cookie

Utilizamos cookies para mejorar tu experiencia de navegación. Al hacer clic en "Aceptar todo", aceptas el uso de cookies.

avatar

RPSC IInd Grade Maths

Mathematics Problem & Solution

Mostrar más
Publicaciones publicitarias
219
Suscriptores
Sin datos24 horas
Sin datos7 días
-530 días

Carga de datos en curso...

Tasa de crecimiento de suscriptores

Carga de datos en curso...

Photo unavailableShow in Telegram
Photo unavailableShow in Telegram
📌📌भारत शासन अधिनियम, 1919 ◆ 1919 के अधिनियम के अंतर्गत प्रांतों में पृथक निर्वाचन क्षेत्रों की व्यवस्था किन वर्गों के लिए की गयी थी- सिक्खों, भारतीय ईसाई, यूरोपीय व आंग्ल भारतीयों के लिए ◆ 1919 के अधिनियम के द्वारा प्रांतीय विधान परिषदों में दलित वर्ग, श्रमिक आदि को प्रतिनिधित्व देने के लिए व्यवस्था की गयी थी- मनोनयन के द्वारा ◆ भारत सरकार अधिनियम, 1919 में प्रांतीय विधान सभा के निर्वाचन हेतु मतदान की शर्तें किस प्रकार निर्धारित की गयी थी- अलग-अलग प्रान्तों के लिए अलग-अलग ◆ प्रांतीय विधानमण्डलों को प्रांतीय विषयों पर विधि बनाने का अधिकार किस अधिनियम के द्वारा दिया गया था- भारत सरकार अधिनियम, 1919 में ◆ किस अधिनियम द्वारा प्रतिवर्ष विधानमण्डल के समक्ष बजट प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य किया गया था- 1919 के अधिनियम के द्वारा ◆ भारत सरकार अधिनियम, 1919 द्वारा प्रान्तीय विधानसभा का कार्यकाल निर्धारित किया गया था- 3 वर्ष ◆ 1919 के अधिनियम के अंतर्गत प्रांतीय विधानसभा का सत्र बुलाने, स्थगित करने अथवा भंग करने की शक्ति निहित थी- गवर्नर में ◆ किस प्रांत में द्वैध शासन प्रणाली ने संतोषजनक ढंग से कार्य किया था- पंजाब ◆ 'मंत्री गवर्नर के प्रसाद पर्यन्त ही पद पर रह सकेगा' यह व्यवस्था किस अधिनियम द्वारा दी गयी थी- भारत सरकार अधिनियम, 1919 द्वारा
Mostrar todo...
RAS/PCS 2023 24: ⚔ 17वाँ सूर्यकिरण सैन्याभ्यास 📌 भारत और नेपाल के मध्य 24 नवंबर से 7 दिसंबर, 2023 तक इस मिलट्री एक्सरसाइज का आयोजन उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में किया जा रहा है। 🛥 केन्डेला पी 12 📌 पानी के ऊपर उड़ने वाली दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक नाव को स्वीडन की केन्डेला टेक्नोलॉजी नामक कंपनी ने बनाया है। 💡महारत्न कम्पनी REC लिमिटेड को एसोचैम द्वारा 'बेस्ट एंपलॉयर फॉर पॉलिसीज इन डायवर्सिटी एंड इंक्लूजन' अवार्ड प्रदान किया गया 🌾 आसियान-भारत मोटा अनाज महोत्सव 📌 इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में पांच दिवसीय इस महोत्सव को शुरू किया है। 📌 इस महोत्सव का आयोजन भारतीय वाणिज्य दूतावास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। 🛕 विश्व के पहले 3D प्रिंटेड मंदिर का अनावरण तेलंगाना के सिद्धिपेट में किया गया। ⛴ आईएनएस सुमेधा 📌 भारतीय नौसैन्य जहाज सुमेधा कूटनीतिक सहयोग और संबंधों में मजबूती लाने के उद्देश्य से मोजांबिक के मापूतो पोर्ट पर पहुँचा। 💧 इंडिया वाटर इंपैक्ट समिट (IWIS) 📌 केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस समिति के आठवें संस्करण का उद्घाटन नई दिल्ली स्थित डॉक्टर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में किया। 📌 इसे नेशनल मिशन फ़ॉर क्लीन गंगा और सेंटर फॉर गंगा रिवर बेसिन मैनेजमेंट एंड स्टडीज द्वारा आयोजित किया गया। 💡 आयुर्वेद ज्ञान नैपुण्य इनीशियेटिव (AGNI) 📌 केंद्रीय आयुर्वेद विज्ञान अनुसंधान परिषद ने आयुर्वेद के क्षेत्र में प्रैक्टिस कर रहे चिकित्सकों के लिए इस पहल की शुरुआत की है। 💡 कृषि सखी 📌 प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा DAY-NRLM की कृषि सखियों के लिए संयुक्त रूप से ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया गया है। 💡 उल्लास अभियान 📌 ULLAS - अंडरस्टैंडिंग लाइफलांग लर्निंग फॉर ऑल इन सोसाइटी 📌 देश को वर्ष 2030 तक शत-प्रतिशत साक्षर बनाने के लिए तथा निरक्षर लोगों के जीवन में जरूरत के रंग भरने के लिए इस अभियान को शुरू किया गया है। 🍲 हॉट कुक्ड मील योजना 📌 आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों को पुष्टाहार की जगह गरम-गरम पका भोजन देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा इस योजना का शुभारंभ अयोध्या से किया गया !! 🍚 वर्ष 2024 में भारत अंतरराष्ट्रीय चीनी संगठन का चैयरमैन बनेगा। 💡 भारत-नार्डिक बाल्टिक बिजनेस सम्मेलन 📌 इसे उद्योग चैम्बर CII द्वारा आयोजित किया गया था। 📌 भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रतिनिधित्व किया। 🚈 ज्ञानोदय एक्सप्रेस : नॉलेज ऑन व्हील्स जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन, कटरा से इसकी शुरुआत की है।
Mostrar todo...
📌📌भारत शासन अधिनियम, 1858 ◆ ब्रिटिश संसद द्वारा 'एक्ट फॉर दि बेटर गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया' किस वर्ष पारित किया गया था- वर्ष 1858 ई. में ◆ किस अधिनियम द्वारा भारत का शासन कम्पनी के हाथों से ले लिया गया और उसको ब्रिटिश ताज के अधीन कर दिया गया- भारत शासन अधिनियम, 1858 ◆ भारत सरकार अधिनियम 1858 के तहत अब गवर्नर जनरल को क्या कहा जाने लगा- वायसराय ◆ भारत के प्रथम वायसराय कौन थे- लार्ड कैनिंग ◆ 1858 के अधिनयम के द्वारा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स तथा बोर्ड ऑफ कंट्रोल को समाप्त करके इनके समस्त अधिकारों को किसे दे दिया गया था- भारत के राज्य सचिव को ◆ किस अधिनियम द्वारा निदेशक मण्डल और नियंत्रक मण्डल को समाप्त कर दिया गया- 1858 के अधिनियम द्वारा ◆ 1858 के अधिनियम के तहत भारत सचिव की सहायता के लिए उपबन्ध किया गया था- 15 सदस्यीय भारत परिषद का ◆ किस अधिनियम के द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को भारत सचिव की आज्ञा के अनुसार कार्य करने के लिए बाध्य कर दिया गया- 1858 के अधिनियम द्वारा ◆ भारत राज्य सचिव का ब्रिटिश संसद के प्रति उत्तरदायी होने का क्या कारण था- उसका ब्रिटिश मंत्रिमण्डल का सदस्य होना
Mostrar todo...
Photo unavailableShow in Telegram
Photo unavailableShow in Telegram
Photo unavailableShow in Telegram
Photo unavailableShow in Telegram
Photo unavailableShow in Telegram