cookie

Utilizamos cookies para mejorar tu experiencia de navegación. Al hacer clic en "Aceptar todo", aceptas el uso de cookies.

avatar

Drishti IAS: UPSC Current Affairs & GK

🚩 Channel was restricted by Telegram

Mostrar más
India35 287Hindú2 997La categoría no está especificada
Publicaciones publicitarias
5 272
Suscriptores
Sin datos24 horas
-527 días
-22130 días

Carga de datos en curso...

Tasa de crecimiento de suscriptores

Carga de datos en curso...

Mostrar todo...
Purvanchal Culture | Uttar Pradesh Culture

Anchor : Nayan Shukla Directed By Durgesh Pathak DOP : Nand Kumar Mishra (Rinku) & Manish Dwivedi Editor : Rajan Mishra Script : Surya Saxena

फरुआही एक लोकनृत्य है जो भोजपुरीभाषी क्षेत्रों के ग्रामीण भागों में प्रचलित है। फरुआही नृत्य करी वह लोक विधा है जिसमें नर्तक का अंग प्रत्यंग नाचता है और काफी श्रम साध्य होता है। इसके दर्शक भी कम नहीं हैं पर टीवी व सीडी के बढ़ते चलन ने इसका मान कम कर दिया है। पहले गांव में शादी ब्याह के समय लोग इसे ले जाते थे पर अब ऐसा नहीं। बदलते परिवेश व मनोरंजन के आधुनिक संसाधनों ने काफी हद तक लोक विधाओं को मारा है। कला की इज्जत करने वाले व कलाकारों की टीम में शामिल लोगों ने भी अपना कैरियर फिल्म व कैसेट में बनाना शुरू कर दिया है। शहर से लेकर कस्बों तक नयी नाट्य संस्थाएं बन रही हैं और लोक कलाकार छंटते चले जा रहे हैं। भोजपुरी भाषी क्षेत्र के ग्राम्यांचल में लंबे समय से चली आ रही फरुआही नृत्य शुद्ध रूप से भोजपुरी का प्रतिनिधित्व करता दिखता है। इस नृत्य में पैरबाजी, घुंघरू और वाद्य का अद्भुत संयोग दिखता है। इसके कलाकार किसी शिक्षण या प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित नहीं हैं फिर भी उनकी कला में शास्त्रीय व लोक नृत्य का संयोग मिलता है। इनके प्रदर्शन में मात्र दो-एक वाद्ययंत्र ही परंपरागत तौर पर प्रयुक्त होते हैं और वही आज भी प्रचलन में हैं। इस नृत्य के लिये टिमकी (तासा), नगाड़ा व झाल का ही प्रयोग किया जाता है। ठेठ गवंई संस्कृति को ओढ़-बिछा कर जीने वाले फरुआही नर्तक धोती, बनियान व गमछा पहन कर ही नृत्य करते हैं। कभी-कभी वह कुर्ता या कमीज पहन कर भी नृत्य करते हैं। इस विधा को देखने से लगता है कि इसका चलन वीरगाथा काल में सैनिकों के मनोरंजन को ध्यान में रखकर शुरू किया गया और आज भी वह जीवंत है। अपने गमछे से नर्तक कभी महिला का स्वांग करते हैं तो कभी कमर में बांधकर अपने नृत्य को गति देते हैं। बहरहाल गमछा इस नृत्य का प्रमुख हिस्सा है। इसको अलग कर कलाकार शायद अपनी कला का प्रदर्शन नहीं कर सकता। लोक कला की सशक्त विधाओं पर कभी विकास के नाम आधुनिकता की मार पड़ी तो कभी रोटी की। फलत: गांव की माटी में रची बसी इनरसनी, खड़ुवा, हुड़कहिया, धोबियउवा, फरुआही जैसी नाच गायब हो गई। इसके लिये काफी हद तक जिम्मेदार आधुनिक सिनेमा ने दर्शकों की रुझान बदली। पर्दे की तारिकाएं लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनीं और दर्शकों की मन:स्थिति पर कब्जा कर लिया। बीसवीं सदी के मध्य में जमींदारी उन्मूलन के बाद लोक कलाकारों का बचा-खुचा आश्रय भी छिन गया और लोक कला फुटपाथ पर आ गई। फिर लोक कलाकारों के समक्ष रोटी का संकट खड़ा हुआ और वह बिखर गये। लोकनृत्य मण्डलियां टूट गई। फिर न तो आम जन को उसकी चिंता रही और न ही किसी और को। कहीं-कहीं कुछ कलाकारों ने इसे बचाने की जुगत की और कुछ विधाएं बची रह गई।
Mostrar todo...
Faruvahi Dance
Mostrar todo...
hq720.jpg0.91 KB
Repost from N/a
Prohibited content
Repost from N/a
India vs Sri Lanka: किंग कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया है. इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर के घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा वनडे शतक के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने मंगलवार 10 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच के दौरान, गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम (Barsapara Stadium) में अपने वनडे करियर का 45वां शतक जड़ा. भारत के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट ने 87 गेंदों में 113 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 12 चौके और एक शानदार छक्का लगाया. कोहली ने पारी के 47वें ओवर में 80 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. कोहली आज  20वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे. विराट कोहली ने, सचिन तेंदुलकर के घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा वनडे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अब सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के नाम भारत की धरती पर 20-20 शतक है. कोहली ने अपनी पिछली डोमेस्टिक सेंचुरी मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगायी थी. आगे आने वाले समय में विराट इस रिकॉर्ड के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते है. घरेलू सरजमीं पर शतकों की बात करे तो इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला (Hashim Amla) दूसरे स्थान पर है, उनके नाम 14 ODI डोमेस्टिक सेंचुरी है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) इस मामलें में तीसरे स्थान पर है उनके नाम 13 ODI डोमेस्टिक सेंचुरी है.    श्रीलंका के खिलाफ शतकों के मामलें में आगे निकले: विराट कोहली ने, श्रीलंका के खिलाफ किसी भारतीय द्वारा लगाये गए सबसे अधिक शतकों के मामले में सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अपने इस 45वें वनडे शतक के साथ कोहली, श्रीलंका के खिलाफ शतकों के मामले में शीर्ष भारतीय बन गए है. अब विराट के नाम श्रीलंका के खिलाफ 9 शतक हो गए है. उन्होंने सचिन के 8 शतक के रिकॉर्ड से आगे निकल चुके है. कोहली के अब 45 वनडे शतक हो गए हैं इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर के 49 एकदिवसीय शतकों के रिकॉर्ड के और करीब पहुँच गए हैं.
Mostrar todo...
Oscar 2023: द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (The Academy of Motion Picture Arts and Sciences) द्वारा जारी रिमाइंडर लिस्ट में भारत की पांच फिल्मों ने जगह बनायीं है. इसमें RRR, गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi), द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) और कांटारा (Kantara) शमिल है. इन फिल्मों ने एकेडमी अवॉर्ड्स की कंटेंशन लिस्ट को दो प्रमुख कैटेगरी बेस्ट पिक्चर और बेस्ट एक्टर में जगह बनायीं है. भारत की इन फिल्मों का मुकबला नॉमिनेशन की रेस में शामिल 301 अन्य ग्लोबल लेवल की फिल्मों से होगा. पैन नलिन द्वारा निर्देशित 'छेलो शो' (Last Film Show) विदेशी फिल्म कैटेगरी में भारत की आधिकारिक ऑस्कर एंट्री है. मराठी फिल्में 'मैं वसंतराव' (Me Vasantrao), 'तुझ साथी कही ही' (Tujhya Sathi Kahi Hi), आर माधवन की 'रॉकेटरी: द नंबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect), 'इराविन निझल' (Iravin Nizhal) और 'विक्रांत रोना' (Vikrant Rona) जैसी फ़िल्में भी इस लिस्ट में शामिल है. इन फिल्मों से होगा मुकाबला: भारत की फिल्मों का मुकाबला 'ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर' (Black Panther: Wakanda Forever), 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way of Water), टॉप गन: मेवरिक' (Top Gun: Maverick), द बंशीज ऑफ इनिशरिन', 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' (The Banshees of Inisherin’, ‘Everything Everywhere All at Once) जैसी फिल्मों से होगा जो 95वें ऑस्कर अवार्ड की रेस में है. 24 जनवरी को होगी नॉमिनेट फिल्मों की घोषणा: द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज मंगलवार को 301 फिल्मों के नाम जारी किये है. जिन्हें नॉमिनेशन के योग्य पाया गया है. नॉमिनेशंस के लिए वोटिंग 12-17 जनवरी तक होगी. फिल्मों के अंतिम नामांकन (nominations) की घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी.
Mostrar todo...
Prohibited content
Oscar 2023: द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (The Academy of Motion Picture Arts and Sciences) द्वारा जारी रिमाइंडर लिस्ट में भारत की पांच फिल्मों ने जगह बनायीं है. इसमें RRR, गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi), द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) और कांटारा (Kantara) शमिल है. इन फिल्मों ने एकेडमी अवॉर्ड्स की कंटेंशन लिस्ट को दो प्रमुख कैटेगरी बेस्ट पिक्चर और बेस्ट एक्टर में जगह बनायीं है. भारत की इन फिल्मों का मुकबला नॉमिनेशन की रेस में शामिल 301 अन्य ग्लोबल लेवल की फिल्मों से होगा. पैन नलिन द्वारा निर्देशित 'छेलो शो' (Last Film Show) विदेशी फिल्म कैटेगरी में भारत की आधिकारिक ऑस्कर एंट्री है. मराठी फिल्में 'मैं वसंतराव' (Me Vasantrao), 'तुझ साथी कही ही' (Tujhya Sathi Kahi Hi), आर माधवन की 'रॉकेटरी: द नंबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect), 'इराविन निझल' (Iravin Nizhal) और 'विक्रांत रोना' (Vikrant Rona) जैसी फ़िल्में भी इस लिस्ट में शामिल है. इन फिल्मों से होगा मुकाबला: भारत की फिल्मों का मुकाबला 'ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर' (Black Panther: Wakanda Forever), 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way of Water), टॉप गन: मेवरिक' (Top Gun: Maverick), द बंशीज ऑफ इनिशरिन', 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' (The Banshees of Inisherin’, ‘Everything Everywhere All at Once) जैसी फिल्मों से होगा जो 95वें ऑस्कर अवार्ड की रेस में है. 24 जनवरी को होगी नॉमिनेट फिल्मों की घोषणा: द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज मंगलवार को 301 फिल्मों के नाम जारी किये है. जिन्हें नॉमिनेशन के योग्य पाया गया है. नॉमिनेशंस के लिए वोटिंग 12-17 जनवरी तक होगी. फिल्मों के अंतिम नामांकन (nominations) की घोषणा 24 जनवरी को की जाएगी.
Mostrar todo...
Elige un Plan Diferente

Tu plan actual sólo permite el análisis de 5 canales. Para obtener más, elige otro plan.