cookie

We use cookies to improve your browsing experience. By clicking «Accept all», you agree to the use of cookies.

avatar

MD Smart News

Official Website ➥ https://MdSmartNews.com

Show more
Advertising posts
31 101Subscribers
-1324 hours
-1627 days
-88230 days

Data loading in progress...

Subscriber growth rate

Data loading in progress...

🎯🎸 Ganeral Science Important One Liner Question In Hindi 🎸🎯 🏆. सामान्य मनुष्य का रक्त दाब होता है - 120/80 🏆. हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने वाला हार्मोन है - थायराॅक्सिन एवं एड्रीनेलिन 🏆. वृक्क की कार्यात्मक ईकाई है - नेफ्रॉन 🏆. रक्त को छानकर शुध्द बनाना कार्य है - किडनी का 🏆. कान में हड्डीयों की संख्या होती है - 6 🏆. कपांल में हड्डीयों की संख्या होती है - 8 🏆. "मास्टर ग्रंथि" कहा जाता है - पीयूष ग्रंथि को 🏆. मनुष्य में बोनापन होता है - STH हार्मोन की कमी से 🏆. थाइराॅक्सिन हार्मोन निकलता है - अलटु ग्रंथि से 🏆. शरीर आयोडीन की कमी से होने वाला रोग है - घेंघा 🏆. बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास अवरुद्ध होता है - थायराॅक्सिन हार्मोन की कमी से 🏆. शरीर में आक्सीजन का परिवहन होता है - हीमोग्लोबिन द्वारा 🏆. रक्त का रंग लाल होता है - हीमोग्लोबिन के कारण 🏆. "हाइड्रोफोबिया" रोग होता है - कुत्ता के काटने से 🏆. काला हीरा किसे कहते है - कार्बोनेडो को 🏆. काला शीशा किसे कहते है - ग्रेफाइट को 🏆. जीवन रक्षक हार्मोन किसे कहते है - एड्रीनेलिन हार्मोन को 🏆. "आत्म हत्या" की थैली किसे कहते है - लाइसोसोम को 🏆. द्रवित पेट्रोलियम गैस होती है - ब्यूटेन तथा प्रोपेन का मिश्रण 🏆. "प्रोटीन की फैक्ट्री" किसे कहते है - राइबोसोम को 👁नेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण एवं उपयोगी प्रश्नोत्तर 👀 💠 कमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है – उत्तल 💠 मानव की आंख वस्तु का प्रतिबिम्ब किस भाग पर बनाती है – रेटिना 💠 आख के किस भाग द्वारा आंख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा निंयत्रित होती है – आइरिस 💠 नेत्रदान में दाता की आंख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है – कॉर्निया 💠 सवस्थ नेत्र के लिये स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी कितनी होती है – 25 सेमी. 💠 यदि कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख सकता है तो उसकी दृष्टि में कौन-सा दोष होगा – निकट दृष्टि 💠 दर दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्में में कौन-सा लेन्स प्रयोग किया जाता है – उत्तल लेन्स 💠 चश्मा प्रयुक्त करने वाले व्यक्तियों को सूक्ष्मदर्शी का प्रयोग किस प्रकार करना चाहिए – उन्हें चश्मा पहने रहना चाहिए 💠 एक मनुष्य 1 मीटर से कम दूरी की वस्तु को स्पष्ट नहीं देख सकता है। वह व्यक्ति किस दोष से पीड़ित है – दूर दृष्टि 💠 घड़ी साज घड़ी के बारीक पुर्जी को देखने के लिये किसका उपयोग करता है – आवर्द्धक लेन्स 💠 दर की वस्तुओं के निरीक्षण के लिये किस प्रकाशिक यंत्र का उपयोग किया जाता है – दूरदर्शी 💠 शीतकाल में कपड़े हमें गर्म रखते हैं ऐसा क्यों होता है? उत्तर. क्योंकि कपड़े शरीर की उष्मा को बाहर जाने से रोकते हैं 💠 ऊचाई किस जगह हूं पर पानी 100 डिग्री C. के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है? उत्तर. क्योंकि वायुमंडलीय दाब कम हो जाता है अतः उबलने का बिंदु नीचे आ जाता है 💠 हाइड्रोजन से भरा रबड़ का गुब्बारा वायु में ऊपर जाकर फट जाता है ऐसा क्यों होता है? उत्तर. वायु दबाव घट जाता है Join 🔜 @MDSmartClasses Visit : www.mdsmartclasses.com 🙏 Share with Friends 🙏
Show all...
हवा महल कहाँ स्थित है ? Join 🔜 @Rajasthan_GK_ZoneAnonymous voting
  • जोधपुर
  • बीकानेर
  • अजमेर
  • जयपुर
0 votes
पृथ्वीराज रासों के अनुसार राजपूतों के चार वंश परमार, चौलुक्य व चाहमान हैं ? Join 🔜 @Rajasthan_GK_ZoneAnonymous voting
  • सूर्यवंशीय
  • अग्निवंशीय
  • रघुवंशीय
  • चन्द्रवंशीय
0 votes
जौ का उत्पादन राज्य में किस समय होता है ? Join 🔜 @Rajasthan_GK_ZoneAnonymous voting
  • खरीफ में
  • रबी में
  • जायद में
  • इनमें से सभी
0 votes
बानस-नदी पर कौन-सा बांध है ? Join 🔜 @Rajasthan_GK_ZoneAnonymous voting
  • रामगढ़ बांध
  • मेजा बांध
  • बीसलपुर बांध
0 votes
अतिमहत्वपूर्ण ✍ भारत के मूल संविधान में 8 अनुसूचियाँ थीं। वर्तमान में इसे बढ़ाकर 12 कर दिया गया है। अनुसूची 1:- भारतीय राज्य एवं संघ राज्य क्षेत्र का वर्णन अनुसूची 2:- वेतन अनुसूची 3:- शपथ ग्रहण अनुसूची 4:- राज्य सभा सीट आवंटन अनुसूची 5:- अनुसूचित जाति, जनजाति क्षेत्र प्रशासन अनुसूची 6:- असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिज़ोरम के जनजातीय क्षेत्र के प्रशासन अनुसूची 8:- 22 भाषाओं का उल्लेख अनुसूची 9:- राज्य द्वारा संपत्ति अधिग्रहण की विधियों का उल्लेख अनुसूची 10:- दल बदल प्रावधान अनुसूची 11:- पंचायती राज प्रावधान अनुसूची 12:- नगरपालिका प्रावधान Join 🔜 @MDSmartClasses Visit : www.mdsmartclasses.com 🙏 Share with Friends 🙏
Show all...
श्री अजयराज संस्थापक थे ? Join 🔜 @Rajasthan_GK_ZoneAnonymous voting
  • अजमेर के
  • अलवर के
  • भरतपुर के
  • चित्तौड़गढ़ के
0 votes
महाराणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को किस युद्ध में परास्त किया था ? Join 🔜 @Rajasthan_GK_ZoneAnonymous voting
  • सिवाना का युद्ध
  • खातोली का युद्ध
  • सारंगपुर का युद्ध
  • खानुआ का युद्ध
0 votes
महाराणा प्रताप की जन्मस्थली है ? Join 🔜 @Rajasthan_GK_ZoneAnonymous voting
  • चित्तौड़
  • कुंभलगढ़
  • उदयपुर
  • हल्दी घाटी
0 votes
🔹 भारत का भूगोल 🔹 ==================== ➨ नोह्कलिआइ झरना मेघालय के चेरापूंजी में है| यह 1115 फीट (340 मीटर) ऊंचा है| इसकी चौड़ाई 75 फीट है| ➨ ग्लेशियर में वाष्पीकरण, पिघलने अथवा अन्य कारणों से बर्फ कम होने को अपक्षरण कहा जाता है। ➨ स्केर्री छोटे से पथरीले द्वीप को कहा जाता है, जहाँ पर मानवीय जीवन यापन की सम्भावना कम होती है। इसे “लो सी स्टैक” भी कहा जाता है। ➨ डेम्पिएर-होजेस रेखा एक काल्पनिक रेखा है, जिसे 1829-30 में खींचा गया था, यह रेखा सुंदरबन डेल्टा की उत्तरी सीमा को दर्शाती है। यह रेखा पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के समानांतर स्थित है। ➨ उत्तर-पूर्वी व्यापारिक पवनों के कारण चेन्नई में शीतकालीन वर्षा होती है। ➨ भारत में प्रतिवर्ष 160 लाख टन नमक का उत्पादन किया जाता है, भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा नमक उत्पादक देश है। गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु भारत के 4 प्रमुख नमक उत्पादक राज्य हैं। ओडिशा में भी गंजम, पूरी और बलासोर में लगभग 30 हज़ार टन नमक का उत्पादन किया जाता है। ➨ अलमट्टी बाँध परियोजना उत्तरी कर्नाटक में कृष्णा नदी पर स्थित है, यह परियोजना 2005 में बन कर तैयार हुई थी। ➨ टुन्ड्रा क्षेत्र उत्तरी ध्रुव के समीप स्थित है, इस स्थान पर जलवायु अत्याधिक शीत होने के कारण यहाँ पर सीमित संख्या में ही वनस्पति उपलब्ध है। ➨ उत्तर भारत में गंगा के विशाल मैदान विश्व के सबसे बड़े अलुवियम निक्षेप हैं, हिमालय से बहने वाली नदियों द्वारा यह पर उपजाऊ मिट्टी का निक्षेप किया जाता है। खादर क्षेत्र की रचना नयी अलुवियम से हुई है, यह निम्न ऊंचाई युक्त क्षेत्र है। ➨ थार मरुस्थल विश्व का 10 सबसे बड़ा मरुस्थल है। यह मरुस्थल भारतीय उपमहाद्वीप में लगभग 2,00,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। Join 🔜 @MDSmartClasses Visit : www.mdsmartclasses.com 🙏 Share with Friends 🙏
Show all...