cookie

ما از کوکی‌ها برای بهبود تجربه مرور شما استفاده می‌کنیم. با کلیک کردن بر روی «پذیرش همه»، شما با استفاده از کوکی‌ها موافقت می‌کنید.

avatar

इ$h!k@ Home $cience🥗TGT👩‍🏫PGT/ STET/ BPSC PGT

نمایش بیشتر
پست‌های تبلیغاتی
638
مشترکین
اطلاعاتی وجود ندارد24 ساعت
-47 روز
+330 روز

در حال بارگیری داده...

معدل نمو المشتركين

در حال بارگیری داده...

#DeathAnniversary 1899 में अपनी मातृभाषा के महत्व को स्वामी विवेकानंद ने काफ़ी अनोखे अंदाज़ में समझाया था। वह अमेरिका के दौरे पर थे, वहां उनसे एक अमेरिकन ने पूछा, "हाउ आर यू स्वामी जी?" इस पर स्वामी जी ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं अच्छा हूं।" अमेरिकन को लगा कि उन्हें अंग्रेज़ी नहीं आती इसीलिए हिंदी में जवाब दे रहे हैं। उसने अगला सवाल हिंदी में पूछ लिया, टूटी-फूटी हिंदी में बोला, "आपको अमेरिका आकर कैसा लग रहा है?" इस बार स्वामी जी ने उसे अंग्रेज़ी में उत्तर दिया, बोले "आई एम फीलिंग गुड, योर कंट्री इज़ वेरी ब्यूटीफुल", इसे सुनकर अमेरिकी हैरान रह गया। उसने कहा, "मैंने आपसे अंग्रेज़ी में सवाल किया तो आपने हिंदी में जवाब दिया और जब मैंने हिंदी में पूछा तो आप अंग्रेज़ी में जवाब दे रहे हैं, ऐसा क्यों?" इसपर स्वामी जी ने बड़े ही सहज तरीके से कहा- "जब आपने अपनी मातृभाषा में सवाल किया तो मैंने अपनी मातृभाषा का सम्मान किया। लेकिन जब आपने मेरी मातृभाषा का सम्मान करते हुए हिंदी में प्रश्न किया, तो मैंने आपकी मातृभाषा की इज़्ज़त करते हुए अंग्रेज़ी में उत्तर दिया।" स्वामी विवेकानंद के इस विचार से अमेरिकी इतना खुश हुआ कि अगले दिन यह घटना अमेरिका के अखबारों के पहले पन्ने पर छपी! #SwamiVivekanda #Inspiring #Anmolindians
نمایش همه...
Photo unavailableShow in Telegram
#DeathAnniversary 1899 में अपनी मातृभाषा के महत्व को स्वामी विवेकानंद ने काफ़ी अनोखे अंदाज़ में समझाया था। वह अमेरिका के दौरे पर थे, वहां उनसे एक अमेरिकन ने पूछा, "हाउ आर यू स्वामी जी?" इस पर स्वामी जी ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं अच्छा हूं।" अमेरिकन को लगा कि उन्हें अंग्रेज़ी नहीं आती इसीलिए हिंदी में जवाब दे रहे हैं। उसने अगला सवाल हिंदी में पूछ लिया, टूटी-फूटी हिंदी में बोला, "आपको अमेरिका आकर कैसा लग रहा है?" इस बार स्वामी जी ने उसे अंग्रेज़ी में उत्तर दिया, बोले "आई एम फीलिंग गुड, योर कंट्री इज़ वेरी ब्यूटीफुल", इसे सुनकर अमेरिकी हैरान रह गया। उसने कहा, "मैंने आपसे अंग्रेज़ी में सवाल किया तो आपने हिंदी में जवाब दिया और जब मैंने हिंदी में पूछा तो आप अंग्रेज़ी में जवाब दे रहे हैं, ऐसा क्यों?" इसपर स्वामी जी ने बड़े ही सहज तरीके से कहा- "जब आपने अपनी मातृभाषा में सवाल किया तो मैंने अपनी मातृभाषा का सम्मान किया। लेकिन जब आपने मेरी मातृभाषा का सम्मान करते हुए हिंदी में प्रश्न किया, तो मैंने आपकी मातृभाषा की इज़्ज़त करते हुए अंग्रेज़ी में उत्तर दिया।"
نمایش همه...
लाल कृष्ण आडवाणी जी का निधन ईश्वर आत्मा को शांति प्रदान करे 🥲🥲🙏🙏
نمایش همه...
🙏 3
👍 2
पानी पुरी खाना किसको पसंद नहीं है! लेकिन ज़रूरी है कि हम स्वाद के साथ-साथ अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रखें। क्या आप जानते हैं कि कर्नाटक में पानी पुरी के सैंपल में ब्र‍िल‍ियंड ब्‍लू, सनसेट येलो और टार्ट्राज‍िन जैसे केम‍िकल्‍स पाए गए हैं जो स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का बड़ा कारण बन सकते हैं। FSSAI कर्नाटक ने हाल ही में राज्य में 260 पानी पुरी के सैंपल लिए, जिसमें से 41 सैंपल क्‍वाल‍िटी स्‍टैंडर्ड पर पूरी तरह फेल रहे हैं। इन सभी पानी पुरी में कृत्रिम रंग और कैंसर पैदा करने वाले एजेंट पाए गए; जबकि अन्य की क्‍वाल‍िटी बहुत खराब मिली। इन हानिकारक चीज़ों से बचने के लिए आप घर पर आसानी से ताज़ी और हेल्दी पानी पुरी बना सकते हैं >> #PaniPuriSafety #Karnataka #FoodSafety #StreetFoodSafety #FSSAI #MakeItAtHome #HealthyPaniPuri #panipurirecipe [Pani Puri Recipe, Karnataka, Healthy pani puri alternatives, Street Food]
نمایش همه...
आज कल सोशल मीडिया पर गर्मी की छुट्टी होते ही बहुत reels बनी बुआ आ रही है ,क्लेश करने या करवाने... कुछ जानना है मुझको? ये सब आप क्या सिखा रहे हो बच्चों को? सब एक दूसरे की बुआ होती है ,🙏🏼 रिश्तों को बचाना और निभाना सीखिए वरना अकेले ही नजर आओगे सभी के सभी अगर आप को नानी का घर पसंद है,तो जो आप की बुआ जी है उनके भी मां पापा का घर होता है वो भी आप से पहले उसका अधिकार आप खुद और अपने बच्चों के द्वारा खत्म नहीं करवा सकते ,अरे कोई भी बुआ कुछ लेने नही आती वो तो अपना बचपन जीने आती है वो भी बहुत मुश्किल से जब उसके ससुराल वाले इजाजत देते है तब ,उसने तो घर पर अपना अधिकार छोड़ा हुआ होता है कानूनन ..,उसके बदले में आप ऐसे अपमान करते हो 🙏🏼उन सभी लोगों से कहना है ऐसे वीडियो न बनाए बच्चों पर और समाज में गलत मैसेज जाता है ,अरे बहुत सारे टॉपिक है उन पर बनाओ ,जितना हो सके रिश्तों को बचाना सीखो मैंने तो आज तक यही किया है ,आगे जो जैसा मेरे साथ करेगा उसको वैसे ही जवाब मिलेगा। मेरी बात बुरी लगी हो तो sorry नही बोलूंगी ये मेरा कहना है अच्छा लगना या ना लगना आप की मर्जी🙏🏼 एक भाई बहन के रिश्ते को ऐसे तोड़ना ठीक नही याद रहे अगर तुम्हारा भाई नही है तो बेटा जरूर होगा ,वो भी जब बहन के आने पर ऐसा करेगा तो कैसा लगेगा , क्यों कि जो आज पेड़ लगा रहे हो कभी न कभी फल जरूर देगा वो आप के उपर है अच्छा लगाओ तो अच्छे फल की उम्मीद करना और बुरा(कांटे वाले पेड़) लगाओ तो बुरे फल मिलेंगे मिलेंगे जरूर कुदरत का नियम है...!
نمایش همه...
👍 7 2👌 2
*♦️Cervical cancer गर्भाशय में होने वाला कैंसर है।♦️* श्री क्लासेस के हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम के अनुसार आज यह चौथा अवेयरनेस प्रोग्राम है। Dr Anuj Kumar sir Craniofacial surgeon Cervical cancer गर्भाशय में होने वाला कैंसर है। ये विश्व भर में महिलाओं में होने वाला चौथा सबसे बड़ा कैंसर है और भारत में हर साल क़रीब 1,20,000 महिलाएँ इससे ग्रसित होती हैं। सामान्यतः ये एक वायरस जिसे HPV कहते हैं उसके कारण होता है। HPV एक काफ़ी सामान्य वायरस है और ज़्यादातर महिलाओं को कभी ना कभी इस वायरस से इन्फेक्शन होता है। इसीलिए HPV वायरस से इन्फेक्शन होने का मतलब cervical कैंसर हो जाना नहीं है। लेकिन जिन महिलाओं के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है उनमें ये वायरस का इन्फेक्शन कैंसर का रूप ले सकता है। ये कैंसर उनको भी हो सकता है जिनके सिर्फ़ एक sexual partner हो । लेकिन अगर multiple sexual partner हो या किसी ऐसे पुरुष के साथ sexual relation है जिसके मल्टीपल sexual पार्टनर हैं तो cervical कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। लक्षण: पीरियड्स के बीच में या menopause के बाद भी अगर काफ़ी ब्लीडिंग हो। अगर vaginal discharge बढ़ गया हो या उससे दुर्गंध आये। पेशाब करने के दर्द हो या कभी कभी उसमें खून आये। ऐसे लक्षण अगर हों तो अपने gynaecologist से ज़रूर मिलें। चूँकि HPV की वैक्सीन उपलब्ध है इसलिये 9-14 उम्र में इसकी वैक्सीन लगवा लेनी चाहिये। 30 वर्ष उम्र के बाद कम से कम हर 5 साल में इसकी जाँच करानी चाहिये। शुरुआती स्तर में अगर पता चल जाये तो ये पूरी तरीक़े से ठीक हो सकता है। Please share 🙏 ♟श्री क्लासेस नई दिशा♟            📱8840713937                *👇More updates Join Telegram Channel* *https://telegram.me/shriclassesnayidisaa*
نمایش همه...

Photo unavailableShow in Telegram
👍 6😁 4🤣 3 1
🪷कृपया हमेशा याद रखिए कि दुनियाभर के तमाम राजे रजवाड़े और वर्तमान में अरबपति रईस जो अपने स्वास्थ्य के प्रति चिंता करते हैं। जामुन की लकड़ी के बनें गिलास में पानी पीते हैं… 🌹प्राकृतिक जीवन अपनाएं स्वस्थ जीवन पाए🌹
نمایش همه...
👍 6😱 1
یک طرح متفاوت انتخاب کنید

طرح فعلی شما تنها برای 5 کانال تجزیه و تحلیل را مجاز می کند. برای بیشتر، لطفا یک طرح دیگر انتخاب کنید.