cookie

Utilizamos cookies para mejorar tu experiencia de navegación. Al hacer clic en "Aceptar todo", aceptas el uso de cookies.

avatar

India & Rajashthan All exams 📚📚

Contacts Admin=https://t.me/D_kumar_Dhall

Mostrar más
Publicaciones publicitarias
2 829
Suscriptores
Sin datos24 horas
+157 días
+5130 días

Carga de datos en curso...

Tasa de crecimiento de suscriptores

Carga de datos en curso...

राजस्थान के नये पदाधिकारी 2024 https://t.me/Dk9660 ▪️राजस्थान के राज्यपाल - कलराज मिश्र ▪️राजस्थान में वर्तमान में मुख्यमंत्री-भजन लाल शर्मा,(पद के अनुसार 26वें , व्यक्ति के अनुसार 14वें) ▪️राजस्थान के वर्तमान उपमुख्यमंत्री - दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा ▪️राजस्थान में विधानसभा अध्यक्ष - वासुदेव देवनानी ▪️राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष - टीकाराम जूली ▪️16वीं  विधान सभा के प्रोटेम स्पीकर - श्री कालीचरण सर्राफ ▪️राजस्थान के नए महाधिवक्ता - राजेंद्र प्रसाद (3 फरवरी 2024) ▪️राजस्थान में वर्तमान कार्यवाहक महाधिवक्ता - राजेश महर्षि ▪️राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक - श्री जोगेश्वर गर्ग ▪️राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश -एम एम श्रीवास्तव (42वें ) ▪️राजस्थान विधानसभा में गृह समिति के सभापति - पुष्पेंद्र सिंह ▪️राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष - गोविंद सिंह डोटासरा ▪️राजस्थान के वर्तमान मुख्य सचिव - श्री सुधांश पंत ▪️वर्तमान में पुलिस महानिदेशक - उत्कल रंजन साहू ▪️राज्य मानवाधिकार आयुक्त - श्री गंगाराम मूलचंदानी ▪️6वें राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष - प्रद्युमन सिंह ▪️राज्य मुख्य सूचना आयुक्त - देवेंद्र भूषण गुप्ता ▪️राज्य निर्वाचन आयुक्त - मधुकर गुप्ता ▪️राज्य निर्वाचन अधिकारी - नवीन महाजन ▪️राज्य लोकायुक्त - प्रताप कृष्ण लोहरा ▪️भारत सरकार के 16 वे वित्त आयोग के अध्यक्ष - अरविंद पनगढ़िया ▪️भारत सरकार के मुख्य सूचना आयुक्त -हीरालाल सामरिया टेलीग्राम पर जुड़े 👇 https://t.me/Dk9660
Mostrar todo...
📌📌भारत का संवैधानिक विकास (1858 से 1935 तक) (part-3) 🛑 1892 का भारत परिषद अधिनियम ★ इस एक्ट में सबसे महत्त्वपूर्ण प्रावधान निर्वाचन पद्धति की शुरुआत थी। हालाँकि, इसमें निर्वाचन शब्द का उल्लेख नहीं था। निर्वाचन की पद्धति अप्रत्यक्ष थी और निर्वाचित सदस्यों को मनोनीत की संज्ञा दी जाती थी। ★ विधानमंडल के सदस्यों के अधिकार दो क्षेत्रों में बढ़ा दिये गए- ◆ प्रथम, बजट में अपने विचार प्रकट करने का अधिकार दिया गया, परन्तु मत विभाजन का नहीं। ◆ दूसरा, सार्वजनिक हित के मामले में 6 दिन पूर्व सूचना देकर उन्हें प्रश्न पूछने का अधिकार दिया गया, परन्तु पूरक प्रश्न का नहीं। तथा कार्यकारिणी की निन्दा तथा उसके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव नहीं रख सकते थे। JOIN telegram 👉https://t.me/Dk9660
Mostrar todo...
साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली द्वारा पुरस्कारों की घोषणा https://t.me/Dk9660 ▪️साहित्य अकादेमी बाल साहित्य पुरस्कार 2024 के लिए कुल 24 लेखकों और साहित्य अकादेमी युवा पुरस्कार 2024 के लिए 23 लेखकों का चयन किया गया है। ▪️सभी चयनित लेखकों को 50 हजार रुपये की राशि और एक उत्कीर्ण ताम्र पट्टिका प्रदान की जाएगी। ▪️साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली द्वारा राजस्थानी भाषा में बाल साहित्य पुरस्कार-2024 प्रहलाद सिंह झोरड़ा को उनकी कविता संग्रह 'म्हारी ढाणी' के लिए दिया गया है। ▪️साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली द्वारा राजस्थानी भाषा में युवा साहित्य पुरस्कार-2024 सोनाली सुथार को उनकी कविता संग्रह 'सुध सोधें जग आंगणै (कविता-संग्रह)' के लिए दिया गया है। टेलीग्राम पर जुड़े 👇 https://t.me/Dk9660
Mostrar todo...
📌📌IMPORTANT TOPIC https://t.me/Dk9660 🛑अजंता गुफाएँ ★ अजंता गुफाएँ, महाराष्ट्र, भारत में स्थित 29 गुफाओं को काटकर बनाई गई बौद्ध स्मारक गुफाएँ है, जो द्वितीय शताब्दी ई. पू. की है। ★ यहाँ से बौद्ध धर्म से सम्बन्धित चित्रण एवं शिल्पकारी के उत्कृष्ट नमूने मिलते हैं, परन्तु अब केवल 7 गुफाओं (1,2,9,10,16,17 और 19) के चित्र अवशिष्ट है, इसमें 16, 17 और 19 गुप्तकालीन है। ★ अजंता की गुफा संख्या 9 और 10 सबसे पुरानी (प्राचीनतम) (ई.पू. प्रथम शताब्दी की) है, जबकि गुफा संख्या 1 और 2 पुलकेशिन-II के समय की है। ★ 16वीं गुफा के चित्रों में मरणासन्न राजकुमारी का चित्र अत्यन्त सुन्दर है। ★ 17वीं गुफा के चित्रों को चित्रशाला कहा गया है। JOIN telegram 👉https://t.me/Dk9660
Mostrar todo...
वन और वन्य जीवन 🔰 1. राजस्थान में उड़न गिलहरी किस अभ्यारण में पाई जाती है उतर-  सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य नोट- सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य प्रतापगढ़ चित्तौड़गढ़ और उदयपुर में फैला हुआ है सर्वाधिक जैव विविधता वाले इस अभ्यारण्य को चीतल की मातृभूमि तथा उड़न गिलहरी ओ का स्वर्ग कहा जाता है 2. किस राष्ट्रीय उद्यान या वन्यजीव अभयारण्य में जोगी महल स्थित है उतर- रणथंबोर राष्ट्रीय उद्यान नोट- रणथंबोर राष्ट्रीय उद्यान सवाई माधोपुर में स्थित है 1973 में इसे बाघ परियोजना में शामिल किया गया जो राजस्थान की पहली बाघ परियोजना थी रणथंबोर को भारतीय भागों का घर भी कहा जाता है वन्यजीवों की विविधता को देखते हुए इसे 1 नवंबर 1980 को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया यहां पर प्रमुख दर्शनीय स्थलों में रणथंबोर दुर्ग, जोगी महल, त्रिनेत्र गणेश मंदिर तथा पदम तालाब प्रमुख है यहां इस तथ्य को उल्लेखित करना प्रासंगिक होगा कि नव लखा दरवाजा भी रणथंबोर दुर्ग में है 3. हरे कबूतर राजस्थान के किस अभ्यारण में पाए जाते हैं उतर- सरिस्का नोट-  यह अभयारण्य अलवर जिले में स्थित है यहां पर राजस्थान की दूसरी बाघ परियोजना 1978-79 मे शुरु की गई, यहां पर कनकनवाड़ी का किला, बाबा भृतहरी की समाधि पांडुपोल का हनुमान मंदिर प्रमुख दर्शनीय स्थल है यहां इस तथ्य को उल्लेखित करना प्रासंगिक होगा कि सरिस्का 'अ' राजस्थान का सबसे छोटा वन्यजीव अभयारण्य है 4. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का नामकरण किसके नाम पर किया गया है उतर- शिव मंदिर नोट- केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भरतपुर में स्थित है 1985 में यूनेस्को के द्वारा इसे विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया रामसर कन्वेंशन के तहत केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को आद्र भूमि के अंतर्गत भी शामिल किया जा चुका है इसके अलावा सांभर झील भी रामसर साइट्स में शामिल है केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को पक्षियों का स्वर्ग भी कहा जाता है यहां साइबेरिया प्रांत से शीतकाल में सारस पक्षी प्रवास के लिए आते हैं यह राष्ट्रीय उद्यान पक्षी वैज्ञानिक सलीम अली की कर्म स्थली रही है इस राष्ट्रीय उद्यान में पानी की आपूर्ति हेतु भरतपुर के अजान बांध से की जाती है और भगवान शिव का प्राचीन मंदिर होने के कारण इसका नाम केवलादेव पड़ा 5. राजस्थान का कौनसा अभयारण्य भेड़ियों की प्रजनन स्थली कहलाता है उतर- कुभंलगढ नोट- कुंभलगढ़ अभयारण्य उदयपुर पाली राजसमंद में फैला हुआ है यह राजस्थान का एकमात्र ऐसा अभयारण्य है जहां से प्रदेश की दो अलग-अलग दिशा में बहने वाली बनारस तथा साबरमती नदियों का उद्गम होता है रणकपुर जैन मंदिर, कुंभलगढ़ दुर्ग ,परशुराम महादेव मंदिर और जंगली धूसर  मुर्गे इस अभयारण्य में पाए जाते हैं 6. राजस्थान में खस उत्पादित जिले कौन से हैं उतर- टोंक सवाई माधोपुर भरतपुर नोट- यह एक सुगंधित घास होती है इसके बीज का उपयोग शरबत तथा इत्र बनाने में किया जाता है 7. काजरी का मुख्यालय कहां पर है नोट- इसकी स्थापना 1959 में की गई थी इसका मुख्यालय जोधपुर में है वही आफरी मुख्यालय भी जोधपुर में ही है 8. राजस्थान राज्य जैव विविधता बोर्ड का गठन कब किया गया उतर-2010 9.मरु  विकास कार्यक्रम कब शुरू किया गया था उतर- 1977-78 नोट- प्रारंभ में यह 10 जिलों में शुरू किया गया था बाद में 1995 में यह कार्यक्रम 16 जिलों में संचालित किया जाने लगा इसमें केंद्र और राज्य सरकार की भागीदारी का अनुपात 75:25 है वही  सूखा संभावित क्षेत्र विकास कार्यक्रम 1974-75 मे शुरु किया गया 10. राजस्थान में सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जिला कौन सा है उतर- उदयपुर नोट- राजस्थान में न्यूनतम वन क्षेत्र चूरु जिले में है सर्वाधिक वन क्षेत्र प्रतिशत में उदयपुर में है वही न्यूनतम वन क्षेत्र प्रतिशत में जोधपुर में है टेलीग्राम पर जुड़े 👇 https://t.me/Dk9660
Mostrar todo...
राजस्थान के प्रमुख खनिज🔰 (Special RAS , SI, Patwari REET एक्जाम ) ⬤बैराइट्स ➨ अजमेर, भरतपुर, अलवर, सीकर, बीकानेर ⬤सीसा ➨ उदयपुर ⬤लौह अयस्क ➨ जयपुर ⬤मैगनीज ➨ बाँसवाड़ा, सवाई माधोपुर , अजमेर , उदयपुर ⬤पन्ना ➨ उदयपुर, अजमेर ⬤जस्ता➨ उदयपुर ⬤डोलोमाईट ➨ जयपुर, अलवर,अजमेर ⬤हीरा ➨ चित्तौडगढ ⬤क्वार्टज़ ➨ अजमेर ⬤ग्रेनाईट ➨ जालौर ⬤चीनी मिटटी ➨ सीकर, जालौर, अलवर, सवाई माधोपुर ⬤चूना पत्थर ➨ जोधपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर, सवाई माधोपुर ⬤जिप्सम ➨ बीकानेर , नागौर , जैसलमेर ⬤चांदी ➨ उदयपुर ⬤संगमरमर ➨ नागौर, अलवर, सीकर, अजमेर, जालौर, सिरोही, उदयपुर, जैसलम, जैसलमेर ⬤तांबा ➨ अलवर, उदयपुर ⬤लिग्नाइट ➨ बीकानेर , जोधपुर ⬤युरेनियम ➨ बांसवाडा, डूंगरपुर ⬤अभ्रक ➨ भीलवाड़ा, उदयपुर टेलीग्राम पर जुड़े 👇 https://t.me/Dk9660
Mostrar todo...
राजस्थान के प्रमुख भौगोलिक संकेतक (GI Tag ) 🔰 1.बगरू प्रिंट ( हस्तशिल्प) जयपुर 2. बीकानेर भूजिया (खाद्य वस्तु) बीकानेर 3. ब्लू पाॅटरी ( हस्तशिल्प) जयपुर 4. ब्लू पाॅटरी ( लोगो) ( हस्तशिल्प) जयपुर 5. कठपुतली ( हस्तशिल्प) राजस्थान 6. कठपुतली (लोगो) ( हस्तशिल्प) राजस्थान 7. कोटा डोरिया ( हस्तशिल्प) कोटा 8. कोटा डोरिया (लोगो) ( हस्तशिल्प) कोटा 9. मकराना संगमरमर ( प्राकृतिक वस्तु) मकराना नागौर 10. मोलेला मिट्टी कार्य ( हस्तशिल्प) मोलेला नाथद्वारा, राजसमंद 11. मोलेला मिट्टी कार्य (लोगो) ( हस्तशिल्प) मोलेला नाथद्वारा राजसमंद 12. फुलकारी ( हस्तशिल्प) राजस्थान, पंजाब , हरियाणा 13. सांगानेरी प्रिंट ( हस्तशिल्प) जयपुर 14. थेवा कला ( हस्तशिल्प) प्रतापगढ़ 15. पोकरण पाॅटरी ( हस्तशिल्प) पोकरण जैसलमेर (2018) 16. सोजत मेहंदी (मेहंदी) 2021 सोजत पाली 17. पिछवाई :- नाथद्वारा राजसमंद ( अगस्त 2023) 18. जोधपुरी बंधेज - ‌जोधपुर(अगस्त 2023) 19. कोफ्तागिरी :- उदयपुर (अगस्त 2023) 20. कशीदाकारी :- बीकानेर (अगस्त 2023) कशीदाकारी में कपास,रेशम, मखमल पर विभिन्न प्रकार के महीन टांके और दर्पण कार्य किए जाते है 21. उस्ता कला :- बीकानेर (अगस्त 2023) ऊंट की खाल टेलीग्राम पर जुड़े 👇 https://t.me/Dk9660
Mostrar todo...
#Eid-al-Adha Mubarak 2024!! Greetings to all Muslim brothers and sisters who are celebrating Bakrid with devotion remembering the sacrifice of Hazrat Ibrahim.
Mostrar todo...
Elige un Plan Diferente

Tu plan actual sólo permite el análisis de 5 canales. Para obtener más, elige otro plan.