cookie

Utilizamos cookies para mejorar tu experiencia de navegación. Al hacer clic en "Aceptar todo", aceptas el uso de cookies.

avatar

BPSC TRE 2 SCIENCE 6to 8 TGT PGT

#bpsc_tre_2 #bpsc_tre_science #bpsc_tre_2_science #bpsc_tre_2_6_to_8 #Science #biology #physics #railway #ssc #bpsc #ctet #nda #upsc #pcs #tet

Mostrar más
Publicaciones publicitarias
319
Suscriptores
Sin datos24 horas
+17 días
Sin datos30 días

Carga de datos en curso...

Tasa de crecimiento de suscriptores

Carga de datos en curso...

Repost from BSSC EXAM 2024
❇️ नेशनल पार्क महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर❇️ (1) भारत का प्रथम राष्‍ट्रीय उद्यान कौन सा है। ≫ जिम कार्बेट राष्‍ट्रीय पार्क (उत्‍तराखंड) (2) जिम कार्बेट का पुराना नाम क्‍या था। ≫ हेली नेशनल पार्क (3) देश में सबसे अधिक राष्‍ट्रीय उद्यान कहाँ है। ≫ मध्‍यप्रदेश (4) भारत का सबसे बड़ा राष्‍ट्रीय उद्यान कौन सा है। ≫ हिमिस (जम्‍मू-कश्‍मीर के लेह जनपद में) (5) हिमिस राष्‍ट्रीय उद्यान कितने किलोमीटर में फैला है। ≫ 3568 किमी (6) जाड़े में साइबेरियाई सारस भारत में कहाँ दिखाई पड़ते है। ≫ केवलादेव घाना पक्षी विहार (राजस्‍थान) (7) सरिस्‍का भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई। ≫ 1955 (8) कान्‍हा भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई। ≫ 1995 (9) कार्बेट भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई। ≫ 1957 (10) दुधवा भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई। ≫ 1958 (11) बांधवगढ़ भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई। ≫ 1968 (12) रणथम्‍भौर भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई। ≫ 1973 (13) बांदीपुर भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई। ≫ 1973 (14) मानस भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई। ≫ 1973 (15) मेलघाट भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई। ≫ 1973 (16) पलामू भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई। ≫ 1973 (17) सिमलीपाल भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई। ≫ 1973 (18) सुंदरवन भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई। ≫ 1973 (19) पेरियार भारत के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई। ≫ 1978 (20) नागार्जुन सागर के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई। ≫ 1982 (21) बक्‍शा सागर के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई। ≫ 1982 (22) नामदफा के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई। ≫ 1982 (23) इंद्रावती के बाघ अभ्‍यारण्‍य की स्‍थापना किस वर्ष हुई। ≫ 1982
Mostrar todo...
Repost from BSSC EXAM 2024
✅GK Important Questions✅ 1. मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सबसे पहले कब की थी ? Ans ➺ 1940 2. रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ? Ans ➺ विटामिन A 3. आर्य समाज की स्थापना किसने की ? Ans ➺ स्वामी दयानंद ने 4.पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है ? Ans ➺ गुरुमुखी 5. दूध से क्रीम किस प्रक्रिया से बनाई जाती है ? Ans ➺ अपकेन्द्रिय बल 6. कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ? Ans ➺ चीन 7. किसे सीमांत गाँधी कहा जाता है ? Ans ➺ खान अब्दुल गफ्फार खान 8. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है ? Ans ➺ ग्रीनलैंड 9. काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है ? Ans ➺ कपास 10. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ? Ans ➺ ऐनी बेसेन्ट 11. कौन-सा विदेशी आक्रमणकारी 'कोहिनूर हीरा' एवं 'मयूर सिंहासन' लूटकर अपने साथ स्वदेश ले गया ? Ans ➺ नादिरशाह 12. भारत में सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन-सी है ? Ans ➺ अरावली पर्वतमाला 13. धरती के तल का लगभग कितने प्रतिशत पानी है ? Ans ➺ 71% 14. भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश से लगती है ? Ans ➺ बांग्लादेश 15. हमारे सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है ? Ans ➺ बृहस्पति 16. किस नदी को ‘बिहार का शोक' कहा जाता है ? Ans ➺ कोसी 17. गैस सिलेंडरों से गैस लीकेज का पता लगाने के लिए उसमे किस गंध युक्त पदार्थ को मिलाया जाता है ? Ans ➺ इथाइल मर्केप्टेन 18. वायुमंडल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है ? Ans ➺ नाइट्रोजन 19. कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस राज्य में स्थित है ? Ans ➺ ओड़िसा 20. किस देश से अलग होकर वर्ष 1971 में बांग्लादेश का निर्माण हुआ था ? Ans ➺ भारत 21. कंप्यूटर भाषा में WWW का अर्थ क्या है ? Ans ➺ World Wide Web 22. एक किलो बाइट (KB) में कितनी बाइट होती है ? Ans ➺ 1024 बाईट 23. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 के ऐतिहासिक अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ? Ans ➺ जवाहरलाल नेहरू 24. केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंकने में भगत सिंह का साथी कौन था ? Ans ➺ बटुकेश्वर दत्त 25. मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सबसे पहले कब की थी ? Ans ➺ 1940 में 26. वायुमंडल की सबसे निचली सतह को क्या कहते हैं ? Ans ➺ क्षोभमंडल 27. पृथ्वी को 1 डिग्री देशांतर घूमने में कितना समय लगता है ? Ans ➺ 4 मिनट 28. प्लास्टर ऑफ़ पेरिस किससे बनता है ? Ans ➺ जिप्सम 29. मछलियाँ किसकी सहायता से सांस लेती है ? Ans ➺ गलफड़ों 30. हरे पौधों द्वारा भोजन बनाने की क्रिया क्या कहलाती है ? Ans ➺ प्रकाश संश्लेषण 31. रिजर्व बैक आफ इण्डिया का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? Ans ➺ मुम्बई 32. पोंगल किस राज्य का त्योहार है ? Ans ➺ तमिलनाडु 33. गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ? Ans ➺ पंजाब 34. भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ? Ans ➺ राष्ट्रपति 35. भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ? Ans ➺ अरुणाचल प्रदेश 36. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ? Ans ➺ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 37. प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था ? Ans ➺ जी. वी. मावलंकर
Mostrar todo...
Repost from BSSC EXAM 2024
✅कुछ महान कार्यों से सम्बंधित व्यक्ति✅ 1. भारत की खोज ➺ वास्कोडिगामा 2. मुगल साम्राज्य की स्थापना ➺ बाबर 3. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना ➺ हरिहर व बुक्का 4. दिल्ली सल्तनत की स्थापना ➺ कुतुबुद्दीन ऐबक 5. दास प्रथा का उन्मूलन ➺ अब्राहम लिंकन 6. चिपको आंदोलन ➺ सुंदरलाल बहुगुणा 7. बैंकों का राष्ट्रीयकरण ➺ इंदिरा गांधी 8. ऑल इण्डिया वीमेन्स कांफ्रेंस की स्थापना ➺ श्रीमती कमला देवी 9. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना ➺ एम०एन० राय 10. नेशनल कांफ्रेंस की स्थापना ➺ शेख अब्दुल्ला 11. संस्कृत व्याकरण के जनक ➺ पाणिनी 12. हरिजन संघ की स्थापना ➺ महात्मा गांधी 13. आजाद हिंद फ़ौज की स्थापना ➺ रास बिहारी बोस 14. भूदान आंदोलन ➺ आचार्य विनोबा भावे 15. रेड क्रॉस ➺ हेनरी ड्यूनेन्ट 16. स्वराज पार्टी की स्थापना ➺ पंडित मोतीलाल नेहरू 17. गदर पार्टी की स्थापना ➺ लाला हरदयाल 18. ‘वन्दे मातरम्’ के रचयिता ➺ बंकिमचन्द्र चटर्जी 19. स्वर्ण मंदिर का निर्माण ➺ गुरु अर्जुन देव 20. बारदोली आंदोलन ➺ वल्लभ भाई पटेल 21. पाकिस्तान की स्थापना ➺ मो० अली जिन्ना 22. इंडियन एसोसिएशन की स्थापना ➺ सुरेंद्रनाथ बनर्जी 23. विश्व भारती की स्थापना ➺ रवीन्द्रनाथ टैगोर 24. सिख राज्य की स्थापना ➺ महाराजा रणजीत सिंह 25. बौद्ध धर्म ➺ गौतम बुद्ध 26. ओरविले आश्रम की स्थापना ➺ अरविन्द घोष 27. रूसी क्रांति के जनक ➺ लेनिन 28. जामा मस्जिद का निर्माण ➺ शाहजहां 29. गुप्त वंश का संस्थापक ➺ श्रीगुप्त 30. रामकृष्ण मिशन ➺ स्वामी विवेकानंद
Mostrar todo...
Repost from BSSC EXAM 2024
1.चित्रकूट जलप्रपात कहाँ स्थित है? (A) मध्यप्रदेश (B) उड़ीसा (C) महाराष्ट्र (D) गुजरात (E) छत्तीसगढ़ (E) छत्तीसगढ़ 2.पायकारा जलप्रपात कहाँ स्थित है ? (A) मध्यप्रदेश (B) उड़ीसा (C) महाराष्ट्र (D) गुजरात (E) तमिलनाडु उत्तर:-(E) तमिलनाडु 3.जोंग या गोरसाप्पा जलप्रपात कहाँ स्थित है ? A) मध्यप्रदेश (B) उड़ीसा (C) महाराष्ट्र (D) कर्नाटक उत्तर:- (D) कर्नाटक 4.दूधसागर जलप्रपात कहाँ स्थित है ? A) मध्यप्रदेश (B) उड़ीसा (C) महाराष्ट्र (D) गोवा और कर्नाटक की सीमा पर उत्तर:- (D) गोवा और कर्नाटक की सीमा पर 5.हुंडरू जलप्रपात किस राज्य में स्थित है ? A) मध्यप्रदेश (B) उड़ीसा (C) महाराष्ट्र (D) झारखंड उत्तर:-(D) झारखंड 6.धुंआधार जलप्रपात किस राज्य में स्थित है ? A) मध्यप्रदेश (B) उड़ीसा (C) महाराष्ट्र (D) गुजरात उत्तर:-A) मध्यप्रदेश 7.शिवशमुद्रम जलप्रपात किस नदी पर है ? (A) कावेरी (B) कृष्णा (C) गोदावरी (D) नर्मदा उत्तर:- (A) कावेरी 8.मधार जलप्रपात किस नदी पर बना है ? (A) इंद्रावती (B) कावेरी (C) गोदावरी (D) चम्बल उत्तर:- (D) चम्बल 9.जोंग जलप्रपात को और किस नाम से जाना जाता है ? (A) महात्मा गाँधी (B) जवाहर लाल नेहरू (C) वीर सावरकर (D) बलबीर सिंह उत्तर:- (A) महात्मा गाँधी 10.गोकक जलप्रपात किस राज्य मे है ? A) मध्यप्रदेश (B) उड़ीसा (C) महाराष्ट्र (D) तमिलनाडु उत्तर:- (D) तमिलनाडु 11.बिहार जलप्रपात किस नदी पर है ? (A) टोंस नदी (B) नर्मदा नदी (C) महानदी नदी (D) शरावदी उत्तर:- (A) टोंस नदी 12.जोग जलप्रपात की ऊंचाई कितनी है ? (A) 250 मीटर (B) 100 मीटर (C) 200 मीटर (D) 253 मीटर उत्तर:- (D) 253 मीटर 13.नीलगिरी के पर्वतीय क्षेत्र में कौन सा जलप्रपात स्थित है ? (A) हुंडरू (B) पायकरा (C) जोंग (D) धुंआधार उत्तर:- (B) पायकरा 14.कपिल धारा जलप्रपात किस नदी पर है ? (A) टोंस नदी (B) नर्मदा नदी (C) महानदी नदी (D) शरावदी उत्तर:- (B) नर्मदा नदी 15.भारत में किस जलप्रपात को लोकप्रिय रूप से नियाग्रा जलप्रपात के नाम से जाना जाता है ? (A) पायकारा (B) हुंडरू (C) जोंग (D) चित्रकूट उत्तर:- (D) चित्रकूट
Mostrar todo...
Repost from BSSC EXAM 2024
भारत के प्रमुख मन्दिरों पर महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 1. निम्नलिखित में से किस मन्दिर का निर्माण चन्देल शासकों ने कराया ? A.खजुराहो ✅✅ B.मिनाक्षी C.सूर्य D.तिरुपति 2. कोणार्क मन्दिर का निर्माण किस वंश के शासकों द्वारा कराया गया था ? A.चालुक्य B.होयसल C.पूर्वी गंग ✅✅ D.शुंग 3. अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर किसने बनाया ? A.अर्जुन देव ✅✅ B.रामदास C.हरगोविन्द D.तेग बहादुर 4.किस मंदिर को द्रविड़-चोल कला शैली का उत्कृष्टतम उदाहरण माना जाता है ? A.कोरंगनाथ मंदिर B.चोलेश्वर मन्दिर C.वृहदेश्वर मन्दिर ✅✅ D.उपर्युक्त सभी 5. कोणार्क के सूर्य मन्दिर का निर्माता कौन है ? A.राजेन्द्र चोल B.राजराज प्रथम C.कृष्णदेव राय D.नरसिंह देव द्वितीय ✅✅ ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्नो के लिये इस चैनल को ज़रुर join करले👇👇👇 ︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗ join 🔜 https://@UPSE_SSC_NTPC_RAILWAY ︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘︘ 6. भगवान नटराज का प्रसिद्ध मंदिर जिसमे भरत नाट्य शिल्पकला है, ____ में स्थित है ? A.तिरुवन्नमलई B.मदुरै C.चिदंबरम ✅✅ D.मैसूर 7. लिंगराज मंदिर की नीव डाली थी ? A.जजाति केसरी ने ✅✅ B.लालातेंदु केसरी ने C.नरसिंह द्वितय ने D.प्रताप रुद्रदेव ने 8. मोढेरा का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है? A. बिहार B.गुजरात ✅✅ C. ओड़िशा D. बंगाल 9. (ब्लैक पगोंडा) के नाम से कौन - सा मंदिर प्रसिद्ध है? A. कोणार्क का सूर्य मंदिर ✅✅ B. मारतंड का सूर्य मंदिर C. मोढरा का सूर्य मंदिर D. होयस्लेश्वर का मंदिर 10. वैष्णो देवी मंदिर किस राज्य में स्थित है? A. हिमाचल प्रदेश में B. उत्तराखंड में C. जम्मू-कश्मीर ✅✅ D. गुजरात में ︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︗︘︘
Mostrar todo...
👍 1
Repost from BSSC EXAM 2024
सामान्य ज्ञान की सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नोतर Q. पृथ्वी अपने अक्ष पर कितना झुकी है ? Ans► 23.30 Q. सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है? Ans.—– हिरण Q . आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है? Ans— संयुक्त राज्य अमरीका Q. निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है? Ans. — विद्युत Q.  विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था? Ans. — हेनरी शीले ने Q . प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि? Ans. — प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होता है. Q . दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक? Ans — बढ़ता है Q . ‘प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।’ यह न्यूटन का कौंन सा नियम है? Ans— तीसरा नियम . Q.  ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है? Ans.— गंधक Q . उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि? Ans. —– लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है Q . रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी? Ans. —– हेनरी बेकरल ने Q. पृथ्वी की किस गति से साल बनते हैं ? Ans► परिक्रमण Q. सूर्य की परिक्रमा करने में पृथ्वी को कितना समय लगता है ? Ans► 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकेंड यानी 365 दिन 6 घंटे । Q. पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगे वक्त को क्या कहते हैं ? Ans► सौर वर्ष Q. प्रत्येक सौर वर्ष या कैलेंडर वर्ष में कितना समय बढ़ जाता है ? Ans.► 6 घंटे Q. आकार और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी किस ग्रह के समान है ? Ans► शुक्र Q.सौर मंडल के बड़े ग्रहों में पृथ्वी का स्थान कौन-सा है ? Ans► पांचवां 🔻Join ► "सम्पूर्ण हिंदी साहित्य"
Mostrar todo...
Repost from BSSC EXAM 2024
✅History Important Questions✅ 1. सिंधु घाटी सभ्यता के लोग किस देवी की पूजा करते थे ? Ans ➺  मातृदेवी की 2. सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों का अर्थव्यवस्था की ताकत क्या थी ? Ans ➺ कृषि 3. कालीबंगा कहाँ स्थित है ? Ans ➺ राजस्थान में 4. सिंधु घाटी की सभ्यता के लोग किस चीज से बनी हथियारों का प्रयोग करते थे ? Ans ➺ पत्थर 5. चाक का आविष्कार किस काल में हुआ था ? Ans ➺ नवपाषाण काल में 6. श्रीनगर की स्थापना किसने की थी ? Ans ➺ अशोक ने, वितस्ता नदी के तट पर 7. महावीर के 11 शिष्य क्या कहलाते थे ? Ans ➺ गणधर 8. सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे अधिक दक्षिणी पुरास्थल कौन-सा था ? Ans ➺ दाईमाबाद, अहमदनगर, महाराष्ट्र 9. होयसल वंश की राजधानी कहाँ थी ? Ans ➺ द्वार समुद्र 10. प्राचीन इतिहास में सिंधु घाटी के लोग किसमे विश्वास करते थे ? Ans ➺ मातृशक्ति में 11. चौथी बौद्ध संगीति किसके शासनकाल में हुई थी ? Ans ➺ कनिष्क 12. पृथ्वीराज रासो के रचयिता कौन है ? Ans ➺ चंद्रवरदाई 13. सांख्य दर्शन के प्रवर्तक कौन थे ? Ans ➺ कपिल मुनि 14. चीनी यात्री ह्वेनसांग भारत कब आया था ? Ans ➺ 630 से 644 ईसवी के बीच 15. समुद्रगुप्त का उत्तराधिकारी कौन था ? Ans ➺ चंद्रगुप्त द्वितीय (विक्रमादित्य) 16. जैन धर्म के दो संप्रदाय कौन-कौन से थे ? Ans ➺ श्वेतांबर और दिगंबर 17. आग का आविष्कार किस काल में हुआ था ? Ans ➺ पुरापाषाण काल में 18. सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे अधिक पूर्वी पुरास्थल कौन-सा था ? Ans ➺ आलमगीरपुर, मेरठ, उत्तर प्रदेश 19. ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी किसे माना गया है ? Ans ➺ सरस्वती नदी को 20. गहड़वाल वंश का संस्थापक कौन था ? Ans ➺ चंद्र देव 21. सर्वप्रथम भारत को इंडिया नाम से किसने संबोधित किया था ? Ans ➺  यूनानियों ने 22. चावल के साक्ष्य हमें कहां से प्राप्त हुए हैं ? Ans ➺ रंगपुर एवं लोथल से 23. वर्धन वंश की राजधानी कहाँ थी ? Ans ➺ थानेश्वर 24. मेसोपोटामिया का अर्थ क्या होता है ? Ans ➺ दो नदियों के बीच की भूमि 25. सिंधु घाटी में तांबा कहां से मंगवाया जाता था ? Ans ➺ राजस्थान के खेतड़ी खान से 26. सिंधु घाटी सभ्यता का विशाल स्नानागार कहाँ पाया गया है ? Ans ➺ मोहनजोदड़ो में 27. गंगो की प्रारंभिक राजधानी कहाँ थी ? Ans ➺ कोलर 28. सिंधु घाटी की सभ्यता की खोज का श्रेय किसे जाता है ? Ans ➺ रायबहादुर दयाराम साहनी को
Mostrar todo...
Repost from BSSC EXAM 2024
1. भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी? ✅बोधगया 2. आर्य समाज की स्थापना किसने की ? ✅स्वामी दयानंद ने 3. पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है ? ✅गुरुमुखी 4. भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है ? ✅कन्याकुमारी 5. भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ? ✅अरुणाचल प्रदेश 6. इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ? ✅मधुमेह 7. बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ? ✅असम 8. कौनसा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ? ✅विटामिन C 9. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ? ✅विलियम बैंटिक 10. कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ? ✅चीन 11. गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ? ✅सिद्धार्थ 12. भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ? ✅राष्ट्रपति 13. रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ? ✅विटामिन A 14. पोंगल किस राज्य का त्योहार है ? ✅तमिलनाडु 15. गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ? ✅पंजाब 16. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ? ✅जॉन लोगी बेयर्ड 17. भारत की पहली महिला शासिका कौन थी ? ✅रजिया सुल्तान 18. मछली किसकी सहायता से सांस लेती है ? ✅गलफड़ों 19. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया ? ✅भगत सिंह ने 20. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ ? ✅1919 ई. अमृतसर
Mostrar todo...
Repost from BSSC EXAM 2024
🔴🔴ONE LINER GK QUIZ🔴🔴 🔴 नन्द वंश संस्थापक➖महापद्‌म या उग्रसेन अंतिम शासक➖धनानंद 🔴 मौर्य वंश संस्थापक➖चंद्रगुप्त मौर्य अंतिम शासक➖बृहद्रथ 🔴 गुप्त वंश संस्थापक➖चंद्रगुप्त प्रथम अंतिम शासक➖स्कंदगुप्त 🔴 शुंग वंश  संस्थापक➖पुष्यमित्र शुंग अंतिम शासक➖देवभूमी 🔴 सातवाहन वंश संस्थापक➖सिमुक   अंतिम शासक➖यज्ञ शातकर्णी 🔴 (वतापी के) चालुक्य वंश संस्थापक➖पुलकेशिन् प्रथम अंतिम शासक➖कीर्तीवर्मन चालुक्य 🔴 चोल वंश संस्थापक➖विजयालय अंतिम शासक➖अथिराजेंद्र 🔴 राष्ट्रकूट वंश  संस्थापक➖दंतीदुर्ग अंतिम शासक➖इंद्र चतुर्थ 🔴 गुलाम वंश संस्थापक➖कुतुबुद्दीन ऐबक अंतिम शासक➖मुइज़ुद्दिन क़ैकाबाद 🔴 खिलजी वंश संस्थापक➖जलाल उद्दीन अंतिम शासक➖खुसरो खान 🔴 तुगलक वंश संस्थापक➖गियाज़ुद्दिन तुगलक अंतिम शासक➖फिरोज शाह तुगलक 🔴 लोधी वंश संस्थापक➖बहलोल लोधी अंतिम शासक➖इब्रहीम लोधी 🔴 मुगल वंश संस्थापक➖बाबर अंतिम शासक➖बहादुर शाह द्वितीय ●▬▬▬▬▬⚜۩۞۩⚜▬▬▬▬●
Mostrar todo...
Repost from BSSC EXAM 2024
🔲🔳✅ स्वतंत्रता संघर्ष प्रश्नोतर✅ 🔳🔲 🔳1. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया गया है ? Ans. 15 मार्च 🔳2. गदर पार्टी की स्थापना कब और कहां हुई ? ✅►-1 नवंबर 1913 ई. में सैनफ्रांसिस्को ( अमेरिका). 🔳3. गदर पार्टी किसके नेतृत्व में बनी ? ✅►-लाला हरदयाल. 🔳4. गदर पार्टी के पहले अध्यक्ष कौन बने ? ✅►-सोहन सिंह भक्खाना 🔳5. महात्मा गांधी को कैसर-ए-हिंद की उपाधि से कब नावाजा गया ? ✅►-सन् 1915 में ।. 🔳6. किस अधिवेशन में कांग्रेस के नरम दल और गरम दल में एकता हो गई? ✅►-लखनऊ अधिवेशन (1916 ई.) 🔳7. मुस्लिम लीग और कांग्रेस ने मिलकर किस अधिवेशन में एक संयुक्त समिति की स्थापना की ? ✅►-लखनऊ अधिवेशन 🔳8. स्वशासन के लिए बाल गंगाधर तिलक ने किस संस्था की स्थापना की ? ✅►-होमरूल लीग (मार्च 1916 ई. में पूना में) 🔳9. ऐनी बेसेन्ट ने होमरूल लीग की स्थापना कब और कहां की ? ✅►-सितंबर 1916 ई. में मद्रास में । 🔳10. ऐनी बेसेंट के नेतृत्व में स्थापित होमरुल लीग के प्रथम सचिव कौन थे ? ✅►-जार्ज अरुण्डेल 🔳11. भर्ती करने वाला सार्जेंट किसे कहा जाने लगा ? ✅►-महात्मा गांधी । क्योंकि प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान गांधीजी ने लोगों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया था । 🔳12. साबरमती आश्रम की स्थापना किसने की ? ✅►-महात्मा गांधी 🔳13. महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब और कहां की ? ✅►-1916 ई. में अहमदाबाद में । 🔳14. चंपारण आने के लिए गांधी को किसने प्रेरित किया था ? ✅►-बिहार के किसान नेता राजकुमार ने । 🔳15. सत्याग्रह का सर्वप्रथम प्रयोग गांधी जी ने कहां किया ? ✅►-दक्षिण अफ्रिका 🔳16. भारत में सत्याग्रह का सबसे पहले प्रयोग गांधी ने कहां किया ? ✅►-चंपारण (बिहार) 🔳17. चंपारण का आंदोलन कब हुआ था ? ✅►-सन् 1917 में । 🔳18. चंपारण विद्रोह के कारण अंग्रेजों को कौन सी प्रथा समाप्त करनी पड़ी ? ✅►-तीनकठिया प्रथा 🔳19. महात्मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल किसके समर्थन में किया था ? ✅►-1918 ई. में अहमदाबाद मिल मजदूरों के हड़ताल के समर्थन में । 🔳20. 1918 ई. में महात्मा गांधी ने गुजरात के खेड़ा जिले में कौन सा आंदोलन चलाया ? ✅►-कर नहीं आंदोलन 🔳21. रौलट एक्ट कब लागू किया ? ✅►-19 मार्च 1919 ई. 🔳22. रौलट एक्ट क्या था ? ✅►-ऐसा कानून जिसके तहत किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए गिरफ्तार किया जा सकता था । उसके खिलाफ ने तो कोई अपील, न कोई दलील और न कोई वकील किया जा सकता था। 🔳23. गांधी जी ने रौलेट एक्ट के विरोध में देश व्यापी हड़ताल कब शुरु की ? ✅►-6 अप्रैल 1919 ई. 🔳24. जालियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ? ✅►-13 अप्रैल 1919 ई. 🔳25. जालियांवाला बाग हत्याकांड कहां हुआ ? ✅►-अमृतसर 🔳26. जालियांवाला बाग हत्याकांड का नेतृत्व किसने किया ? ✅►-जनरल डायर 🔳27. जालियांबाला बाग हत्याकांड के पीछे वजह क्या थी ? ✅►-डॉ सतपाल और सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में हो रही जनसभा पर जनरल डायर ने अंधाधुंध गोली चलाई । 🔳28. जालियांवाला बाग हत्याकांड में कितने लोगों की मौत हुई ? ✅►-सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 379 और कांग्रेस समिति के अनुसार 1000 लोग मारे हुए । 🔳29. जालियांवाला बाग हत्याकांड में किस भारतीय ने जनरल डायर का सहयोग किया था ? ✅►-हंसराज 🔳30. किसने जालियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया ? ✅►-शंकरन नायर 🔳31. किसकी अध्यक्षता में ब्रिटिश सरकार ने जालियांवाला बाग हत्याकांड की आठ सदस्यीय जांच समिति गठित की ? ✅►-लॉर्ड हंटर. 🔳32. जिस जांच समिति का गठन ब्रिटश सरकार ने किया उसके सदस्यों में कितने भारतीय थे ? ✅►-तीन 🔳33. कांग्रेस ने किसके नेतृत्व में जालियांवाला बाग हत्याकांड की जांच के लिए आयोग गठित की ? ✅►-मदन मोहन मालवीय । इस आयोग के अन्य सदस्यों में मोतीलाल नेहरू और गांधीजी भी थे । 🔳34. जालियांवाला बाग किस व्यक्ति की संपत्ति थी ? ✅►-जल्ली नाम के व्यक्ति । 🔳35. खिलाफत आंदोलन किसके खिलाफ शुरू किया किया ? ✅►-मित्र राष्ट्रों के खिलाफ । विशेषकर ब्रिटेन के खिलाफ 🔳36. खिलाफत आंदोलन किसके समर्थन में किया गया था ? ✅►-टर्की के खलीफा के समर्थन में भारतीय मुसलमान ने आंदोलन शुरु किया। 🔳37. पूरे देश में खिलाफत दिवस कब मनाया गया ? ✅►-19 अक्टूबर 1919 ई. 🔳38. हिंदू और मुसलमानों की संयुक्त कांफ्रेंस की अध्यक्षता महात्मा गांधी ने कब की ? ✅►-23 नवंबर 1919 ई. 🔳39. असहयोग आंदोलन कब शुरु हुआ ? ✅►-1 अगस्त, 1920 ई.
Mostrar todo...