cookie

نحن نستخدم ملفات تعريف الارتباط لتحسين تجربة التصفح الخاصة بك. بالنقر على "قبول الكل"، أنت توافق على استخدام ملفات تعريف الارتباط.

avatar

News & Info Haryana

Ground Report News

إظهار المزيد
الهند179 241الهندية13 308الفئة غير محددة
مشاركات الإعلانات
975
المشتركون
لا توجد بيانات24 ساعات
لا توجد بيانات7 أيام
لا توجد بيانات30 أيام

جاري تحميل البيانات...

معدل نمو المشترك

جاري تحميل البيانات...

आपको बता दें कि दूसरे विश्व युद्ध में अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर न्यूक्लियर बम गिराए थे, जिसमें लाखों मासूमों की जान चली गई थी. युद्ध के कानून से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें युद्ध के कानून के मुताबिक नागरिकों, बस्तियों, मानवीय कार्यकर्ताओं पर जानबूझकर हमला, सैन्य रूप से जरूरी न होने पर संपत्ति को नष्ट करना एक वॉर क्राइम कहलाता है. इसके अलावा अन्य समझौते है, जिस पर सभी देशों ने हस्ताक्षर किए हैं, ✍️ : *मालदीव के नए राष्ट्रपति बोले- एक हफ्ते में भारतीय सेना को देश से निकाल दूंगा* मालदीव के नव नियुक्त राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत के लिए तल्ख लफ्जों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि वो पदभार संभालने के एक हफ्ते के भीतर मालदीव से भारतीय सेना को बाहर कर देंगे. उन्होंने हाल ही में 'अल जजीरा' को इंटरव्यू में यह बयान दिया है. इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जिस दिन वो पदभार संभालेंगे उस दिन वो भारतीय सैनिकों को मालदीव से वापस जाने के लिए अनुरोध करेंगे. भारतीय सेना को मालदीव से निकालने का किया था वादा बता दें मोहम्मद मोइज्जू को चीन समर्थक माना जाता है. मुइज्जू ने पिछले महीने इब्राहिम सोलिह को हराया था. इब्राहिम सोलिह को भारत समर्थक माना जाता रहा है. बता दें कि मोहम्मद मुइज्जू के चुनावी वादों में भारतीय सेना को द्वीपसमूह से निकालना शामिल था, जिसपर वो फिलहाल अड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को राजनयिक तरीकों से हल करेंगे. मुइज्जू ने कहा कि मैं कुछ दिनों पहले भारतीय उच्चयुक्त से मिला था. उस दौरान हमें इस मुद्दे को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाने की जरूरत है. उन्होंने (भारत) ने इसे सकारात्मक रूप से लिया और कहा कि वो इसपर आगे बढ़ने का रास्ता खोजने के लिए हमारे साथ मिलकर काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सदियों से शांतिपूर्ण देश रहे हैं. हमारी देश में कभी भी विदेशी सेना नहीं रही है. हमारे पास कोई भी बड़ा सैन्य ढांचा नहीं है. हमारी धरती पर कोई भी विदेशी सेना होने से हम महफूज महसूस नहीं करते हैं. चीन की ओर झुकाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो हमेशा मालदीव समर्थक नीति का पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि हम किसी भी देश को खुश करने के लिए उसका पक्ष नहीं लेंगे. ✍️ : *ईरान ने अपनी मस्जिद पर क्यों फहराया काला झंडा* इजरायल और हमास में चल रही जंग के बीच एक खबर आई है कि ईरान ने अपनी इमाम रज़ा मस्जिद पर काला झंडा फहरा दिया है. कहा जा रहा है कि ईरान ने अपने इतिहास में पहली बार रज़ा मस्जिद पर काला झंडा फहराया है, जिसका मतलब है कि उसने पूरे गैर इस्लामिक मुल्कों के खिलाफ ऐलान-ए-जंग कर दिया है, लेकिन क्या यही सच है. क्या सच में ईरान ने इमाम रज़ा मस्जिद पर कभी काला झंडा नहीं फहराया था. क्या इस काले झंडे को लगाने का मतलब ऐलान-ए-जंग ही है या फिर ये कहानी कुछ और है, जिसे गलत तरीके से सोशल मीडिया पर पेश किया जा रहा है, आज इसी मुद्दे पर बात करते हैं. सबसे पहली बात तो ये है कि काला रंग शोक का प्रतीक है, लड़ाई का नहीं. मातम का प्रतीक है, ऐलान-ए-जंग का नहीं. इस्लाम धर्म में मोहर्रम का पूरा महीना ही मातम का महीना होता है. इस महीने में मुस्लिम धर्म और खास तौर से शिया मुस्लिम काले रंग के ही कपड़े पहनकर मातम करते हैं, खुद को चोट पहुंचाकर उस दर्द को महसूस करना चाहते हैं, जैसा दर्द कभी इमाम हुसैन और उनके अनुयायियों को हुआ था, जिन्हें यजीद़ ने कर्बला की जंग में तड़पाकर मार दिया था. करीब 1300 साल पहले ये जंग दक्षिणी इराक के कर्बला में हुई थी, जिसमें तब के खलीफा यज़ीद के सामने मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन ने घुटने टेकने से इन्कार कर दिया था. कर्बला की उस जंग में इमाम हुसैन और उनके 72 अनुयायियों की शहादत हुई थी. काला रंग उन्हीं इमाम हुसैन की शहादत का प्रतीक है और हर मोहर्रम में ईरान अपनी इमाम रज़ा मस्जिद समेत तमाम मस्जिदों पर काले झंडे फहराकर उसी शोक में शरीक होता है. तो मस्जिद पर क्यों फहराया काला झंडा? तो ये बात पूरी तरह से झूठ है कि ईरान ने अपने इतिहास में पहली बार इमाम रज़ा मस्जिद पर काला झंडा फहराया है. https://whatsapp.com/channel/0029VaAgvBZICVfkhLRlVp2I ✍️ : *बेंगलूरु की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, छत से कूद गया शख्स, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो* कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक पॉश इलाके की एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आग लगने की घटना के बीच इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर आग लग जाने की वजह से वहां रखे सिलेंडर में विस्फोट हो गया. इन विस्फोटों के दौरान छत की मंजिल पर एक व्यक्ति फंस गया. पूरी छत पर और उसके नीचे की एक मंजिल पर आग लगी हुई थी. आग की लपटों से बचने के लिए उस व्यक्ति ने चारों तरफ देखा लेकिन उसको कहीं भी बचने का रास्ता नहीं दिखा.
إظهار الكل...
News & Info India

WhatsApp Channel Invite

वीडियो में आगे दिख रहा कि फिर अपनी जान बचाने के लिए उस व्यक्ति ने वहां से छलांग लगा दी. दो व्यक्तियों के घायल होने की खबर उस व्यक्ति और एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं हैं और उनको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कैफे की छत पर रसोई गृह में कई सिलेंडर रखे हुए थे. इतना बड़ा विस्फोट कई सिलेंडर में धमाके होने की वजह से आया. पुलिस का कहना है कि कैफे में जो आग लगी है उस दौरान कैफे में कोई ग्राहक मौजूद नहीं था. बेगंलुरु शहर के फायर डिपॉर्टमेंट ने कहा, आग लगने की सूचना के बाद हम पहुंचे और हमने सभी संसाधनों का इस्तेमाल करके वहां पर आग बुझाने का प्रयास किया. उन्होंने आगे कहा, हमने मौके पर आठ दमकल गाड़ियां मौके भेजी थीं और हमारे वरिष्ठ अधिकारी वहां मौजूद हैं. वहां पर आग बुझा दी गई है लेकिन उससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: क्या अल-अहली हॉस्पिटल अटैक को कहा जाएगा- 'वॉर क्राइम'? जानें युद्ध के दौरान अस्पतालों-स्कूलों पर हमले के लिए क्या ✍️ : *अयोध्या : हनुमानगढ़ी में 30 वर्षीय साधु रामसहारे दास की गला काटकर हत्या। हनुमानगढ़ी की सीढ़ियों के बगल में आश्रम में शव मिला। IG-SSP मौके पर पहुंचे।* ✍️ : चंडीगढ़ / आशा वर्कर्स के लिए राहत भरी घोषणा, मानदेय में 2100 रुपये बढ़ोतरी के साथ मिलेगी ये सुविधा बीते कई दिनों हरियाणा सरकार के खिलाफ मानदेय बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन कर रहीं आशा वर्कर्स के लिए राहत भरी खबर आई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आशा वर्कर्स के मानदेय में 2100 रुपये की बढ़ोतरी कर 6100 रुपये मासिक और सेवानिवृति पर 2 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर ने ये घोषणा हरियाणा आशा वर्कर्स पदाधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान की। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी करने के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को पत्र लिखा जाएगा। गौरतलब है कि आशा वर्कर को पहले ही, कार्य के दौरान मृत्यु होने पर पर 3 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है। इस दौरान बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुपमा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा के मिशन निदेशक राज नारायण कौशिक और आशा वर्कर प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी भी मौजूद रहें। ✍️ : *फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की कि इज़रायली शासन ने गाजा पट्टी में "अल-शिफ़ा" अस्पताल सहित 24 अस्पतालों को चेतावनी संदेश भेजा है, और इन अस्पतालों को खाली करने की मांग की है_* ✍️ : *qqअमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंधों की घोषणा की है_* _विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक ट्वीट में कहा, "आज अमेरिका ने ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन प्रोग्राम को रोकने के लिए नए प्रतिबंध लगाए हैं."_ *_संयुक्त राष्ट्र का प्रतिबंध ईरान पर बुधवार को समाप्त हो गया था, जिसके मद्देनजर अमेरिका ने नए प्रतिबंधों की घोषणा की._* _कंपनियों को चेतावनी दी गई है कि वो संवेदनशील तकनीक ईरान को न बेचें_ ✍️ : *अपनी इज़राइल यात्रा के बाद, ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक आज सऊदी अरब का दौरा करेंगे और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे_* ✍️ : *उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन:_* _"फिलिस्तीन सिर्फ एक अरब या मुस्लिम मुद्दा नहीं है बल्कि एक स्वतंत्रता का मुद्दा है_ _इज़राइल ने यरूशलेम पर कब्जा कर लिया है, जिसे वह पवित्र मानता है, और मुस्लिम शासक केवल निंदा करते हैं और इंतजार करते हैं। अगर हम होते तो हम अपनी सभी परमाणु मिसाइलों का परीक्षण इसराइल पर कर चुके होते।"_ https://whatsapp.com/channel/0029VaAgvBZICVfkhLRlVp2I
إظهار الكل...
News & Info India

WhatsApp Channel Invite

अमेरिका ने इजरायल पर हमास के हमले और नागरिकों के खिलाफ सभी तरह की हिंसा की निंदा की. साथ ही गाजा के लिए सहायता के आग्रह वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को वीटो किया. तेल अवीव में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गाजा और वेस्ट बैंक की सहायता के लिए नई अमेरिकी फंडिंग में 100 मिलियन डॉलर देने की घोषणा की. अमेरिका करेगा इजरायल की हथियारों से मदद एएनआई के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "हमास हमले के बाद से ही अमेरिका इजरायल के संपर्क में है. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इजरायल के पास अपने लोगों की रक्षा करने के लिए आवश्यक चीजें उपलब्ध हो. हम इजरायल को आयरन डोम की पूरी तरह से आपूर्ति करने जा रहे हैं. इजरायल के खिलाफ होने वाले हमले को रोकने के लिए हम इस क्षेत्र में अमेरिका के सैन्य हथियारों को स्थानांतरित कर रहे हैं." अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, "इजरायल-हमास जंग को फैलने से रोकने के लिए पूर्वी भूमध्य सागर में यूएसएस फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को यूएसएस आइजनहावर के साथ तैनात किया जाएगा." 9/11 जैसा आतंकवादी हमला- बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "इजरायल पर हमला करने के बारे में सोचने वाले किसी भी देश को मेरा साफ संदेश है कि वे ऐसा न करें. इजरायल पर जो हमला हुआ उसे हमने देखा. यह 9/11 जैसा आतंकवादी हमला था. इजरायल जैसे देशों के लिए यह कई 9/11 जैसा था." गाजा के लोगों को सहायता की जरूरत अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायली कैबिनेट से गाजा के लोगों को सहायता देने के लिए सहमत होने के लिए कहा. उन्होंने कहा, "गाजा के लोगों को भोजन, पानी, दवा की जरूरत हैं. उन्होंने यह सहायता मिलनी चाहिए ✍️ : *12 दिनों बाद गाजा पहुंचेगा खाने-पीने का सामान, बाइडेन की अपील पर नेतन्याहू ने भरी हामी, अस्पताल हमले पर सवाल बरकरार* इजरायल और हमास में जंग बुधवार (18 अक्टूबर) को लगातार 12वें दिन भी जारी रहा. इस बीच गाजा के अस्पताल पर हुए हमले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. हमास का दावा है कि हमले में हुई 471 लोगों की मौत के पीछे इजरायल जिम्मेवार है. वहीं इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के रॉकेट से ही अस्पताल में विस्फोट हुआ. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को तेल अवीव पहुंचे. यहां पीएम नेतन्याहू ने खुद एयरपोर्ट पर उनकी आगवानी की. इसके बाद दोनों नेताओं ने बैठक की. इस दौरान भी गाजा में अस्पताल पर हुए बर्बर हमले का जिक्र छिड़ा. 'अस्पताल हमले में इजरायल का हाथ नहीं' इसपर बाइडेन ने कहा कि उन्होंने जो देखा है, उसके आधार पर ऐसा लगता है कि गाजा अस्पताल में विस्फोट किसी दूसरी टीम ने किया था, न कि इजरायली सेना ने. इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट के लिए कौन जिम्मेदार है. उन्होंने कहा, ''इजरायल अकेला नहीं है. इंसाफ होना चाहिए. हमास के आतंकियों ने नरसंहार किया है. हमास फलस्तीन का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. अमेरिका नागरिकों के साथ खड़ा है. गाजा के नागरिकों को खाने की जरूरत है.'' बाइडेन ने गाजा में मदद की बात उठाई अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि गाजा के लोगों को भोजन, पानी, दवा और शेल्टर की आवश्यकता है. आज, मैंने इजरायली कैबिनेट से गाजा में नागरिकों को जीवन रक्षक मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए सहमत होने के लिए कहा. बाइडेन ने कहा कि इजरायल मिस्र के रास्ते से मानवीय सहायता जाने देने को राजी हो गया है. उन्होंने कहा कि सहायता नागरिकों को मिलनी चाहिए, https://whatsapp.com/channel/0029VaAgvBZICVfkhLRlVp2I ✍️ : *हमास और इजरायल पर लगे युद्ध नियम तोड़ने के आरोप! जानें कैसे वॉर के दौरान लागू होते हैं इंटरनेशनल लॉ* इस वक्त हमास और इजरायल के बीच घमासान युद्ध चल रहा है. दोनों पक्षों के हजारों लोगों की जानें जा चुकी हैं. 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले के बाद इजरायल ने युद्ध के घोषणा कर दी. आपको बता दें कि युद्ध के भी कुछ नियम हैं. युद्ध के नियम यूनाइटेड नेशन चार्टर सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कानूनों और प्रस्तावों के एक समूहों की ओर से बनाए गए है. इसके मुताबिक आक्रामक युद्धों को बैन करने का प्रावधान है. हालांकि, ये देशों को आत्मरक्षा का भी अधिकार देता है. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक वॉर जोन के तरीके में जिनेवा कन्वेंशन सहित अंतरराष्ट्रीय कानून शामिल हैं, जिसे दूसरे विश्व युद्ध के बाद तैयार किया गया और लगभग हर देशों ने इस पर सहमति जताई. दूसरे विश्व युद्ध के खत्म होने के 4 सालों बाद यानी साल 1949 में जिन चार बातों पर सहमति बनी, उनमें यह तय किया गया कि वॉर टाइम में नागरिकों, घायलों और कैदियों के साथ मानवीय व्यवहार किया जाना चाहिए. कोई भी पक्ष एक दूसरे के साथ अपमानजनक व्यवहार नहीं कर सकते हैं.
إظهار الكل...
News & Info India

WhatsApp Channel Invite

*देश विदेश से बड़ी खबरें विस्तार से News & Info India पर* ✍️ : *गाजा में मानवीय मदद जाने देने के लिए मिस्र तैयार, बाइडन बोले- शुक्रवार को सामग्री पहुंचने की उम्मीद* इस्राइल की यात्रा पूरी करने के बाद अमेरिका लौटते समय एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से बात करते हुए बाइन ने कहा कि गाजा तक मानवीय सहायता पहुंच शायद शुक्रवार से शुरू हो जाएगी, क्योंकि मिस्र को प्रवेश देने के लिए सड़क को जोड़ने की आवश्यकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का कहा है कि गाजा में मानवीय सहायता ले जाने वाले लगभग 20 ट्रकों को अनुमति देने के लिए राफा क्रॉसिंग को खोलने के लिए मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ एक समझौता हुआ है। बाइडन ने इस्राइल दौरे के बाद यह घोषणा की। इस्राइली सरकार ने मानवीय सहायता को मिस्र की सीमा से बमबारी वाले क्षेत्र में प्रवेश करने से नहीं रोकने का आश्वासन दिया है। इस्राइल की यात्रा पूरी कर अमेरिका लौटते समय एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से बात करते हुए बाइन ने कहा कि गाजा तक सहायता पहुंच शायद शुक्रवार से शुरू हो जाएगी, क्योंकि मिस्र को प्रवेश देने के लिए सड़क को जोड़ने की आवश्यकता है। व्हाइट हाउस के अनुसार, इस्राइल की यात्रा के बाद बाइडन और अल-सिसी ने बातचीत की। इस बीच, मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने फोन कॉल बात की और इस दौरान बमबारी वाले क्षेत्र में मानवीय सहायता के प्रवेश में तेजी लाने के तरीकों पर चर्चा की। वेस्ट बैंक में पांच फलस्तीनियों की हत्या  फलस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने बताया कि इस्राइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इस्राइली सेना ने पांच फलस्तीनी नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी। ✍️ : *नितिन गडकरी आज फहराएंगे देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, पाकिस्तान तक दिखाई देगा, 418 फुट होगी ऊंचाई* केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार यानी आज पंजाब के अमृतसर में देश का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराएंगे। यह तिरंगा अटारी सीमा पर स्थापित किया गया है। इसकी ऊंचाई 418 फुट है केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 19 अक्तूबर यानी आज अमृतसर में देश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। यह तिरंगा आईसीपी अटारी पर स्थापित किया गया है। तिरंगे की ऊंचाई 418 फुट है। यह तिरंगा पाकिस्तान तक साफ दिखाई देगा।  इससे पहले वह श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकेंगे। अमृतसर के डीसी घनशाम थोरी ने बताया कि नितिन गडकरी गुरुवार सुबह अमृतसर पहुंचेंगे और श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के बाद दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के कार्यों की समीक्षा करेंगे और इसके बाद वह गांव हर्षा छीना के पास चल रहे नेशनल हाईवे के कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री हेलीकॉप्टर से अमृतसर और तरनतारन में राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों की समीक्षा के बाद अटारी सीमा पर राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान नितिन गडकरी रिट्रीट सेरेमनी भी देखेंगे और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) संग्रहालय का भी दौरा करेंगे। प्रशासन ने इस संबंध में विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है। ✍️ : *एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी में लिफ्टिंग पर हंगामा:शेलर मालिकों ने प्रशासन पर लगाया जबरन ट्रकों में लोडिंग कराने का आरोप* एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना में  समय माहौल तनावपूर्ण है। जब हड़ताल के बीच एसडीएम ने ट्रकों में सामान लोड कराना शुरू कर दिया, लेकिन एक बार फिर से लिफ्टिग पर बवाल शुरू कर दिया। शेलर मालिकों की हड़ताल के बाद पंजाब भर की अनाज मंडियों में उठान न होने से हंगामा मचा हुआ है। इस बीच, एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना में समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब हड़ताल के बीच एसडीएम ने ट्रकों में सामान लोड कराना शुरू कर दिया। जिसके विरोध में शैलर मालिकों ने ऐलान किया कि वे शैलर में एक भी अनाज नहीं उतारेंगे। ✍️ : *दिवाली से पहले केंद्र की तर्ज पर दे महंगाई भत्ता : संधू* अमृतसर| पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज यूनियन के राज्य के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनजिंदर सिंह संधू ने कहा कि सूबा सरकार दिवाली त्योहार से पहले केंद्र की ​तर्ज पर 12% महंगाई की लंबित किश्तें जारी करे। पुरानी पेंशन योजना को तत्काल लागू करे। चुनाव से पहले आप सरकार ने वादा किया था कि सभी कच्चे कर्मियों को पक्का किया जाएगा, पुरानी पेंशन लागू की जाएगी। कर्मियों की मांगों को लेकर पहली कैबिनेट बैठक में प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। यदि कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं हुई तो संघर्ष को मजबूर होंगे ✍️ : *गाजा की सहायता के लिए 100 मिलियन डॉलर देगा अमेरिका'- बोले जो बाइडेन, हमास हमले की तुलना 9/11 से की*
إظهار الكل...
✍️ : गुरुग्राम / खरीदारों ने हरेरा का घेराव किया:माहिरा बिल्डर्स के खिलाफ की नारेबाजी; 5 हजार अलॉटियों को नहीं मिला आशियाना ✍️ : चण्डीगढ़ / हरियाणा के करनाल में सबसे ठंडी रात:19 शहरों में 18 डिग्री से नीचे न्यूनतम तापमान, अगले 3 दिन मौसम शुष्क ✍️ : नारनौल / बैंक मैनेजर-2 कर्मियों पर धोखाधड़ी का केस:उपभोक्ताओं के खातों से निकाले लाखों रुपए; जांच कमेटी की रिपोर्ट पर तीसरी FIR https://whatsapp.com/channel/0029VaAgvBZICVfkhLRlVp2I ✍️ : अंबाला / DC ऑफिस में किसानों का प्रदर्शन:मुआवजा-गन्ने की बकाया पेमेंट जारी करने की मांग; बोले- नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे ✍️ : चंडीगढ़ / इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी विवाद:प्रशासक से मिलने के बाद मेयर ने बदले सुर, कहा- कमेटियों संग चार्जिंग स्टेशन की जगह करेंगे तय ✍️ : गुरुग्राम / फ्लेवर्ड हुक्का पर प्रतिबंध:DC ने जारी किए आदेश; बार, क्लब-पब और रेस्टोरेंट में परोसा गया तो होगी कार्रवाई ✍️ : रेवाड़ी / कॉस्मेटिक के गोदाम में लगी आग:मोटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से भड़की, लाखों रुपए का सामान जला ✍️ : झज्जर / आशा वर्कर्स का प्रदर्शन:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के आवास के बाहर डाला पड़ाव; 30 को संसद घेराव की चेतावनी ✍️ : अंबाला / स्कूल से भागा 5वीं क्लास का बच्चा:नारायणगढ़ के बाल आश्रम में रहता था; पिछले साल रेलवे पुलिस ने किया था रेस्क्यू ✍️ : रोहतक / सोनीपत में मेडिकल स्टोर सील:नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रोहतक टीम की कार्रवाई; दुकान से मिली संदिग्ध दवाइयां ✍️ : हांसी / दंपती पर लाठी-डंडों से हमला:पत्नी के हाथ-सिर में लगी गंभीर चोट; ट्यूबवेल विवाद में 3 महिला सहित 4 ने की वारदात ✍️ : करनाल / युवक की अमेरिका में मौत:डिवाइडर से टकराकर पलटी गाड़ी; पिता ने 40 लाख कर्ज लेकर भेजा; स्टोर पर काम करता था ✍️ : पलवल / अवैध शराब ठेके का भंडाफोड़:CM फ्लाइंग टीम ने रेड कर पकड़ा; सेल्समैन और मालिक को गिरफ्तार किया ✍️ : करनाल / बुजुर्ग ने खुद को मारी गोली:इलाज के दौरान मौत, लीवर की बीमारी से था परेशान, घरौंडा में भी रह चुका पार्षद ✍️ : नारनौल / सांडों की लड़ाई से हड़कंप, सैलून के शीशे टूटे; बाल- बाल बची व्यक्तियों की जान, 40 हजार का नुकसान ✍️ : पानीपत / गार्ड का अपहरण:बस से उतार कर बाइक पर बैठा ले गए बदमाश; अधमरा कर फेंका, जान से मारने की धमकी ✍️ : पानीपत / हरियाणा पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा:झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़, बोलीं- आई लव यू पानीपत, सिर्फ 10 मिनट ही रूकीं ✍️ : हिसार / आकाशवाणी केंद्र के क्वार्टरों में चोरी:देर रात ताले तोड़े, टूटियों के साथ सीवरेज के ढक्कन तक ले गए चोर ✍️ : फरीदाबाद / महिला की निर्मम हत्या, चाकू से ताबड़तोड़ किए 30 वार; आरोपी फरार ✍️ : चण्डीगढ़ / प्रदेश में उपभोक्ताओं पर 7400 करोड़ का बिजली बिल बकाया, 31 अक्टूबर तक बिल नहीं भरा तो कटेगा कनेक्शन ✍️ : यमुनानगर / चूल्हे से निकले धुएं को पकड़ रहा सैटेलाइट, पराली जलाने के नाम पर किसान हो रहे बदनाम ✍️ : फरीदाबाद / दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर डंपर की टक्कर से दो लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल ✍️ : चंडीगढ़ / आप के 3 बड़े चेहरे भ्रष्टाचार में गए सलाखों के पीछे, वह ईमानदारी का ढोल कैसे पीट सकते हैं: कंवरपाल ✍️ : चण्डीगढ़ / बिजली मंत्री के हरियाणा में 24 घंटे बिजली देने का बयान  झूठ का पुलिंदा, अशोक तंवर ने सरकार को घेरा ✍️ : दादरी / सांसद धर्मबीर सिंह ने अग्निवीर व पैरा मिलिट्री जवानों के किसी भी हादसे में निधन होने पर शहीद का दर्जा देने की मांग उठाई https://whatsapp.com/channel/0029VaAgvBZICVfkhLRlVp2I
إظهار الكل...
News & Info India

WhatsApp Channel Invite

*हरियाणा की खबरों पर News & Info India की नज़र* ✍️ : चण्डीगढ़ / झटका: चंडीगढ़-यमुनानगर रेलमार्ग का प्रस्ताव रद्द, तीन बैठकों के बाद भी नहीं बनी बात, टूटा लोगों का ख्वाब ✍️ : कुरुक्षेत्र / खेतों में रखे पराली के स्टॉक में लगी आग, फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्त से काबू ✍️ : करनाल / भट्टा मालिक के साथ मारपीट कर लाखों रुपये छीने, लूट की वारदात के बाद बदमाशों ने किए हवाई फायर ✍️ : हिसार / नगर निगम में दूसरे दिन हाउस की बैठक: पार्षदों ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग पर लगाए लापरवाही के आरोप ✍️ : सोनीपत / यात्रियों को परेशानी: पानीपत से गाजियाबाद जाने वाली सवारी गाड़ी में आई तकनीकी खराबी, PNG को राजलू गढ़ी रोका ✍️ : सोनीपत / आशा कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च, दोपहर में पड़ाव किया समाप्त ✍️ : सोनीपत / हरियाणा में गन्ना उत्पादक किसानों ने दिया धरना, एमएसपी बढ़ाने व डीएपी खाद उपलब्ध कराने की मांग ✍️ : हांसी / चेयरमैन सहित 20 पार्षदों ने नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी पर लगाए आरोप, विजिलेंस को दी शिकायत ✍️ : कुरुक्षेत्र / किसानों की गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग: गुरनाम चढूनी के नेतृत्व में कुरुक्षेत्र जिला सचिवालय पर दिया धरना ✍️ : भिवानी / झोलाछाप डॉक्टर के छापेमारी: जांच में मिला रोडवेज के कंडक्टर, टीम ने प्रतिबंधित गोलियां बरामद की ✍️ : भिवानी / त्योहारी सीजन में सीएम फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई: भिवानी में टीम ने दुकान से बरामद किए 150 किलोग्राम अवैध पटाखे ✍️ : दादरी / डायल 112 कर्मियों के गाली-गलौज: नशे धुत पिता-पुत्र ने मदद के लिए की थी झूठी कॉल, टीम को दी धमकी ✍️ : बहादुरगढ़ / दर्दनाक सड़क हादसा: देवीलाल पार्क के पास तीन बाइक टकराई, दो युवकों की मौत और तीन घायल ✍️ : फतेहाबाद / एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम की कार्रवाई: पुलिस ने मिनी बाईपास से तीन युवकों को 3 किलो गांजा के साथ पकड़ा ✍️ : चण्डीगढ़ / हरियाणा CM की आशा वर्करों से मीटिंग:कई मांगों पर बनी सहमति, हड़ताल खत्म करने के संकेत, बोलीं- कल बैठक में फैसला करेंगे ✍️ : गुरुग्राम / पुलिस ने पकड़ा फर्जी सब इंस्पेक्टर:कानून का डर दिखाकर वाहन चालकों से करता था उगाही; जींद का रहने वाला ✍️ : सिरसा / फ्लिपकार्ट कार्यालय पर ग्राहकों का हंगामा:आईफोन का डिलीवरी ऑर्डर कैंसिल करने से भड़की युवती; कई और शिकायत लेकर पहुंचे ✍️ : रेवाड़ी / 2 कारों की टक्कर:एक गाड़ी सड़क किनारे गड्‌डे में पलटी, 8 लोगों को आई मामूली चोट ✍️ : चण्डीगढ़ / हरियाणा में 21 अक्टूबर को सभी स्कूल बंद रहेंगे:पहले 17 जिलों के लिए जारी हुए थे ऑर्डर; HSSC ग्रुप-D एग्जाम को लेकर फैसला ✍️ : चण्डीगढ़ / हरियाणा में ग्रुप-D एग्जाम को लेकर हाईलेवल मीटिंग:CM के अधिकारियों को नकल रोकने के निर्देश; स्टाफ को भी मोबाइल ले जाने पर रोक ✍️ : जींद / ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर लगाया जाम:विवाहिता सुसाइड केस में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग; राहगीर रहे परेशान ✍️ : फरीदाबाद / डंपर ने श्रद्धालुओं को कुचला:2 की मौत, बच्ची समेत 2 घायल; नवरात्रि पर पैदल दिल्ली के कालकाजी मंदिर जा रहे थे ✍️ : सिरसा / कोटला ब्रांच में आया 100 फीट कटाव:सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद; वेलफेयर फोर्स विंग की मदद से किसानों ने भरी दरार ✍️ : हिसार / सिरसा की युवती लापता:दिल्ली पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रही थी, बिना बताए एकेडमी से निकली ✍️ : चण्डीगढ़ / हरियाणा में IAS बराड़ दंपती की बदली जिम्मेदारी:आशिमा को मेडिकल एजुकेशन के डायरेक्टर जनरल की जिम्मेदारी; मनदीप देखेंगे खनन विभाग ✍️ : करनाल / वोटरों को लुभाने में जुटी कांग्रेस:पूर्व विधायक सुमिता के बाद आज MLA गोगी ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को समर्थन देने पहुंचे ✍️ : चण्डीगढ़ / हरियाणा में डेंगू के D2 टाइप वायरस की एंट्री:7 जिलों में हालात खराब; संक्रमितों की संख्या 5 हजार पार, खतरे के 15 दिन बाकी https://whatsapp.com/channel/0029VaAgvBZICVfkhLRlVp2I ✍️ : दिल्ली / पहलवानों के यौन शोषण केस की सुनवाई 21 को:बृजभूषण के वकील ने कहा- चार्ज फ्रेम करते समय तथ्ये देखें; कोर्ट बोलीं- अभी तक आधा ट्रायल हो जाता ✍️ : हिसार / BKU की मीटिंग में आंदोलन पर चर्चा:29 को जींद में होगी प्रदेश स्तरीय बैठक; चंडीगढ़ में विधानसभा का करेंगे घेराव ✍️ : पलवल / करनाल भेजा 6 लाख का धान गायब:9 दिन बाद भी राइस मिल नहीं पहुंचा ट्रक; ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर-कंडक्टर पर केस दर्ज ✍️ : महेंद्रगढ़ / 3 दुकानों पर CM फ्लाइंग की रेड:खोया, रसगुल्ला और कुट्‌टू आटे के सैंपल लिए; जांच को लैब भेजे ✍️ : फतेहाबाद / मिठाई की दुकान पर रेड:खराब मिले रसगुल्लों को कराया नष्ट; स्वीट्स के सेंपल जांच को लैब भेजे
إظهار الكل...
News & Info India

WhatsApp Channel Invite

1997 – अमेरिका ने माइक्रोसॉफ्ट पर कंप्यूटरों में आईई ब्राउजर लगाने पर संधि के उल्लंघन का आरोप लगाया। 1998 - मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल गयूम पांचवी बार पुन: राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित। 2003 - बेटिकन सिटी में जीवन पर्यन्त दबे-कुचले वर्ग के लिए संघर्ष करने वाली ग़रीबों की मसीहा मदर टेरेसा को रोमन कैथोलिक चर्च की सर्वोच्च सत्ता पोप जॉन पाल द्वितीय का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। 2003 - बोलीविया के राष्ट्रपति सांचेज का इस्तीफ़ा स्वीकार एवं कार्लोस मेसा नये राष्ट्रपति ने मंत्रिमंडल की घोषणा की। 2003 - सोयुज अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ा। 2004 - बांग्लादेश में 3 पूर्व सेनाधिकारियों को मौत की सज़ा मिली। 2004 - ब्रिटेन का प्रतिष्ठित साहित्य सम्मान एलन होलिंघर्स्ट को मिला। 2007 - अली लारीजानी के त्यागपत्र के बाद ईरान के विदेश उपमंत्री सईद जलाली नये प्रमुख परमाणु वार्ताकार बने। 2007 - अमेरिका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने म्यांमार के सैन्य शासकों के ख़िलाफ़ नये प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की। 2008- आरबीआई ने रेपो दर में एक प्रशिशत की कटौती की। 2011 - लीबिया पर 40 साल तक राज करने वाले तानाशाह मोहम्‍मद गद्दाफी को गृहयुद्ध में मारा गया। 2015 – भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 37 वर्ष की आयु में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संन्यास लिया। 2019 - महाराष्ट्र और हरियाणा में 21तारीख को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार समाप्त हुआ । 2020 - भारत और वियतनाम बिजनेस मंच की बैठक वर्चुअल रूप से आयोजित की गई। 2020 - नासा का अंतरिक्ष यान पहली बार क्षुद्रग्रह बेन्नु पर लैंड हुआ। 2020 - भारत ने SCO देशों के महा अभिवक्ताओं की 18 वीं बैठक में हिस्सा लिया। 2021 - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्‍तर प्रदेश में कुशीनगर अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। 2021 - सीरिया में सेना की एक बस विस्फोट में 13 लोगों की मौत हुई व कई अन्य घायल भी हुए। 2021 - जापान में माउंट एसो पर्यटन स्थल पर अचानक ज्वालामुखी फटा। 2022 - ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने सात सप्‍ताह से कम समय में अपने पद से इस्‍तीफा दिया। 2022 - सूडान में भूमि विवाद को लेकर दो दिन तक चले खूनी संघर्ष में बच्चों व महिलाओं समेत 170 की मौत हुई। *20 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति👉* 1719 – जर्मनी के गणितज्ञ व दार्शनिक गाटफ़्रीड आख़ेनवाल का जन्म हुआ। 1784 - वैकौण्ट पामर्स्टन यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री। 1855 - गोवर्धनराम माधवराम त्रिपाठी - आधुनिक गुजराती साहित्य के कथाकार, कवि, चिंतक, विवेचक, चरित्र लेखक तथा इतिहासकार। 1920 - सिद्धार्थ शंकर राय - पश्चिम बंगाल के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे। 1923 - वी. एस अच्युतानान्तन - केरल के पूर्व मुख्यमंत्री । 1930 - लीला सेठ - भारत में उच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश थीं। 1945 - किरण कुमार - हिन्दी फ़िल्मों के एक प्रसिद्ध अभिनेता। 1947 - मैनुअल फ्रेडरिक एक भारतीय फील्ड हॉकी खिलाड़ी। 1957 - कुमार सानु हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध गायक। 1969 - सुदर्शन भगत - भारतीय राजनीतिज्ञ। 1978 – भारत के आक्रामक बल्लेबाज विरेन्दर सहवाग का जन्म हुआ था। 1988 - कृष्णप्पा गौतम - भारतीय प्रथम श्रेणी के क्रिकेट खिलाड़ी हैं। *20 अक्टूबर को हुए निधन👉* 1910 – रुस के विख्यात लेखक लियोन टोल्सटॉय का निधन हुआ। 1961 – भौतिक मानवविज्ञानी और भारतीय मानवविज्ञान सर्वेक्षण के पहले निदेशक रहे बिरजा संकर गुहा का घाटशिला बिहार में निधन हुआ। 1964 - एच. सी. दासप्पा - भारत के क्रांतिकारियों में से एक। 1982 - निरंजन नाथ वांचू - वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा केरल और मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल। 2010 - पार्थसारथी शर्मा - भारत के एक पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी थे । 2015 - प्रसिद्ध सागर वैज्ञानिक डॉ. सैयद जहूर कासिम ‘प्रथम गंगोत्री अभियान’ के नाम से प्रसिद्ध अन्टार्कटिक अभियान दल के नेता थे। 2019 - दिग्गज पहलवान दादू चौगुले दत्तात्रेय का 73 साल की उम्र में निधन। *20 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉* 🔅 श्री सिद्धार्थ शंकर राय जयन्ती। 🔅 श्री वी. एस अच्युतानान्तन जन्म दिवस। 🔅 क्रिकेटर श्री विरेन्द्र सहवाग जन्म दिवस। 🔅 राष्ट्रीय एकता दिवस (चीन का भारत पर हमला के सन्दर्भ में)। 🔅 विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस (World Osteoporosis Day- WOD)। 🔅 अंतर्राष्ट्रीय शेफ दिवस (International Chefs Day)। 🔅 विश्व सांख्यिकी दिवस (World Statistics Day)। 🔅 International Sloth Day. *कृपया ध्यान दें जी👉* *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।* 🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻
إظهار الكل...
https://whatsapp.com/channel/0029VaAgvBZICVfkhLRlVp2I *ग्लोबल इंडियन मैरीटाइम समिट में समुद्री क्षेत्र के लिए 70 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए* ग्लोबल इंडियन मैरीटाइम समिट 2023 में आज ₹2.37 लाख करोड़ के रिकॉर्ड निवेश और रिकॉर्ड संख्या में 70 एमओयू पर हस्ताक्षर के साथ देश के सतत विकास में एक नए युग की शुरुआत हुई है। यह बात केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल दुनिया के सबसे बड़े समुद्री शिखर सम्मेलनों में से एक, ग्लोबल इंडियन मैरीटाइम समिट (जीएमआईएस) 2023 में कल (बुधवार), 18 अक्टूबर को दूसरे दिन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर समारोह के बाद कही। सर्बानंद सोनोवाल ने इटली, तंजानिया और श्रीलंका के मंत्रियों के साथ मंत्री स्तरीय द्विपक्षीय बैठकें भी कीं। इन द्विपक्षीय बैठकों में समुद्री संबंधों को और मजबूत और प्रगाढ़ करने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा हुई । समुद्री क्षेत्र के विभिन्न उद्योगों में लगभग 70 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर ग्लोबल इंडियन मैरीटाइम समिट (जीएमआईएस) 2023 में कल 2.37 लाख करोड़ रुपये का भारी निवेश हुआ है। दिन के दौरान बंदरगाह विकास और आधुनिकीकरण, हरित हाइड्रोजन और अमोनिया, बंदरगाह आधारित विकास, उद्योग और वाणिज्य, जहाज निर्माण, ज्ञान साझाकरण और बंदरगाह कनेक्टिविटी जैसे समुद्री क्षेत्र के विभिन्न उद्योगों में लगभग 70 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। निरंतर विकास पर केंद्रित समझौता ज्ञापनों पर केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्रीपद नायक और शांतनु ठाकुर की उपस्थिति में हस्ताक्षर हुए। भारत हरित टिकाऊ परिवहन की ओर आगे बढ़ रहा है इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि ग्लोबल इंडियन मैरीटाइम समिट (जीएमआईएस) 2023 के साथ भारत आत्मविश्वास से हरित टिकाऊ परिवहन की ओर आगे बढ़ रहा है। ग्लोबल इंडियन मैरीटाइम समिट, 2023 में आज ₹2.37 लाख करोड़ के रिकॉर्ड निवेश और रिकॉर्ड संख्या में 70 एमओयू पर हस्ताक्षर के साथ देश के सतत विकास में एक नए युग की शुरुआत हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि समुद्री क्षेत्र एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है क्योंकि इसने भारत के लिए हरित टिकाऊ परिवहन की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया है। सोनोवाल ने कहा कि पीएम मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में, भारत ने पिछले 9 वर्षों में ऐतिहासिक विकास का अनुभव किया है। समुद्री क्षेत्र कोई अपवाद नहीं है क्योंकि हम भावी विकास के विभिन्न आयामों पर प्रमुखता से जोर दे रहे हैं। मजबूत समुद्री संबंध बनाने के लिए चिन्हित उद्योगों पर समुद्री सहयोग बढ़ाने पर सहमति सर्बानंद सोनोवाल ने इटली, तंजानिया और श्रीलंका के मंत्रियों के साथ मंत्री स्तरीय द्विपक्षीय बैठकें भी कीं। पहली बैठक इटली के उप मंत्री, बुनियादी ढांचे और परिवहन (बंदरगाह मंत्री) एडोआर्डो रिक्सी के साथ थी। इस बैठक में पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के सचिव टी. के. रामचंद्रन भी उपस्थित थे। दोनों मंत्री दोनों देशों के बीच मजबूत समुद्री संबंध बनाने के लिए चिन्हित उद्योगों पर समुद्री सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए। दूसरी बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ज़ांज़ीबार, तंजानिया के ब्लू इकोनॉमी और मत्स्य पालन मंत्री सुलेमान मसूद मैडम से मुलाकात की। तीसरी बैठक में, श्रीलंका के बंदरगाह, जहाजरानी एवं विमानन मंत्री सिरीपाला डी सिल्वा ने केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल से मुलाकात की। दोनों मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच समुद्री संबंधों को और मजबूत और प्रगाढ़ करने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की। भारत और बांग्लादेश बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए राष्ट्रीय जलमार्ग 2 (ब्रह्मपुत्र) के माध्यम से समुद्री व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने के लिए भारत बांग्लादेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आईबीसीसीआई) और ए टू जेड एग्जिट के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। समझौता ज्ञापन भारत और बांग्लादेश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में विभिन्न बिंदुओं पर माल ढुलाई की संभावना तलाशने के लिए एक रूपरेखा तैयार करता है। यह पहल भारत में बंदरगाहों का उपयोग करके भारत, बांग्लादेश और किसी अन्य देश से या भूटान से माल आयात करने के लिए आवश्यक व्यापार की मात्रा को सुविधाजनक बनाने में मदद करेगी। समिट में पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपद येसो नायक ने सत्र के दौरान क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न उपायों और पहलों के बारे में जानकारी दी। https://whatsapp.com/channel/0029VaAgvBZICVfkhLRlVp2I
إظهار الكل...
News & Info India

WhatsApp Channel Invite

*इतिहास की 20 अक्टूबर 2022 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..* *📝आज दिनांक 👉* *📜 20 अक्टूबर 2023* *शुक्रवार* *🏚नई दिल्ली अनुसार🏚* *🇮🇳शक सम्वत-* 1945 *🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2080 *🇮🇳मास-* आश्विन *🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष *🗒तिथि-* षष्ठी - 23:26 तक *🗒पश्चात्-* सप्तमी *🌠नक्षत्र-* मूल - 20:41 तक *🌠पश्चात्-* पूर्वाषाढ़ा *💫करण-* कौलव - 12:03 तक *💫पश्चात्-* तैतिल *✨योग-* अतिगण्ड - 27:01 तक *✨पश्चात्-* सुकर्मा *🌅सूर्योदय-* 06:24 *🌄सूर्यास्त-* 17:47 *🌙चन्द्रोदय-* 11:46 *🌛चन्द्रराशि-* धनु - दिनरात *🌞सूर्यायण -* दक्षिणायन *🌞गोल-* दक्षिणगोल *💡अभिजित-* 11:43 से 12:28 *🤖राहुकाल-* 10:40 से 12:05 *🎑ऋतु-* शरद् *⏳दिशाशूल-* पश्चिम *✍विशेष👉* *_🔅आज शुक्रवार को 👉 आश्विन सुदी षष्ठी 23:26 तक पश्चात् सप्तमी शुरु , षष्ठम नवरात्र माँ कात्यायनी व्रत / पूजा , रंग लाल , तप षष्ठी (उड़ीसा ) , माँ सरस्वती आह्वान मूलभे , मूल संज्ञक नक्षत्र 20:41 तक , सर्वदोषनाशक रवियोग 20:41 तक , , श्री सिद्धार्थ शंकर राय जयन्ती , श्री वी. एस अच्युतानान्तन जन्म दिवस , क्रिकेटर श्री विरेन्द्र सहवाग जन्म दिवस , राष्ट्रीय एकता दिवस (चीन का भारत पर हमला के सन्दर्भ में) , विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस (World Osteoporosis Day- WOD) , अंतर्राष्ट्रीय शेफ दिवस (International Chefs Day) , विश्व सांख्यिकी दिवस (World Statistics Day) व International Sloth Day.।_* *_🔅कल शनिवार को 👉 आश्विन सुदी सप्तमी 21:55 तक पश्चात् अष्टमी शुरू , सप्तम नवरात्र माँ कालरात्रि व्रत / पूजा , रंग नीला , माँ भद्रकाली अवतार , मूल नक्षत्र में माँ सरस्वती का आह्वान / पूजन ,भानू सप्तमी , महासप्तमी , महालक्ष्मी , महानिशा पूजा ,अन्नपूर्णा परिक्रमा प्रारम्भ , दुर्गा पूजा प्रारम्भ (असम ) , विघ्नकारक भद्रा 21:54 से।_* *🎯आज की भक्ति👉* 🌹 🙏 *कात्यायन्यै नमो देव्यै* 🙏 *चन्द्रहासोज्ज्वलकरा* *शार्दूलवरवाहना ।* *कात्यायनी शुभं दद्या-* *द्देवी दानवघातिनी॥* *भावार्थ👉* _चमचमाते चंद्रहास खड्ग को हाथ में धारण किए हुए श्रेष्ठ सिंह पर आरूढ़ होकर दानवों का वध करने वाली देवी कात्यायनी हमें समस्त शुभ वर दें।_ 🌹 *20 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉* 1568 – मुगल सम्राट अकबर ने चित्तौड़गढ़ पर हमला किया। 1740 - मारिया थेरेसा आस्ट्रिया, हंगरी और बोहमिया की शासक बनी। 1774 - कोलकाता (तत्कालीन कलकत्ता) को भारत की राजधानी बनाया गया। 1786 - हार्वर्ड विश्वविद्यालय अमेरिका में पहली खगोलीय अभियान का आयोजन किया गया। 1822 - लंदन संडे टाइम्स का पहला अंक प्रकाशित। इस पंचांग को सीधे हमसे प्राप्त करने एवं विविध तथा शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें। 1827 – भूमध्यसागर के उत्तरी भाग में स्थित नवारीनो खाड़ी में इसी नाम का एक युद्ध हुआ। 1832 – एडवर्ड टर्नर ने पहली बार रसायनों के लिए चिन्ह का इस्तेमाल किया। *ये पंचांग डायरेक्ट प्राप्त करें👇* https://whatsapp.com/channel/0029VaAgvBZICVfkhLRlVp2I *Telegram* http://t.me//sikshahsamajharyana 1864 – अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने 'थैंक्स गिविंग डे' को राष्ट्रीय छुट्टी घोषित किया। 1880 – एम्सटर्डम मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना हुई। 1891 – न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर गार्डन में पहली अंतरराष्ट्रीय छह दिवसीय बाइक रेस शुरू हुई। 1904 - चिली और बोलविया ने शांति और मित्रता की संधि पर हस्ताक्षकर किया। 1905- रूस में 11 दिन तक चले ऐतिहासिक हड़ताल की शुरुआत हुई। 1940 – नीदरलैंड में राशन में पनीर भी मिलना शुरू हुआ। 1946 - वियतनाम की डेमोक्रेटिक रिपब्लिकन सरकार ने 20 अक्टूबर को वियतनाम महिला दिवस के रूप में घोषित किया। 1947 - अमेरिका और पाकिस्तान ने पहली बार राजनयिक संबंध स्थापित किये। 1962 - चीन ने भारत पर हमला किया और अरुणाचल प्रदेश के रास्ते भारत के अंदर तक प्रवेश की कोशिश की। 1963 - दक्षिण अफ्रिका में नेल्सन मंडेला और आठ अन्य के खिलाफ मामला शुरु 1970- सैयद बर्रे ने साेमालिया को समाजवादी राज्य घोषित किया। 1973 – ऑस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी में ओपेरा हाउस को पहली बार जनता के लिए खोला गया। 1991 - भारत के उत्तरकाशी में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत। 1995 - संयुक्त राष्ट्र महासभा का विशेष स्वर्ण जयंती अधिवेशन आरम्भ। 1995 - श्रीलंका क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर शारजाह कप फाइनल ट्रॉफी अपने नाम किया।
إظهار الكل...
News & Info India

WhatsApp Channel Invite

*शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023 के मुख्य समाचार* 🔸इजरायल-हमास युद्ध के बीच 1200 लोगों की हुई वतन वापसी, विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा अपड़ेट 🔸इजरायल को सैन्य मदद पर US के राज्य निदेशक ने दिया इस्तीफा, कहा- "मैं गलतियों का हिस्सा नहीं बनूंगा" 🔸इजराइल-फिलीस्तीन जंग पर नया खुलासा- इजराइल पर अटैक के लिए उ.कोरिया ने की हमास की मदद, हैरान कर देगी रिपोर्ट ! 🔸War Live Update: इजरायली हमले में हमास के नेशनल सिक्योरिटी चीफ की मौत, ईरान ने दी धमकी- "इजरायल का अंत शुरु" 🔸'नमो भारत' के नाम से जानी जाएगी देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रेन, आज PM मोदी करेंगे उद्घाटन 🔸बदल रहा कश्मीर, लालचौक पर किया गया हनुमान चालीसा का पाठ, Video सोशल मीडिया पर वायरल 🔸महाराष्ट्रः पुणे में ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हुआ प्लेन, ट्रेनी पायलट समेत दो लोग जख्मी 🔸अमेरिकी जासूसी विमान को चीनी लड़ाकू विमानों ने फिर 'घेरा', बौखलाए पेंटागन ने जारी किया वीडियो 🔸ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक पहुंचे इज़रायल, इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति आइज़क हर्ज़ोग से की मीटिंग 🔸जेपी मॉर्गन का दावा, अगले 4 वर्षो में तीसरी बड़ी इकोनॉमी होगी भारत, 7 लाख करोड़ डॉलर की हो जाएगी अर्थव्यवस्था 🔸Brussels Shooting: ब्रसेल्स हमलावरों ने चार यूरोपीय देशों से मांगी थी शरण, सभी ने किया था इनकार 🔸कन्हैयाल हत्याकांड के आरोपी गौस मोहम्मद की तबीयत बिगड़ी, जेल से ले जाया गया अस्पताल 🔸गाजा के अल अहली हास्पिटल में हुए रॉकेट हमले के बाद पीएम मोदी ने फिलिस्तीनी अथॉरिटी से की बात 🔹CWC 23 : विराट ने छक्का लगाकर बनाया शतक, Team India ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!* जय हो 🙏 https://whatsapp.com/channel/0029VaAgvBZICVfkhLRlVp2I
إظهار الكل...
News & Info India

WhatsApp Channel Invite

اختر خطة مختلفة

تسمح خطتك الحالية بتحليلات لما لا يزيد عن 5 قنوات. للحصول على المزيد، يُرجى اختيار خطة مختلفة.