदेश की सेला सुरंग को इंटरनेशनल बुक ऑफ ऑनर द्वारा भारत की सबसे ऊंची सुरंग के रूप में मान्यता दी गई 6. कांस में 48 साल पुरानी फिल्म मंथन की स्क्रीनिंग हुई 7. निवर्तमान क्रोएशियाई प्रधानमंत्री ने दक्षिणपंथी समर्थन से तीसरा कार्यकाल जीता 8. भारत-ब्रिटेन ने रणनीतिक वार्ता में एफटीए पर जताई प्रतिबद्धता 9. भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे पर की बैठक 10. FICCI & IESA ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए 11. फोर्ब्स की वर्ल्डस हाईएस्ट-पेड एथलीट्स 2024: पुर्तगाली सॉकर खिलाड़ी रोनाल्डो शीर्ष पर 12. वारबर्ग पिंकस ने 4,630 करोड़ रुपये में श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस का अधिग्रहण किया 13. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने थाईलैंड ओपन का पुरुष डबल्स बैडमिंटन खिताब जीता 14. जापान के कोबे में विश्‍व पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में निषाद कुमार ने हाई जम्प में रजत पदक जीता Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
إظهار الكل...
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के साथ किस देश ने हाल ही में (मई 2024 में) कोलकाता, पश्चिम बंगाल में आयोजित आतंकवाद विरोधी अभ्यास ‘तरकश’ के 7वें संस्करण में भाग लिया है - गुयाना मिस्र रूस संयुक्त राज्य अमेरिका 4 भारत-अमेरिका का 7वां संस्करण संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभ्यास तरकश 22 अप्रैल से 15 मई, 2024 तक कोलकाता, पश्चिम बंगाल (डब्ल्यूबी) में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) विशेष संचालन बल (एसओएफ) के बीच आयोजित किया गया था। Q. 2 मई 2024 में, भारतीय वायु सेना (IAF) ने उत्तर प्रदेश के आगरा में _______ का पहला एयरड्रॉप परीक्षण किया। निर्भय क्रूज मिसाइल भीष्म पोर्टेबल क्यूब्स क्रिस्टल भूलभुलैया-2 मिसाइल अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल 2 भारतीय वायु सेना (IAF) ने उत्तर प्रदेश के आगरा में दुनिया के पहले एयर-लिफ्ट पोर्टेबल अस्पताल भीष्म पोर्टेबल क्यूब्स का पहला एयर ड्रॉप परीक्षण किया। Q. 3 हाल ही में (मई 2024 में) किस देश ने 100 Gbps की डेटा ट्रांसमिशन दर के साथ दुनिया का पहला हाई-स्पीड 6G प्रोटोटाइप डिवाइस लॉन्च किया है - दक्षिण कोरिया इजराइल जापान संयुक्त अरब अमीरात 3 जापान ने दुनिया का पहला हाई-स्पीड 6G प्रोटोटाइप डिवाइस लॉन्च किया है, जिसकी डेटा ट्रांसमिशन दर 100 गीगाबिट प्रति सेकंड (Gbps) है, जो गोल्ड स्टैंडर्ड 5G तकनीक से 20 गुना तेज है। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
إظهار الكل...
May 2024 Current Affairs Question -RajasthanGyan

इस पेज पर आप May 2024 Current Affairs से संबंधित प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं।

Today's Current Affairs Added 1. एफएसएसएआई ने फल व्यापारियों को फल पकाने में कैल्शियम कार्बाइड के उपयोग न करने का अनुपालन सुनिश्चित करने के प्रति सचेत किया 2. आपराधिक न्याय प्रशासन पर सम्मेलन गुवाहाटी में आयोजित 3. दुनिया के शीर्ष 15 बेहद अमीर व्यक्तियों की सूची में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी 4. आईएफ़सी ने महिलाओं को सूक्ष्म ऋण के वित्तपोषण के लिए एचडीएफसी बैंक को $500 मिलियन का ऋण दिया 5. रक्षा पर 12वां भारत-मंगोलिया संयुक्त कार्य समूह उलानबटार में आयोजित हुआ 6. अमेरिका में आर्टेमिस-3 मिशन की फील्ड टेस्टिंग शुरू 7. संजीव जैन विप्रो के नए COO बने 8. मिस्र के राजा का 3400 साल बाद चेहरा बनाया 9. X का डोमेन twitter.com से बदलकर x.com हुआ 10. पेरिस ओलिंपिक के लिए भारतीय टेबल टेनिस टीम का ऐलान 11. एलोर्डा कप 2024 में निखत जरीन ने गोल्ड जीता 12. ब्राजील करेगा फीफा वुमेंस वर्ल्ड कप 2027 की मेजबानी 13. पद्मश्री लेखिका मालती जोशी का निधन 14. ICICI बैंक के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल का निधन 15. मंजूश्री खेतान का निधन Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
إظهار الكل...
RSMSSB Clerk Grade-II (Paper – II) Full Test 3 अभ्यास के लिए उपलब्ध है। प्रत्येक पेपर के लिए 10-10 Full Test अपलोड किये जाएंगे। प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक पेपर के लिए 1-1 टेस्ट अपलोड किया जाएगा। https://bit.ly/rsmssbldc ___________________________ राजस्थान सामान्य ज्ञान एवं अन्य विषयों के पिछले वर्षों में पूछे गए अध्यायवार प्रश्न: https://www.rajasthangyan.com/questions
إظهار الكل...
Clerk/LDC Exam -Rajasthangyan

free test and previous question paper related to Clerk/LDC Exam .

Today's Current Affairs Question Added Q. 1 प्रोजेक्ट ISHAN का उद्देश्य है - वायु सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करना रेल यातायात को सुगम बनाना भारतीय हवाई क्षेत्रों को एकीकृत करना अत्याधुनिक सबमरीन का निर्माण करना 3 भारत ने इनिशिएटिव इंडियन सिंगल स्काई हार्मोनाइज़्ड एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट (ISHAN) के तहत देशभर में विस्तृत अपने 4 उड्डयन क्षेत्रों को एकीकृत इकाई में समेकित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वर्तमान में भारतीय हवाई क्षेत्र को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 4 उड्डयन सूचना क्षेत्रों (Flight Information region FIR) में विभाजित किया गया है, जिनमें से प्रत्येक का अलग-अलग प्रबंधन किया जाता है। ISHAN के तहत, इन्हें नागपुर में केंद्रित एक सतत् हवाई क्षेत्र में समेकित किया जाएगा। Q. 2 हाल ही में (मई 2024 में) किस देश ने पर्यावरण संरक्षण और संधारणीय प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले लोगों के लिए दस वर्षीय ब्लू रेजीडेंसी वीजा की घोषणा की है - अमेरिका फ्रांस संयुक्त अरब अमीरात कनाडा 3 38 लाख से अधिक भारतीयों का घर संयुक्‍त अरब अमीरात ने पर्यावरण संरक्षण और संधारणीयता प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले लोगों को लंबे दिनों तक इस देश में ठहरने संबंधी एक नए वीजा कार्यक्रम की घोषणा की है। दस वर्षीय ब्लू रेजीडेंसी वीजा का उद्देश्य पर्यावरण संबंधी अनुसंधान, सक्रियता और प्रौद्योगिकी समाधान में वैश्विक नेताओं को आकर्षित करना है। Q. 3 हाल ही में (मई 2024 में) सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है - कपिल सिब्बल प्रिया हिंगोरानी त्रिपुरारी रे नीरज श्रीवास्तव 1 सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। यह प्रतिष्ठित वकीलों के संगठन के अध्यक्ष के रूप में उनका चौथा कार्यकाल है, जो वरिष्ठ अधिवक्ता आदिश सी अग्रवाल के स्थान पर हैं। Continue ....... : https://bit.ly/may2024ca
إظهار الكل...
May 2024 Current Affairs Question -RajasthanGyan

इस पेज पर आप May 2024 Current Affairs से संबंधित प्रश्नों का अभ्यास कर सकते हैं।

Today's Current Affairs Added 1. भारत ने प्रोजेक्ट ISHAN के तहत पूरे देश में फैले अपने चार हवाई क्षेत्रों को एक में एकीकृत करने की प्रक्रिया शुरू की 2. सभी ट्रेनों में दिव्यांगजनों के लिये कोटा 3. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्‍या 44 पर काजीगुंड में नवयुग सुरंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित चेहरा पहचानने की प्रणाली स्थापित 4. संयुक्‍त अरब अमीरात ने की नए वीजा कार्यक्रम की घोषणा 5. काठमांडू में ट्रांसवुमन अनमोल राय को मिस पिंक नेपाल चुना गया 6. नई दिल्ली में ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स स्टार्टअप महोत्सव आयोजित किया गया 7. भारत-ऑस्ट्रेलिया-इंडोनेशिया त्रिपक्षीय समुद्री सुरक्षा कार्यशाला (टीएमएसडब्ल्यू) के दूसरे संस्करण का आयोजन 15 से 17 मई, 2024 तक कोच्चि में किया गया 8. कपिल सिब्बल बने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष 9. रस्किन बॉन्ड को साहित्य अकादमी फेलोशिप 10. TCS ने फ्रांस में ग्लोबल AI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का किया अनावरण 11. चंद्रकांत सतीजा को मिला ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2024 12. अमेरिका को पछाड़कर चीन बना भारत का नंबर 1 ट्रेडिंग पार्टनर 13. OpenAI ने जीपीटी-4o नाम से अपना नवीनतम लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) लॉन्च किया 14. स्पेन के ग्वारेना में विलुप्त टार्टेसोस सभ्यता काल से संबंधित पंचमुखी पत्थर का पता लगाया 15. संयुक्त राष्ट्र ने 2024 के लिए भारत के आर्थिक विकास पूर्वानुमान को संशोधित किया 16. माइक्रोसॉफ्ट का एआई और क्लाउड बूस्ट: फ्रांस में €4 बिलियन का निवेश 17. हीरो मोटोकॉर्प टू-व्हीलर इंडस्ट्री में क्रांति लाने के लिए ONDC नेटवर्क में हुआ शामिल 18. LIC को राहत, 10% सार्वजनिक हिस्सेदारी के मानदंड को पूरा करने के लिए सेबी ने और तीन साल दिए 19. FIEO ने FY25 में वस्तुओं का निर्यात $500-510 बिलियन रहने का अनुमान लगाया 20. भारत की इंटरनेट अर्थव्यवस्था 2030 तक 1,000 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है: विशेषज्ञ 21. जीएसटी पोर्टल की नई पहल: पान मसाला और तंबाकू निर्माताओं के लिए मशीन पंजीकरण और रिपोर्टिंग अनिवार्य 22. क्वांट को RBL बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी 23. वित्तीय वर्ष 2025 में भारतीय अर्थव्यवस्था की 6.6% वृद्धि: एनबीएफसी सेक्टर को मिलेगा बड़ा फायदा 24. एचडीएफसी बैंक ने वर्चुअल क्रेडिट कार्ड पिक्सेल प्ले को रोल आउट किया 25. कनाडाई लेखिका और नोबेल पुरस्कार विजेता एलिस मुनरो का 92 वर्ष की आयु में निधन Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va9tajE3LdQSwTGVyC0Y
إظهار الكل...
ऊँट की सर्रा बीमारी किसके कारण होती है -Anonymous voting
  • जीवाणु
  • प्रोटोजोआ
  • कवक
  • विषाणु
0 votes