cookie

Utilizamos cookies para mejorar tu experiencia de navegación. Al hacer clic en "Aceptar todo", aceptas el uso de cookies.

avatar

SHARDA CIVIL GS CLASSES™

इस ग्रुप के माध्यम से UPSC,ALL State PCS, BPSC TRE,BSSC,दरोगा+पुलिस अन्य exam के ऐसे स्टडी मटेरियल मार्गदर्शन एथेनिक न्फॉर्मेशन निशुल्क दिया जाएगा आप लोग जुड़े और अपने साथियों को भी जुड़े धन्यावाद 🤝💐 लिंक 🔜https://t.me/shardacivilgsclass

Mostrar más
Publicaciones publicitarias
603
Suscriptores
+124 horas
+207 días
+2930 días

Carga de datos en curso...

Tasa de crecimiento de suscriptores

Carga de datos en curso...

❇️सवतंत्रता संघर्ष प्रश्नोतर❇️ 1. महात्मा गांधी को गोली किसने मारी थी ? Ans ➺  नाथू राम गोडसे     2. गांधी जी को चंपारण आने के लिए किसने प्रेरित किया था ? Ans ➺  -बिहार के किसान नेता राजकुमार ने । 3. सत्याग्रह का सर्वप्रथम प्रयोग गांधी जी ने कहां किया था  ? Ans ➺  दक्षिण अफ्रिका 4. गदर पार्टी किसके नेतृत्व में बनी थी ? Ans ➺  लाला हरदयाल 5. चंपारण आंदोलन कब हुआ था ? Ans ➺  1917 में 6. रौलट एक्ट कब लागू किया था ? Ans ➺  19 मार्च 1919 में 7. पूरे देश में खिलाफत दिवस कब मनाया गया ? Ans ➺  19 अक्टूबर 1919 ई 8. स्वशासन के लिए बाल गंगाधर तिलक ने किस संस्था की स्थापना किया था ? Ans ➺  होमरूल लीग (मार्च 1916 ई. में पूना में) 9. ऐनी बेसेन्ट ने होमरूल लीग की स्थापना कब और कहां किया था ? Ans ➺  सितंबर 1916 ई. में मद्रास में । 10. ऐनी बेसेंट के नेतृत्व में स्थापित होमरुल लीग के प्रथम सचिव कौन थे ? Ans ➺  जार्ज अरुण्डेल 11. जालियांवाला बाग हत्याकांड कहां हुआ था ? Ans ➺  अमृतसर 12. साबरमती आश्रम की स्थापना किसने किया था ? Ans ➺  महात्मा गांधी ने 13. महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब और कहां किया था ? Ans ➺  1916 ई. में अहमदाबाद में 14. गदर पार्टी की स्थापना कब और कहां किया गया था ? Ans ➺  1 नवंबर 1913 ई. में सैनफ्रांसिस्को ( अमेरिका) में 15. गदर पार्टी के पहले अध्यक्ष कौन बने थे ? Ans ➺  सोहन सिंह भक्खाना 16. भारत में सत्याग्रह का सबसे पहले प्रयोग गांधी ने कहां किया था ? Ans ➺  चंपारण (बिहार) 17. महात्मा गांधी को कैसर-ए-हिंद की उपाधि से कब नावाजा गया था ? Ans ➺  सन् 1915 में 18. चंपारण विद्रोह के कारण अंग्रेजों को कौन सी प्रथा समाप्त करनी पड़ी थी ? Ans ➺  तीनकठिया प्रथा 19. महात्मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल किसके समर्थन में किया था ? Ans ➺  1918 ई. में अहमदाबाद मिल मजदूरों के हड़ताल के समर्थन में । 20. 1918 ई. में महात्मा गांधी ने गुजरात के खेड़ा जिले में कौन सा आंदोलन चलाया था ? Ans ➺   कर नहीं आंदोलन 21. कांग्रेस के किस अधिवेशन में नरम दल और गरम दल में एकता हो गई ? Ans ➺  लखनऊ अधिवेशन (1916 ई.) 22.  मुस्लिम लीग और कांग्रेस ने मिलकर किस अधिवेशन में एक संयुक्त समिति की स्थापना किया ? Ans ➺  लखनऊ अधिवेशन 23. गांधी जी ने रौलेट एक्ट के विरोध में देश व्यापी हड़ताल कब शुरु किया था ? Ans ➺  6 अप्रैल 1919 ई. 24. जालियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ? Ans ➺  13 अप्रैल 1919  में 25.  खिलाफत आंदोलन किसके खिलाफ शुरू किया किया था ? Ans ➺  मित्र राष्ट्रों के खिलाफ । विशेषकर ब्रिटेन के खिलाफ 26. जालियांवाला बाग हत्याकांड का नेतृत्व किसने किया था ? Ans ➺  जनरल डायर 27. जालियांवाला बाग किस व्यक्ति की संपत्ति थी ? Ans ➺  जल्ली नाम के व्यक्ति 28. असहयोग आंदोलन कब शुरु हुआ ? Ans ➺  1 अगस्त, 1920 में 29. जालियांवाला बाग हत्याकांड में किस भारतीय ने जनरल डायर का सहयोग किया था ? Ans ➺  हंसराज 30. हिंदू और मुसलमानों की संयुक्त कांफ्रेंस की अध्यक्षता महात्मा गांधी ने कब किया था ? Ans ➺  23 नवंबर 1919 में 31. खिलाफत आंदोलन किसके समर्थन में किया गया था ? Ans ➺  टर्की के खलीफा के समर्थन में भारतीय मुसलमान ने आंदोलन शुरु किया था । 32. जिस जांच समिति का गठन ब्रिटश सरकार ने किया उसके सदस्यों में कितने भारतीय थे ? Ans ➺  तीन 33. जालियांवाला बाग हत्याकांड में कितने लोगों की मौत हुई ? Ans ➺  सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 379 और कांग्रेस समिति के अनुसार 1000 लोग की मौत हुए । 34.  जालियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे क्या वजह थी ? Ans ➺  डॉ सतपाल और सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में हो रही जनसभा पर जनरल डायर ने अंधाधुंध गोली चलाई । 35. जालियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् की सदस्यता से किसने इस्तीफा दे दिया ? Ans ➺  शंकरन नायर 36. ब्रिटिश सरकार ने जालियांवाला बाग हत्याकांड की आठ सदस्यीय जांच समिति का गठन किसकी अध्यक्षता में की ? Ans ➺  लॉर्ड हंटर. 37.भर्ती करने वाला सार्जेंट किसे कहा जाने लगा ? Ans ➺  महात्मा गांधी को कहा जाने लगा। क्योंकि प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान गांधीजी ने लोगों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया था । 38. रौलट एक्ट क्या था ? Ans ➺  ऐसा कानून जिसके तहत किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए गिरफ्तार किया जा सकता था । उसके खिलाफ न तो कोई अपील, न कोई दलील और न कोई वकील किया जा सकता था ।
Mostrar todo...
❇️Indian Economy के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर :-❇️ 1. योजना आयोग द्वारा भारत को 2020 ई. तक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया दृष्टि-पत्र क्या था ? Ans ➺ इण्डिया विजन-2020 2. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब की गई थी ? Ans ➺ 1 अप्रैल, 1935 में 3. भारत में पहली पंचवर्षीय योजना कब शुरू की गई थी ? Ans ➺ 1 अप्रैल, 1951 में 4. भारत में सबसे अधिक कृषि भूमि किस फसल के अन्तर्गत आता है ? Ans ➺ चावल 5. इस समय भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उद्यम कौन-सा है ? Ans ➺ भारतीय रेलवे 6. राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ? Ans ➺ प्रधानमंत्री 7. भारत निर्माण योजना का सम्बन्ध किससे है ? Ans ➺ अवस्थापन विकास से 8. किस राज्य में सर्वाधिक अनुसूचित जनजातियाँ निवास करती हैं ? Ans ➺ मध्य प्रदेश में 9. भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यतः किस क्षेत्र में दिखाई देती है ? Ans ➺ कृषि क्षेत्र में 10. प्रथम पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को सर्वाधिक प्राथमिकता दी गयी है ? Ans ➺ कृषि क्षेत्र को 11. ‘अन्त्योदय’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्या था ? Ans ➺ गरीबों में सबसे अधिक गरीबों की सहायता करना 12. ‘बुल’ एवं ‘बीयर’ शब्द किससे सम्बन्धित हैं ? Ans ➺ शेयर बाजार से 13. भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसे कहा जाता है ? Ans ➺ डाॅ. मनमोहन सिंह को 14. द्वितीय पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र के विकास पर सर्वाधिक बल दिया गया था ? Ans ➺ उद्योग क्षेत्र 15. भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में पाई जाने वाली बेरोजगारी का मुख्य स्वरूप क्या होता है ? Ans ➺ प्रच्छन्न 16. अर्थव्यवस्था में मुद्रा के मूल्य और कीमत स्तर के बीच क्या सम्बन्ध होता है ? Ans ➺ प्रतिलोम का 17. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान किस क्षेत्र का होता है ? Ans ➺ विनिर्माण क्षेत्र का 18. भारत अण्डा के उत्पादन में विश्व में कौन-सा स्थान पर है ? Ans ➺ तीसरा 19. ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी के आकलन हेतु किस सूचकांक को आधार माना गया है ? Ans ➺ कृषि श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को 20. भारत में कर्मचारियों के महँगाई भत्ते निर्धारित करने का आधार क्या है ? Ans ➺ उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 21. बजट घाटा का क्या अर्थ होता है ? Ans ➺ कुल प्राप्तियों एवं कुल खर्च में अन्तर 22. भुगतान सन्तुलन के विपरीत होने की दशा में कौन-सा कदम स्थिति सुधारने में सहायक होता है ? Ans ➺ अवमूल्यन 23. पंचवर्षीय योजनाओं के इतिहास में भारत की सर्वाधिक असफल योजना किस योजना को माना जाता है ? Ans ➺ तृतीय योजना 24. दसवीं पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत कितने प्रतिशत वार्षिक विकास दर का लक्ष्य निर्धारित किया गया था ? Ans ➺ 8%
Mostrar todo...
नजरों को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं, सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं!! कश्तीयां बदलने की जरूरत नहीं, दिशाओं को बदलो तो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं! “मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।” बुरे वक्त में पता चलता है कोन आपके साथ है, खुशी में तो सब आपके साथ होते है...!!              
Mostrar todo...
Photo unavailableShow in Telegram
UGC NET के लिए अब आवेदन 19-05-2024 तक 🛡️https://ugcnet.nta.ac.in
Mostrar todo...
Photo unavailableShow in Telegram
❇️प्रमुख पुरुस्कार एवं सम्मान ❇️ 1. ज्ञानपीठ पुरस्‍कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ? Ans ➺ साहित्‍य 2. नोबेल पुरस्‍कार की स्‍थापना किस देश ने की थी ? Ans ➺ स्‍वीडन 3. 'नोबेल पुरस्‍कार' किसकी स्‍मृति में दिये जाते हैं ? Ans ➺ अल्‍फ्रेड नोबेल 4. किस क्षेत्र में ग्रैमी पुरस्‍कार दिया जाता है ? Ans ➺ संगीत 5. 'नॉर्मन बोरलोग पुरस्‍कार' किस क्षेत्र में दिया जाता है ? Ans ➺ कृषि के क्षेत्र में 6. राष्‍ट्रीय एकता पर बनी सर्वोत्‍तम फीचर फिल्‍म को किस पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाता है ? Ans ➺ नरगिस दत्‍त पुरस्‍कार से 7. ' रैमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार ' किस देश के द्वारा दिया जाता है ? Ans ➺ फिलीपींस 8. पुलित्‍जर पुरस्‍कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ? Ans ➺ पत्रकारिता के क्षेत्र में 9. कलिंग पुरस्‍कार किसके लिए दिया जाता है ? Ans ➺ विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए 10. किस उपलब्धियों के लिए 'ग्‍लोबल 500' पुरस्‍कार प्रदान किये जाते हैं ? Ans ➺ पर्यावरण प्रतिरक्षा के लिए 11. धनवन्तरी पुरस्‍कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है ? Ans ➺ चिकित्‍सा क्षेत्र में 12. 'सरस्‍वती सम्‍मान' किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है ? Ans ➺ साहित्‍य में 13. 'अर्जुन पुरस्‍कार' किससे संबंधित है ? Ans ➺ खेलकूद 14. असाधारण योगदान के लिए शांतिस्‍वरूप भटनागर पुरस्‍कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ? Ans ➺ विज्ञान में 15. 'ज्ञानपीठ पुरस्‍कार' कब से दिया जा रहा है ? Ans ➺ 1965 से 16. खेल प्रशिक्षकों के लिए 'द्रोणाचार्य पुरस्‍कार' किस वर्ष स्‍थापित किया गया था ? Ans ➺ 1985 में 17. 'नोबेल पुरस्‍कार' कब आरंभ किया गया ? Ans ➺ 1901 में 18. भारत रत्‍न और अन्‍य राष्‍ट्रीय सम्‍मान का आरंभ कब किया गया ? Ans ➺ 1954 में 19. सी.वी. रमन को किस वर्ष नोबेल पुरस्‍कार दिया गया था ? Ans ➺ 1930 में 20. मैन बुकर पुरस्‍कार के लिए किन देशों के लेखकों पर विचार किया जाता है ? Ans ➺ राष्‍ट्रमंडल और आयरलैंस से अंग्रेजी के लेखकों पर 21. अर्थशास्‍त्र में नोबेल पुरस्‍कार किसने स्‍थापित किया था ? Ans ➺ स्‍वीडन का सेंट्रल बैंक 22. ज्ञानपीठ पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाली पहली महिला कौन थी ? Ans ➺ आशापूर्णा देवी 23. के.के. बिड़ला फाउण्‍डेशन द्वारा 1992 में साहित्‍य के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए किस सम्‍मान की स्‍थापना की गई ? Ans ➺ सरस्‍वती सम्‍मान 24. ' व्‍यास सम्‍मान ' किस क्षेत्र में दिया जाता है ? Ans ➺ साहित्‍य के क्षेत्र में 25. तानसेन सम्‍मान किस राज्‍य सरकार ने शुरू किया था ? Ans ➺ मध्‍य प्रदेश 26. 'ऑस्‍कर पुरस्‍कार' किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ? Ans ➺ नेशनल अकादमी ऑफ मोशन पिक्‍चर ऑर्ट्स एण्‍ड साइंसेज द्वारा 27. 'मैग्‍सेसे पुरस्‍कार' से सम्‍मानित होने वाले प्रथम भारतीय कौन है ? Ans ➺ आचार्य विनोबा भावे 28. रविन्‍द्र नाथ टैगोर को साहित्‍य के क्षेत्र में किस वर्ष नोबेल पुरस्‍कार दिया गया था ? Ans ➺ 1913 में 29. सी.वी. रमन को किस वर्ष नोबेल पुरस्‍कार दिया गया था ? Ans ➺ 1930 में 30. मरणोपरान्‍त भारतरत्‍न पुरस्‍कार से सर्वप्रथम किसे सम्‍मानित किया गया था ? Ans ➺ लाल बहादुर शास्‍त्री 31. सुब्रह्मण्‍यम चन्‍द्रशेखर को किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्‍कार मिला था ? Ans ➺ भौतिकी 32. अर्थशास्‍त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्‍कार किस वर्ष से प्रदान किए जा रहे हैं ? Ans ➺ 1969 से 33. 'भारत रत्‍न' से विभूषित प्रथम विदेशी कौन है ? Ans ➺ खान अब्‍दुल गफ्फार खान 34. 'दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार' किसके द्वारा प्रदान किया जाता है ? Ans ➺ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 35. दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार सर्वप्रथम किसे मिला था ? Ans ➺ श्रीमति देविका रानी 36. ज्ञानपीठ पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाला प्रथम हिन्‍दी लेखक कौन था ? Ans ➺ सुमित्रानंदन पंथ 37. सरस्‍वती सम्‍मान के प्रथम प्राप्‍तकर्ता कौन हैं ? Ans ➺ हरिवंश राय बच्‍चन 38. 'भारत रत्‍न' से विभूषित प्रथम विभूति कौन है ? Ans ➺ डॉ. एस. राधाकृष्‍णन 39. प्रो. अमर्त्‍य सेन को किस वर्ष अर्थशास्‍त्र का नोबेल पुरस्‍कार दिया गया था ? Ans ➺ 1998 में 40. 'एशियाई नोबेल पुरस्‍कार' के नाम से किसे जाना जाता है ? Ans ➺ रैमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार
Mostrar todo...
सफलता की रफ्तार ही आपकी छवि का निर्धारण करती हैं - धीमी सफलता चरित्र का निर्माण करती है,और तेज सफलता अहंकार का निर्माण करती है।
Mostrar todo...