cookie

Utilizamos cookies para mejorar tu experiencia de navegación. Al hacer clic en "Aceptar todo", aceptas el uso de cookies.

avatar

Gk by Vipin sir

https://t.me/joinchat/Ep-PDb9-qv9kZjJl Share this link and add your friends in this group

Mostrar más
Publicaciones publicitarias
1 527
Suscriptores
+224 horas
+177 días
+7730 días

Carga de datos en curso...

Tasa de crecimiento de suscriptores

Carga de datos en curso...

25 June 2022 Current Affairs पहली भारत-नेपाल भारत गौरव पर्यटक ट्रेन किस रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना की गयी है? Ans. सफदरजंग रेलवे स्टेशन - पहली भारत-नेपाल भारत गौरव पर्यटक ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना की गयी है. इस ट्रेन में 500 भारतीय पर्यटक सवार हैं यह 23 जून को नेपाल के जनकपुर धाम स्टेशन पर पहुंचेगी. संयुक्त राष्ट्र में भारत की अगली स्थायी प्रतिनिधि के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? Ans. रुचिरा कंबोज - संयुक्त राष्ट्र में भारत की अगली स्थायी प्रतिनिधि के रूप में वर्तमान में भूटान में भारतीय राजदूत रुचिरा कंबोज को नियुक्त किया गया है. रुचिरा कंबोज टी.एस. तिरुमूर्ति का स्थान लेंगी। उनके जल्द ही कार्यभार संभालने की संभावना है. किस संस्थान में 280 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किये गए सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च का हाल ही में उद्घाटन किया गया है? Ans. भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु - भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु में 280 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किये गए सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च का हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया है. प्रधानमंत्री ने बागची पार्थसारथी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की आधारशिला रखी। यह 832 बिस्तरों वाला अस्पताल है. किस राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 17वें ‘शाला प्रवेशोत्सव’ का शुभारंभ किया है? Ans. गुजरात - गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हाल ही में राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों को नामांकित करने के लिए 17वें 'शाला प्रवेशोत्सव' का शुभारंभ किया है. इस तीन दिवसीय नामांकन अभियान बनासकांठा जिले के वडगाम तालुका के मेमादपुर प्राथमिक विद्यालय से शुरू हुआ है. कौन सा हवाई अड्डा पूरी तरह से हाइड्रो और सौर ऊर्जा से चलने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा बन गया है? Ans. दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा - दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा इस महीने से पूरी तरह से हाइड्रो और सौर ऊर्जा से चलने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा बन गया है. यह कदम साल 2030 तक 'नेट जीरो कार्बन एमिशन एयरपोर्ट' के लक्ष्य को हासिल करने के हवाई अड्डे के लक्ष्य का हिस्सा है. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने यूरोपीय लोगों के बीच आम के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए बेल्जियम में मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया है? Ans. पीयूष गोयल - भारतीय केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में यूरोप में भारतीय आमों मार्केट स्थापित करने और यूरोपीय लोगों के बीच आम के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए बेल्जियम में मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया है. भारत शेष विश्व में आमों का एक बड़ा आपूर्तिकर्ता है. हाल ही में जारी नवीनतम फीफा विश्व रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम कौन से स्थान पर रही है? Ans. 104वें स्थान - हाल ही में जारी नवीनतम फीफा विश्व रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम दो स्थान की छलांग के साथ 104वें स्थान पर रही है. लेकिन एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के सदस्यों में भारत की रैंकिंग 19वें स्थान पर स्थिर बनी हुई है. किस देश ने हाल ही में GSAT-24 उपग्रह को फ्रेंच रॉकेट से लांच किया है? Ans. भारत - भारत ने हाल ही में GSAT-24 उपग्रह को फ्रेंच रॉकेट से लांच किया है. जिसे इसरो द्वारा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) के लिए बनाया गया है. इसे उपग्रह को एरियन 5 अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान पर फ्रांसीसी कंपनी एरियनस्पेस द्वारा लॉन्च किया गया था.
Mostrar todo...
भारत रत्न पुरस्कार विजेता व वर्ष ▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱ ⌾ डॉ. चन्द्रशेखर वेंकटरमण   ➾  1954 ⌾ चक्रवर्ती राजगोपालाचारी  ➾  1954 ⌾ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन  ➾  1954 ⌾ सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया  ➾  1955 ⌾ डॉ. भगवान दास  ➾  1955 ⌾ जवाहर लाल नेहरू  ➾  1955 ⌾ गोविन्द वल्लभ पंत  ➾ 1957 ⌾ महर्षि डॉ॰ धोंडो केशव कर्वे  ➾ 1958 ⌾ राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन  ➾  1961 ⌾ डॉ॰ बिधान चंद्र राय ➾  1961 ⌾ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद  ➾  1962 ⌾ डॉ. जाकिर हुसैन  ➾  1963 ⌾ डॉ. पांडुरंग वामन काणे  ➾  1963 ⌾ लाल बहादुर शास्त्री (मरणोपरांत)  ➾  1966 ⌾ इंदिरा गांधी  ➾  1971 ⌾ वराहगिरी वेंकट गिरी  ➾  1975 ⌾ कुमारस्वामी कामराज (मरणोपरांत)  ➾  1976 ⌾ मदर टेरेसा  ➾ 1980 ⌾आचार्य विनोबा भावे (मरणोपरांत)  ➾  1983 ⌾ खान अब्दुल गफ्फार खान  ➾  1987 ⌾ मरुथुर गोपालन रामचंद्रन (मरणोपरांत) ➾  1988 ⌾ डॉ. भीमराव अम्बेडकर (मरणोपरांत)  ➾  1990 ⌾ नेल्सन मंडेला   ➾  1990 ⌾ सरदार वल्लभ भाई पटेल (मरणोपरांत)  ➾  1991 ⌾ मोरार जी देसाई  ➾  1991 ⌾ राजीव गांधी (मरणोपरांत)  ➾  1991 ⌾ मौलाना अबुल कलाम आजाद (मरणोपरांत)   ➾  1992 ⌾ जे. आर. डी. टाटा  ➾  1992 ⌾ सत्यजीत रे  ➾  1992 ⌾ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम  ➾  1997 ⌾ अरुणा आसफ अली (मरणोपरांत)  ➾  1997 ⌾ गुलज़ारी लाल नंदा (मरणोपरांत)  ➾   1997 ⌾ एम. एस. सुब्बुलक्ष्मी  ➾  1998 ⌾ चिदम्बरम् सुब्रह्मण्यम्  ➾  1998 ⌾ जयप्रकाश नारायण (मरणोपरांत)  ➾  1998 ⌾ पंडित रविशंकर  ➾  1999 ⌾ प्रोफेसर अमर्त्य सेन  ➾  1999 ⌾ गोपीनाथ बोरदोलोई (मरणोपरांत)  ➾  1999 ⌾ उस्ताद बिस्मिल्लाह खां  ➾  2001 ⌾ लता मंगेशकर  ➾  2001 ⌾ भीमसेन जोशी  ➾  2008 ⌾ चिंतामणि नागेश रामचंद्र राव  ➾ 2014 ⌾ सचिन तेंडुलकर  ➾  2014 ⌾ अटल बिहारी वाजपेयी  ➾  2015 ⌾ मदन मोहन मालवीय  ➾  2015 ⌾ नानाजी देशमुख (मरणोपरांत)  ➾ 2019 ⌾ प्रणब मुखर्जी  ➾  2019 ⌾ भूपेन हजारिका (मरणोपरांत)  ➾ 2019 Share जरूर करें ‼️....
Mostrar todo...
Q. पंजाबी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?Anonymous voting
  • (A) देवनागरी
  • (B) सिन्धी
  • (C) गुरुमुखी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
0 votes
Q. किसने कहा था, 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' ?Anonymous voting
  • (A) भगत सिंह
  • (B) चन्द्रशेखर आजाद
  • (C) अरविंद घोष
  • (D) सुभाष चन्द्र बोस
0 votes
👍 1
Q. प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर कहाँ अवस्थित है ?Anonymous voting
  • (A) भद्राचलम
  • (B) चिदम्बरम
  • (C) हम्पी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
0 votes
Q. 'हिन्दी दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?Anonymous voting
  • (A) 26 अगस्त
  • (B) 15 फरवरी
  • (C) 14 सितम्बर
  • (D) 18 दिसम्बर
0 votes
Q. 'बाल दिवस' किस महापुरुष की जयंती के रूप में मनाया जाता है ?Anonymous voting
  • (A) महात्मा गाँधी
  • (B) सुभाष चन्द्र बोस
  • (C) लाल बहादुर शास्त्री
  • (D) पंडित जवाहरलाल नेहरू
0 votes
Q. देश के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस किस रूप में मनाया जाता है ?Anonymous voting
  • (A) शिक्षक दिवस
  • (B) बाल दिवस
  • (C) विधि दिवस
  • (D) डॉक्टर दिवस
0 votes
Q. राजीव गाँधी का जन्म दिवस 20 अगस्त किस रूप में मनाया जाता है ?Anonymous voting
  • (A) संकल्प दिवस
  • (B) राष्ट्रीय एकता दिवस
  • (C) आतंकवाद विरोध दिवस
  • (D) राष्ट्रीय सद्भावना दिवस
0 votes
Q. 'कम्प्यूटर साक्षरता दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?Anonymous voting
  • (A) 12 अगस्त
  • (B) 13 सितम्बर
  • (C) 2 दिसम्बर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
0 votes